ETV Bharat / state

नोएडा के सेक्टर 145 में गोलीबारी, आपसी विवाद में SSR कंपनी के PSO को सहकर्मी ने मारी गोली

घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद को लेकर उसके साथ काम करने वाले साथी कपिल शर्मा ने उसे गोली मार दी, गोली मारने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल पुष्पेंद्र को स्थानीय लोगों ने कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया है. PSO shot by colleague in Noida

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 14, 2023, 12:17 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बदमाश ने सरेराह एक व्यक्ती को गोली मारकर घायल कर दिया. पीड़ित का नाम पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा है जो की नोएडा के एसएसआर कंपनी में पीएसओ के पद पर तैनात हैं. घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद को लेकर उसके साथ काम करने वाले साथी कपिल शर्मा ने उसे गोली मार दी, गोली मारने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल पुष्पेंद्र को स्थानीय लोगों ने कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना 145 मेट्रो स्टेशन के पास की बताई जा रही है.

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एडीसीपी शक्ति मोहन ने बताया कि, इस मामले में थाना 142 पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर टीम गठित किया गया है. आरोपी कपिल मिश्रा की तलाश शुरू कर दी गई है, वारदात वाले जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि नोएडा में गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी है. कुछ महिने पहले दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में कार सवार एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोग कार से उसका पीछा कर रहे हैं और गोलियां चला रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अन्य थानों को सूचित किया और चेकिंग शुरू कर दी. बदमाशों की घेराबंदी के बाद वह भागने लगे. इस दौरान सेक्टर 150 के पास बदमाशों की कार पलट गई और बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बदमाश ने सरेराह एक व्यक्ती को गोली मारकर घायल कर दिया. पीड़ित का नाम पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा है जो की नोएडा के एसएसआर कंपनी में पीएसओ के पद पर तैनात हैं. घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद को लेकर उसके साथ काम करने वाले साथी कपिल शर्मा ने उसे गोली मार दी, गोली मारने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल पुष्पेंद्र को स्थानीय लोगों ने कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना 145 मेट्रो स्टेशन के पास की बताई जा रही है.

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एडीसीपी शक्ति मोहन ने बताया कि, इस मामले में थाना 142 पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर टीम गठित किया गया है. आरोपी कपिल मिश्रा की तलाश शुरू कर दी गई है, वारदात वाले जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि नोएडा में गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी है. कुछ महिने पहले दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में कार सवार एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोग कार से उसका पीछा कर रहे हैं और गोलियां चला रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अन्य थानों को सूचित किया और चेकिंग शुरू कर दी. बदमाशों की घेराबंदी के बाद वह भागने लगे. इस दौरान सेक्टर 150 के पास बदमाशों की कार पलट गई और बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.