ETV Bharat / state

G-20 Summit: विदेशों की तरह कनॉट प्लेस के होटल और रेस्टोरेंट के बाहर मिलेगा खाना

G-20 समिट को लेकर एनडीएमसी ने दिल्ली के होटल और रेस्टोरेंट के बाहर खाना खिलाने का प्रस्ताव तैयार किया है. इससे लोगों को होटल और रेस्टोरेंट में जगह के लिए मारामारी नहीं करनी होगी. यह योजना फिलहाल कनॉट प्लेस के लिए ही है. सफल होने पर इसे दिल्ली के अन्य इलाकों में लागू किया जाएगा.

होटल और रेस्टोरेंट के बाहर मिलेगा खाना
होटल और रेस्टोरेंट के बाहर मिलेगा खाना
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 7:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में घूमने के लिए आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें होटल और रेस्टोरेंट के अंदर जगह फुल होने के चलते अपनी सीट का इंतजार नहीं करना होगा. होटल और रेस्टोरेंट के बाहर खुले आकाश के नीचे उन्हें लजीज व्यंजन परोसा जाएगा. इसके लिए प्रस्ताव बनाया गया है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिल्ली वाले बहुत जल्द बाहर में ही खाना खा सकेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने जी-20 सम्मेलन को देखते हुए प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव के अनुसार, जिन होटल और रेस्टोरेंट के ग्राउंड फ्लोर पर खुली जगह है, वे वहां टेबल लगाकर मेहमानों को खाना खिला सकेंगे. लेकिन प्रस्ताव में शराब परोसने पर पाबंदी लगाई गई है.

यह भी पढ़ेंः रोहिणी में गुरुद्वारे को लेकर जारी आदेश को लेकर लोगों में गुस्सा, डीएम ने लिया वापस

इन विभाग को भेजा गया प्रस्तावः एनडीएमसी ने अपने प्रस्ताव को पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और दमकल विभाग को भेजा है. एनडीएमसी को अब इनसे प्रस्ताव पर इनकी राय का इंतजार है. ग्रीन सिग्नल मिलते ही जल्द इसे शुरू किया जाएगा. एनडीएमसी के एक अधिकारी के अनुसार, कनॉट प्लेस में यह योजना सफल रही तो आगे दिल्ली के विभिन्न इलाकों में इसे शुरू किया जा सकता है.

सिर्फ तीन दिन बाहर परोसा जाएगा खानाः एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि होटल और रेस्टोरेंट मालिक लोगों को सप्ताह में तीन दिन खुले में खाना खिला सकते हैं. बाहर शुरू होने वाले फूड कोर्ट शुक्रवार, शनिवार व रविवार को ही खोले जा सकेंगे. इन दिनों में रात 9 बजे से रात एक बजे तक खाना मिलेगा. हालांकि, शराब पिलाने पर पाबंदी है. अगर कोई शराब परोसते पाया गया तो नियम अनुसार एक्शन लिया जाएगा.

नई दिल्ली: दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में घूमने के लिए आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें होटल और रेस्टोरेंट के अंदर जगह फुल होने के चलते अपनी सीट का इंतजार नहीं करना होगा. होटल और रेस्टोरेंट के बाहर खुले आकाश के नीचे उन्हें लजीज व्यंजन परोसा जाएगा. इसके लिए प्रस्ताव बनाया गया है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिल्ली वाले बहुत जल्द बाहर में ही खाना खा सकेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने जी-20 सम्मेलन को देखते हुए प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव के अनुसार, जिन होटल और रेस्टोरेंट के ग्राउंड फ्लोर पर खुली जगह है, वे वहां टेबल लगाकर मेहमानों को खाना खिला सकेंगे. लेकिन प्रस्ताव में शराब परोसने पर पाबंदी लगाई गई है.

यह भी पढ़ेंः रोहिणी में गुरुद्वारे को लेकर जारी आदेश को लेकर लोगों में गुस्सा, डीएम ने लिया वापस

इन विभाग को भेजा गया प्रस्तावः एनडीएमसी ने अपने प्रस्ताव को पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और दमकल विभाग को भेजा है. एनडीएमसी को अब इनसे प्रस्ताव पर इनकी राय का इंतजार है. ग्रीन सिग्नल मिलते ही जल्द इसे शुरू किया जाएगा. एनडीएमसी के एक अधिकारी के अनुसार, कनॉट प्लेस में यह योजना सफल रही तो आगे दिल्ली के विभिन्न इलाकों में इसे शुरू किया जा सकता है.

सिर्फ तीन दिन बाहर परोसा जाएगा खानाः एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि होटल और रेस्टोरेंट मालिक लोगों को सप्ताह में तीन दिन खुले में खाना खिला सकते हैं. बाहर शुरू होने वाले फूड कोर्ट शुक्रवार, शनिवार व रविवार को ही खोले जा सकेंगे. इन दिनों में रात 9 बजे से रात एक बजे तक खाना मिलेगा. हालांकि, शराब पिलाने पर पाबंदी है. अगर कोई शराब परोसते पाया गया तो नियम अनुसार एक्शन लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.