नई दिल्ली: भारत जी 20 जैसे बड़े सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. इस सम्मेलन की सफलता के लिए दिल्ली में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है और सभी विभाग, अपना बेस्ट देने में जुट गए हैं. सितंबर माह में विदेशी मेहमान, जी 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राजधानी में होंगे, जो ऐतिहासिक स्मारकों का पर भी जाएंगे. इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) लालकिला, पुराना किला, कुतुबमीनार, हुमायूं का मकबरा और सफदरजंग मकबरे का सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से कर रहा है.
एएसआई से मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी स्मारकों पर विदेशी मेहमान जाएंगे. इसे देखते हुए मथुरा रोड स्थित चिड़ियाघर से सटे और महाभारत काल के रहस्य को समेटे हुए पुराना किला में लाइट एंड साउंड शो को दोबारा शुरू करने के लिए ट्रायल चल रहा है. यहां विदेशी मेहमान प्राचीन काल की प्रमुख घटनाओं को देख और सुन सकेंगे.
दो भाषाओं में होगा लाइट एंड साउंड शो: एएसआई के अधिकारी ने बताया कि यहां दो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी में लाइट एंड साउंड शो का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. फिलहाल पुराना किला में इसका ट्रायल चल रहा है. हम देख रहे हैं कि इसमें किसी तरह की कमी तो नहीं है. इस शो के माध्यम से विदेशी मेहमान पुराना किला से जुड़ी प्रमुख घटनाओं को देख सकेंगे. माना जा रहा है कि इसे अगस्त माह में शुरू किया जाएगा.
इस लाइट एंड साउंड शो में अकबर के शासनकाल के दौरान हुई घटनाओं को दिखाया जाएगा. साथ ही हुमायूं की मौत कैसे हुई और उसके बाद क्या हुआ यह दिखाया जाएगा. इतना ही नहीं शेर शाह सूरी के कमांडर हेमचंद विक्रमादित्य 'हेमू' के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Purana Qila: पांडवों के गढ़ पुराना किला की खुदाई में मिला 2500 साल का इतिहास, जानें- और क्या क्या मिला?
2015 में बंद हुआ था लाइट एंड साउंड शो: पुराना किला में पहली बार लाइट एंड साउंड शो नहीं दिखाया जा रहा है, बल्कि इससे पहले साल 2015 में भी लाइट एंड साउंड शो दिखाया जाता था. लेकिन इसका कॉन्सेप्ट इतना पुराना था कि यहां आने वाले लोगों में इसके प्रति रुचि नहीं जगी. उन दिनों इस शो में मुगलों का इतिहास और गुलामी के बारे में दिखाया जाता था. दर्शक न मिलने से इस लाइट एंड साउंड शो प्रोग्राम को बाद में बंद कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें-G20 Summit: प्रगति मैदान की बदल गई तस्वीर, 26 जुलाई को उद्घाटन