नई दिल्लीः इजराइली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस के अलावा एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. उन्होंने यहां से जांच के लिए कई नमूने उठाए हैं. इनकी जांच रोहिणी स्थित एफएसएल की लैब में की जाएगी और इसकी रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा कि यहां पर किस तरीके का ब्लास्ट किया गया है.
इसे लेकर ईटीवी भारत ने असिस्टेंट डायरेक्टर अनुराग शर्मा से की बातचीत. वहीं दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने मौके से निकलने पर कहा कि उन्होंने क्राइम सीन को देखा है. उन्होंने मामले की जांच स्पेशल सेल को सौंप दी है, जो पूरे ब्लास्ट को लेकर छानबीन करेगी.
फॉरेंसिक लैब के असिस्टेंट डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने यहां पर मौके की छानबीन की है और जांच के दौरान मौके से उठाए गए नमूने स्पेशल सेल के अधिकारियों के साथ मिलकर सीज किए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और उसके बाद ही फॉरेंसिक टीम द्वारा रिपोर्ट दी जाएगी. इससे यह खुलासा होगा कि यहां पर किस प्रकार का ब्लास्ट हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि यहां पर किस तरीके का ब्लास्ट किया गया है. इसके लिए रिपोर्ट का इंतजार करना होगा. बॉल बेयरिंग मौके पर मिले हैं जिनका इस्तेमाल ब्लास्ट के लिए बम में किया गया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट, मौके से मिला पत्र
एक घंटे तक की मौके की जांच
असिस्टेंट डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने लगभग 1 घंटे तक पूरे मौके का मुआयना किया है. यहां से जो सैंपल उठाए गए हैं उनकी जांच लैब में की जाएगी. इससे यह पता चलेगा कि यहां पर कैसे ब्लास्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि यहां पर काफी सामान बिखरा हुआ था जिसे यहां से उन्होंने उठाया है. लेकिन जब तक इसकी जांच लैब में नहीं हो जाती तब तक इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.