नई दिल्ली: 2 अक्टूबर को देश महात्मा गांधी की 150वीं से जयंती मनाने जा रहा है. वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी कर ‘फिट इंडिया प्लॉगिंग रन’ कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए कहा है.
इस दौरान 9वीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों समेत एचओएस, शिक्षक, एसएमसी सदस्य और अभिभावक स्कूल के आसपास 2 किलोमीटर की दूरी तक चल कर या दौड़ कर तय करेंगे. साथ ही इस दौरान प्लास्टिक या उससे जुड़ी कोई अन्य वस्तु नजर आती है तो उसे इकट्ठा करेंगे. इस दौड़ का मकसद गांधी जी के स्वच्छ भारत सपने को साकार करना है.
पोर्टल पर करना होगा रजिस्टर
वहीं प्लॉगिंग रन में हिस्सा लेने वाले छात्रों, अभिभावक, एसएमसी सदस्य, शिक्षक और एचओएस को 2 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि पलॉगिंग रन शुरू होने से पहले बकायदा छात्रों को बताया जाए कि सिंगल यूज प्लास्टिक और उससे बनी चीजों से पर्यावरण को कितना नुकसान हो रहा है. साथ ही दौड़ के दौरान जो भी ऐसी वस्तुएं आए उन्हें इकट्ठा करना होगा.
वहीं इस दौड़ के आयोजन को लेकर सभी स्कूलों को फिट इंडिया के पोर्टल पर जाकर रजिस्टर करना होगा. साथ ही वीडियो और फोटो भी अपलोड करना होगा. जिसके बाद ई सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.
वहीं ‘फिट इंडिया प्लॉगिंग रन’ के दौरान छात्रों और मौजूद लोगों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी बताया जाएगा साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बंद किया जाएगा.