ETV Bharat / state

कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी तीन बार की पार्षद ने थामा 'आप' का दामन - संजय सिंह

विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक दूसरे दल में जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी क्रम में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ चुकीं तीन बार की पार्षद ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा.

कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी तीन बार की पार्षद ने थामा 'आप' का दामन
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 8:08 AM IST

नई दिल्ली: पार्टी मुख्यालय में राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय की मौजूदगी में पूर्व विधायक दयानंद चंदेला की पत्नी धनवंती चंदेला आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं. धनवंती चंदेला तीन बार निगम पार्षद रह चुकी हैं, वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में वे कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं.

तीन बार की पार्षद ने थामा 'आप' का दामन


दयानंद चंदेला की धर्मपत्नी हैं
धनवंती चंदेला को पार्टी में शामिल कराते हुए गोपाल राय ने कहा कि बीते 5 सालों में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा किए गए जनहित के कामों से प्रभावित होकर धनवंती चंदेला आज पार्टी में शामिल हो रही हैं. वे राजौरी गार्डन से दो बार विधायक रह चुके दयानंद चंदेला की धर्मपत्नी हैं. गोपाल राय ने यह भी बताया कि धनवंती चंदेला पहली बार 1997 से 2002 तक पार्षद रहीं, फिर 2002 और 2007 में लगातार दो बार पार्षद चुनी गईं.


सैकड़ों की संख्या में समर्थक रहे मौजूद
यहां पर धनवंती चंदेला के साथ सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. वहीं अखिल भारतीय मजदूर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद प्रधान ने भी इस मौके पर आम आदमी पार्टी का दामन थामा. उन्होंने कहा कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए गए कामों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

गौरतलब है कि धनवंती चंदेला उसी दयानंद चंदेला की पत्नी हैं, जिन्होंने कांग्रेस की हार पर यह प्रण लिया था कि जब तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं आती है, तब तक वे चप्पल या जूता नहीं पहनेंगे और खाली पैर रहेंगे. अब जबकि धनवंती चंदेला आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं, देखना दिलचस्प होगा कि क्या दयानंद चंदेला भी आम आदमी पार्टी की तरफ आते हैं या फिर कांग्रेस में ही बने रहते हैं.

नई दिल्ली: पार्टी मुख्यालय में राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय की मौजूदगी में पूर्व विधायक दयानंद चंदेला की पत्नी धनवंती चंदेला आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं. धनवंती चंदेला तीन बार निगम पार्षद रह चुकी हैं, वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में वे कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं.

तीन बार की पार्षद ने थामा 'आप' का दामन


दयानंद चंदेला की धर्मपत्नी हैं
धनवंती चंदेला को पार्टी में शामिल कराते हुए गोपाल राय ने कहा कि बीते 5 सालों में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा किए गए जनहित के कामों से प्रभावित होकर धनवंती चंदेला आज पार्टी में शामिल हो रही हैं. वे राजौरी गार्डन से दो बार विधायक रह चुके दयानंद चंदेला की धर्मपत्नी हैं. गोपाल राय ने यह भी बताया कि धनवंती चंदेला पहली बार 1997 से 2002 तक पार्षद रहीं, फिर 2002 और 2007 में लगातार दो बार पार्षद चुनी गईं.


सैकड़ों की संख्या में समर्थक रहे मौजूद
यहां पर धनवंती चंदेला के साथ सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. वहीं अखिल भारतीय मजदूर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद प्रधान ने भी इस मौके पर आम आदमी पार्टी का दामन थामा. उन्होंने कहा कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए गए कामों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

गौरतलब है कि धनवंती चंदेला उसी दयानंद चंदेला की पत्नी हैं, जिन्होंने कांग्रेस की हार पर यह प्रण लिया था कि जब तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं आती है, तब तक वे चप्पल या जूता नहीं पहनेंगे और खाली पैर रहेंगे. अब जबकि धनवंती चंदेला आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं, देखना दिलचस्प होगा कि क्या दयानंद चंदेला भी आम आदमी पार्टी की तरफ आते हैं या फिर कांग्रेस में ही बने रहते हैं.

Intro:विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक दूसरे दल में जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी क्रम में आज पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ चुकीं तीन बार की पार्षद ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा.


Body:नई दिल्ली: पार्टी मुख्यालय में राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय की मौजूदगी में पूर्व विधायक दयानंद चंदेला की पत्नी धनवंती चंदेला आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं. धनवंती चंदेला तीन बार निगम पार्षद रह चुकी हैं, वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में वे कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं.

धनवंती चंदेला को पार्टी में शामिल कराते हुए गोपाल राय ने कहा कि बीते 5 सालों में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा किए गए जनहित के कामों से प्रभावित होकर धनवंती चंदेला आज पार्टी में शामिल हो रही हैं. वे राजौरी गार्डन से दो बार विधायक रह चुके दयानंद चंदेला की धर्मपत्नी हैं. गोपाल राय ने यह भी बताया कि धनवंती चंदेला पहली बार 1997 से 2002 तक पार्षद रहीं, फिर 2002 और 2007 में लगातार दो बार पार्षद चुनी गईं.

यहां पर धनवंती चंदेला के साथ सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. वहीं अखिल भारतीय मजदूर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद प्रधान ने भी इस मौके पर आम आदमी पार्टी का दामन थामा. उन्होंने कहा कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए गए कामों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं.


Conclusion:गौरतलब है कि धनवंती चंदेला उसी दयानंद चंदेला की पत्नी हैं, जिन्होंने कांग्रेस की हार पर यह प्रण लिया था कि जब तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं आती है, तब तक वे चप्पल या जूता नहीं पहनेंगे और खाली पैर रहेंगे. अब जबकि धनवंती चंदेला आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं, देखना दिलचस्प होगा कि क्या दयानंद चंदेला भी आम आदमी पार्टी की तरफ आते हैं या फिर कांग्रेस में ही बने रहते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.