नई दिल्ली: प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े 7 बजे सफ़दरजंग इलाक़े पर विजिबिलिटी 400 मीटर दर्ज की गई है. अधिकारियों का मानना है कि 9 बजे तक विजिबिलिटी और बढ़ जाएगी. हल्का कोहरा देखने को मिलेगा, लेकिन इसका बहुत अधिक असर गणतंत्र दिवस समारोह में होने वाली परेड या दर्शकों तक नहीं पहुंचेगा.
यह भी पढ़ें- Twitter पर छाया ट्रैक्टर मार्च, जानिए क्या कहते हैं नेटिजन
इससे पहले सुबह 5:30 बजे सफदरजंग और पालम इलाक़े में विजिबिलिटी 200 मीटर तक सीमित थी. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया 5:30 से 7:30 बजे तक इसमें बहुत इजाफा हुआ है और नौ बजे तक हालात और बेहतर होंगे. सुबह 5:30 बजे यहां सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया है.