नई दिल्ली: सीआईएसएफ के जवानों ने मयूर विहार मेट्रो स्टेशन पर एक नाबालिग युवक के पास से पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पकड़ा गया नाबालिग सूरजपुर, गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन पर कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह एक्स-रे मशीन पर ड्यूटी कर रहे थे. इस दरम्यान एक नाबालिग युवक ने जब अपने बैग को एक्स-रे मशीन में रखा तो, मशीन ने कारतूसों को कैप्चर कर लिया.
बैग से पांच जिंदा कारतूस बरामद
इस बाबत कांस्टेबल ने सिक्योरिटी रूम में तैनात अन्य सहकर्मियों को सूचना दी और आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया. वहीं जब नाबालिग आरोपी के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मामला दिल्ली मेट्रो पुलिस को सौंप दिया गया है. आरोपी के पास पांच जिंदा कारतूस कहां से आए और वह इसका उपयोग कहां करने जा रहा था, इस बाबत पूछताछ की जा रही है.