ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा के लिए कपिल मिश्रा जिम्मेदार, पुलिस जल्द करे गिरफ्तार: एन. साईं बालाजी

author img

By

Published : Feb 25, 2020, 5:28 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान हुई भयानक हिंसा को लेकर जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और यंग इंडिया के सदस्य एन साईं बालाजी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भड़काऊ बयान दिया, उसके अगले ही दिन उन इलाकों में प्रदर्शन ने हिंसक रूप लिया.

former JNU alumni president N Sai Balaji statement on kapil mishra
जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एन साईं बालाजी ने ईटीवी भारत से बातचीत की

नई दिल्ली: देशभर में सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट(सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और यंग इंडिया के सदस्य एन साईं बालाजी ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इसके अलावा उन्होंने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की. साथ ही कहा कि 3 मार्च को रामलीला मैदान में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 1984 में हुए दंगे और 2002 में गुजरात के गोधरा में हुए दंगे को नहीं दोहराने देंगे.

जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एन साईं बालाजी ने ईटीवी भारत से बातचीत की

'लोगों के साथ मिलकर पीस कमेटी बनाएंगे'

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और यंग इंडिया के सदस्य एन. साईं बालाजी ने कहा कि जहां पर भी विरोध प्रदर्शन चल रहा है. वहां पर यंग इंडिया के सदस्य लोगों के साथ मिलकर पीस कमेटी बनाएंगे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करेंगे.

'कपिल मिश्रा के भड़काऊ बयान के बाद हिंसक प्रदर्शन'

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा के जरिए भड़काऊ बयान दिया गया है उसके अगले ही दिन उन इलाकों में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. उन्होंने कहा कि इन जगहों पर पुलिस कोई कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बनी केवल देखती रही है. साथ ही उन्होंने सवाल किया कि जब हिंसा बढ़ गई थी तो पुलिस ने इन इलाकों में कर्फ्यू क्यों नहीं लगा और जिन लोगों ने लोगों को भड़काया और हिंसा में शामिल थे उन्हें गिरफ्तार करने की बजाय पुलिस उनके साथ क्यों नजर आ रही थी.

'कपिल मिश्रा पर पुलिस बरत रही नरमी'

बालाजी ने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने शरजील इमाम को गिरफ्तार करने में मुस्तैदी दिखाई और जब कपिल मिश्रा ने भड़काऊ भाषण दिया तो उन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस इतनी नरमी क्यों बरत रही है. उन पर कार्रवाई क्यों नहीं किया जा रहा है.

'1984 और 2002 का गोधरा दंगा नहीं होगा'

जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एन साईं बालाजी ने कहा कि दिल्ली में स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नौजवान दिल्ली में 1984 में हुए दंगे और 2002 में गुजरात के गोधरा में हुए दंगे को नहीं होने देंगे. साथ ही कहा कि मौजूदा समय में एक खास समुदाय के लोगों पर हमला किया जा रहा है.

'जल्द से जल्द कपिल मिश्रा को पुलिस करे गिरफ्तार'

उन्होंने कहा कि देश में चल रही नफरत भरी राजनीति को खत्म करना पड़ेगा. एक विशेष समुदाय के लोगों पर जो हमला किया जा रहा है. उस पर रोक लगाने के लिए पुलिस तुरंत कार्रवाई करें. इसके अलावा जल्द से जल्द कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करें. साथ ही उन्होंने न्यायिक जांच की भी मांग की है.

बता दें कि 3 मार्च को रामलीला मैदान में सीएए और एनआरसी के विरोध में यंग इंडिया के बैनर तले विरोध प्रदर्शन होगा.

नई दिल्ली: देशभर में सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट(सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और यंग इंडिया के सदस्य एन साईं बालाजी ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इसके अलावा उन्होंने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की. साथ ही कहा कि 3 मार्च को रामलीला मैदान में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 1984 में हुए दंगे और 2002 में गुजरात के गोधरा में हुए दंगे को नहीं दोहराने देंगे.

जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एन साईं बालाजी ने ईटीवी भारत से बातचीत की

'लोगों के साथ मिलकर पीस कमेटी बनाएंगे'

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और यंग इंडिया के सदस्य एन. साईं बालाजी ने कहा कि जहां पर भी विरोध प्रदर्शन चल रहा है. वहां पर यंग इंडिया के सदस्य लोगों के साथ मिलकर पीस कमेटी बनाएंगे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करेंगे.

'कपिल मिश्रा के भड़काऊ बयान के बाद हिंसक प्रदर्शन'

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा के जरिए भड़काऊ बयान दिया गया है उसके अगले ही दिन उन इलाकों में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. उन्होंने कहा कि इन जगहों पर पुलिस कोई कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बनी केवल देखती रही है. साथ ही उन्होंने सवाल किया कि जब हिंसा बढ़ गई थी तो पुलिस ने इन इलाकों में कर्फ्यू क्यों नहीं लगा और जिन लोगों ने लोगों को भड़काया और हिंसा में शामिल थे उन्हें गिरफ्तार करने की बजाय पुलिस उनके साथ क्यों नजर आ रही थी.

'कपिल मिश्रा पर पुलिस बरत रही नरमी'

बालाजी ने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने शरजील इमाम को गिरफ्तार करने में मुस्तैदी दिखाई और जब कपिल मिश्रा ने भड़काऊ भाषण दिया तो उन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस इतनी नरमी क्यों बरत रही है. उन पर कार्रवाई क्यों नहीं किया जा रहा है.

'1984 और 2002 का गोधरा दंगा नहीं होगा'

जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एन साईं बालाजी ने कहा कि दिल्ली में स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नौजवान दिल्ली में 1984 में हुए दंगे और 2002 में गुजरात के गोधरा में हुए दंगे को नहीं होने देंगे. साथ ही कहा कि मौजूदा समय में एक खास समुदाय के लोगों पर हमला किया जा रहा है.

'जल्द से जल्द कपिल मिश्रा को पुलिस करे गिरफ्तार'

उन्होंने कहा कि देश में चल रही नफरत भरी राजनीति को खत्म करना पड़ेगा. एक विशेष समुदाय के लोगों पर जो हमला किया जा रहा है. उस पर रोक लगाने के लिए पुलिस तुरंत कार्रवाई करें. इसके अलावा जल्द से जल्द कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करें. साथ ही उन्होंने न्यायिक जांच की भी मांग की है.

बता दें कि 3 मार्च को रामलीला मैदान में सीएए और एनआरसी के विरोध में यंग इंडिया के बैनर तले विरोध प्रदर्शन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.