ETV Bharat / state

G20 शिखर सम्मेलन के दौरान सड़कों के किनारे रखे गए गमलों की रखवाली के लिए एनडीएमसी ने रखे गार्ड - फव्वारे के नोजल चुराने का मामला

राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सजावट के रखे गए गमले और फव्वारे के नोजल चुराने का मामला सामने आया है. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने लोगों से अपील की है कि वे दिल्ली की सुंदरता को बनाए रखने में सहयोग करें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 8:55 AM IST

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले महीने 8 से 10 सितंबर के बीच आयोजित हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए पीडब्ल्यूडी, एमसीडी और एनडीएमसी ने बड़े पैमाने पर तैयारी की थी. इसके तहत दिल्ली के कई इलाकों में सजावट के लिए गमले रखे गए थे. कई जगह फव्वारे भी लगाए गए थे. शिखर सम्मेलन के बाद अब इन गमलों को चुराने वाले भी सक्रिय हो गए हैं. गमले एक-एक करके गायब हो रहे हैं.

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने लोगों से अपील की है कि वे दिल्ली की सुंदरता को बनाए रखने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि कुछ जगह से गमले, फव्वारे के नोजल और अन्य सामान चोरी होने की शिकायत मिली हैं. इससे दिल्ली की छवि धूमिल हो रही है. उन्होंने कहा कि गमलों और सजावट की लाइट आदि की सुरक्षा के लिए गार्ड रखे गए हैं.

वहीं, पीडब्ल्यूडी के स्ट्रीट स्केपिंग डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि आयोजन के मद्देनजर बड़ी संख्या में गमले रखे गए थे. इनमें से कई जगह से गमले गायब हो रहे हैं. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर ऐसे गमले गायब हो रहे हैं जो महंगे हैं. अधिकारी ने बताया कि ऐसी भी सूचना मिली है कि कुछ लोग गमले चुराने के लिए गाड़ियों से आते हैं. उन्होंने बताया कि सराय कालेखां, इंद्रप्रस्थ पार्क, लोधी रोड, मूलचंद और साउथ एक्स आदि इलाकों से भी कई गमले गायब मिले हैं. कुछ गमले सड़कों के किनारे भी पड़े मिले हैं, जिनमें पौधे सूख गए हैं. अधिकारी ने बताया कि ऐसा भी हो सकता है कि कुछ गमले किसी गाड़ी की टक्कर से गिर गए हों लेकिन काफी गमले चोरी हुए हैं.

अधिकारी ने बताया कि मथुरा रोड, रिंग रोड और आउटर रिंग रोड पर भी रखे कई गमले गायब हो गए हैं. इस बारे में पुलिस को शिकायत दी जाएगी. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि जी-20 समिट के लिए कई जगह सड़कों के किनारे फव्वारे भी बनाए गए थे. इनमें से ज़्यादातर फव्वारे बंद पड़े हैं. किसी के नोजल चोरी हो गए हैं तो कहीं पर पानी सूख गया है. इस कारण इन फव्वारों को अभी दोबारा चालू नहीं किया जा सका है.

ये भी पढ़ें : G20 समिट के बाद भी चमकती रहेगी दिल्ली, शहर चमकाने के लिए पूरे विभाग के साथ ग्राउंड जीरो पर उतरीं मंत्री आतिशी

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले महीने 8 से 10 सितंबर के बीच आयोजित हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए पीडब्ल्यूडी, एमसीडी और एनडीएमसी ने बड़े पैमाने पर तैयारी की थी. इसके तहत दिल्ली के कई इलाकों में सजावट के लिए गमले रखे गए थे. कई जगह फव्वारे भी लगाए गए थे. शिखर सम्मेलन के बाद अब इन गमलों को चुराने वाले भी सक्रिय हो गए हैं. गमले एक-एक करके गायब हो रहे हैं.

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने लोगों से अपील की है कि वे दिल्ली की सुंदरता को बनाए रखने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि कुछ जगह से गमले, फव्वारे के नोजल और अन्य सामान चोरी होने की शिकायत मिली हैं. इससे दिल्ली की छवि धूमिल हो रही है. उन्होंने कहा कि गमलों और सजावट की लाइट आदि की सुरक्षा के लिए गार्ड रखे गए हैं.

वहीं, पीडब्ल्यूडी के स्ट्रीट स्केपिंग डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि आयोजन के मद्देनजर बड़ी संख्या में गमले रखे गए थे. इनमें से कई जगह से गमले गायब हो रहे हैं. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर ऐसे गमले गायब हो रहे हैं जो महंगे हैं. अधिकारी ने बताया कि ऐसी भी सूचना मिली है कि कुछ लोग गमले चुराने के लिए गाड़ियों से आते हैं. उन्होंने बताया कि सराय कालेखां, इंद्रप्रस्थ पार्क, लोधी रोड, मूलचंद और साउथ एक्स आदि इलाकों से भी कई गमले गायब मिले हैं. कुछ गमले सड़कों के किनारे भी पड़े मिले हैं, जिनमें पौधे सूख गए हैं. अधिकारी ने बताया कि ऐसा भी हो सकता है कि कुछ गमले किसी गाड़ी की टक्कर से गिर गए हों लेकिन काफी गमले चोरी हुए हैं.

अधिकारी ने बताया कि मथुरा रोड, रिंग रोड और आउटर रिंग रोड पर भी रखे कई गमले गायब हो गए हैं. इस बारे में पुलिस को शिकायत दी जाएगी. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि जी-20 समिट के लिए कई जगह सड़कों के किनारे फव्वारे भी बनाए गए थे. इनमें से ज़्यादातर फव्वारे बंद पड़े हैं. किसी के नोजल चोरी हो गए हैं तो कहीं पर पानी सूख गया है. इस कारण इन फव्वारों को अभी दोबारा चालू नहीं किया जा सका है.

ये भी पढ़ें : G20 समिट के बाद भी चमकती रहेगी दिल्ली, शहर चमकाने के लिए पूरे विभाग के साथ ग्राउंड जीरो पर उतरीं मंत्री आतिशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.