नई दिल्ली: 11 जनवरी को करीब 6 बजे बजे मंगलौर हवाई अड्डे के अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा होल्ड एरिया (SHA) में प्री-एम्बार्केशन सिक्योरिटी चेक (एक्स-बीआईएस स्क्रीनिंग) के दौरान CISF के उप-निरीक्षक सुवर्णा सीएम के हैंड बैगेज में कुछ संदिग्ध चित्र देखे गए. जिसकी पहचान शाहुल हमीद थेरुवथ भारतीय यात्री के रूप में उसकी पहचान हुई है.
ये संधिग्ध यात्री दुबई के लिए मसाला जेट उड़ान से यात्रा करने वाला था.
भौतिक जांच के दौरान उसके बैग से लगभग साढ़े 5 लाख के मूल्य वाले विभिन्न देशों की विदेशी मुद्रा मिली. लेकिन वह विदेशी मुद्रा ले जाने के लिए कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका. जिसके बाद यात्री ने सारे पैसे सीमा शुल्क अधिकारियों को मामले की आगे की जांच के लिए सौंप दिए.