नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दो दिन पहले हुई बरसात के बाद भले ही शुक्रवार को मौसम सामान्य रहा. लेकिन इसके उलट शनिवार का मौसम बिल्कुल अलग रहा.
बरसात के बाद कोहरे ने दी दस्तक
दिल्ली के अधिकतर इलाकों में शनिवार को कोहरा देखने को मिला. शनिवार को मौसम ने अचानक से करवट ली और सुबह से ही दिल्ली कोहरे की चादर में लिपट गई.
दिल्ली के अधिकतर इलाके में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी ना के बराबर ही रही. जहां एक ओर इस कोहरे की वजह से लोग अपने वाहनों में लाइट जलाकर सड़क पर जाते दिखे. तो वहीं दूसरी ओर सुबह-सुबह स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाते समय भी काफी दिक्कतों का सामना करना पडा.