ETV Bharat / state

राजधानी दिल्ली में प्रतिबंध के बाद भी जमकर हुई आतिशबाजी, बेअसर रहा सरकारी आदेश - पटाखों पर बैन के बावजूद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की

सोमवार को पूरे देश के साथ ही राजधानी दिल्ली में दीपावली मनाई गई. दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली सरकार के आदेश के बावजूद जमकर आतिशबाजी (firecrackers burst even after ban in Delhi) की गई. इस दौरान न तो कहीं पुलिस दिखी और न ही कोई सरकारी एजेंसी ही दिखी, जबकि पिछले दो दिन से दिल्ली एनसीआर की हवा प्रदूषण के कारण खराब है.

दिल्ली में प्रतिबंध के बाद भी जमकर हुई आतिशबाजी
दिल्ली में प्रतिबंध के बाद भी जमकर हुई आतिशबाजी
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 12:16 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में सोमवार को धूमधाम से दीपावली मनाई गई. लोगों ने एक- दूसरे को बधाई देकर त्यौहार को सेलिब्रेट किया. वहीं दिल्ली में पटाखों पर बैन के बावजूद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की(Despite the ban on firecrackers, people burst firecrackers). प्रतिबंध बेअसर दिखा और सरकारी आदेश धरे के धरे रह गए. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने खूब पटाखे फोड़े. नॉर्थ दिल्ली जिले के बुराड़ी इलाके में कई जगहों पर जमकर लोगों ने आतिशबाजी की. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन बावजूद इसके लोगों के खुलकर पटाखे फोड़े.

वहीं वेस्ट दिल्ली जिले में भी पटाखों पर प्रतिबंध का असर बेअसर रहा. यहां पर भी लोगों ने खूब पटाखे फोड़े. पिछले साल की तरह की इस बार भी यहां के तमाम इलाकों में दिवाली पर बच्चे बड़े सब ने मिलकर खूब पटाखे और फुलझड़ियां जलाईं. लेकिन कहीं भी किसी भी इलाके में पुलिस या सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं दिखा. दिल्ली की हवा जो पहले से ही खराब हो चुकी थी वह अब और भी खराब हो गई है. प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर, जनकपुरी, विकासनगर, शिव विहार, मटियाला, बिंदापुर, टैगोर गार्डन सहित तमाम इलाकों में क्या बच्चे और क्या बड़े पटाखे जलाते दिखे.

बुराड़ी में लोगों ने फोड़े पटाखे

ये भी पढ़ें: दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर, रेड जोन में पहुंचा नोएडा का AQI

प्रतिबंध के बाद दिल्ली पुलिस भी दिवाली से पहले तक काफी सख्त दिख रही थी और कई इलाकों में रेड कर भारी मात्रा में पटाखे बरामद करने के साथ-साथ इसे बेचने वाले को भी गिरफ्तार किया था. वावजूद इसके बड़ा सवाल ये है कि इतनी बड़ी मात्रा में पटाखे आए कहा से.

वेस्ट दिल्ली में जमकर आतिशबाजी

ये भी पढ़ें: दिवाली पर दुल्हन की तरह सजी दिल्ली, प्रतिबंध के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी

वहीं दक्षिणी दिल्ली में भी सख्ती के बाद भी लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े. यहां सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली सरकार के आदेशों कों अनदेखा करते हुए जमकर आतिशबाजी की. दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े. यहां पर हर तरफ आतिशबाजी हो रही थी जिसके चलते इलाके में प्रदूषण का स्तर काफी खराब हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में सोमवार को धूमधाम से दीपावली मनाई गई. लोगों ने एक- दूसरे को बधाई देकर त्यौहार को सेलिब्रेट किया. वहीं दिल्ली में पटाखों पर बैन के बावजूद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की(Despite the ban on firecrackers, people burst firecrackers). प्रतिबंध बेअसर दिखा और सरकारी आदेश धरे के धरे रह गए. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने खूब पटाखे फोड़े. नॉर्थ दिल्ली जिले के बुराड़ी इलाके में कई जगहों पर जमकर लोगों ने आतिशबाजी की. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन बावजूद इसके लोगों के खुलकर पटाखे फोड़े.

वहीं वेस्ट दिल्ली जिले में भी पटाखों पर प्रतिबंध का असर बेअसर रहा. यहां पर भी लोगों ने खूब पटाखे फोड़े. पिछले साल की तरह की इस बार भी यहां के तमाम इलाकों में दिवाली पर बच्चे बड़े सब ने मिलकर खूब पटाखे और फुलझड़ियां जलाईं. लेकिन कहीं भी किसी भी इलाके में पुलिस या सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं दिखा. दिल्ली की हवा जो पहले से ही खराब हो चुकी थी वह अब और भी खराब हो गई है. प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर, जनकपुरी, विकासनगर, शिव विहार, मटियाला, बिंदापुर, टैगोर गार्डन सहित तमाम इलाकों में क्या बच्चे और क्या बड़े पटाखे जलाते दिखे.

बुराड़ी में लोगों ने फोड़े पटाखे

ये भी पढ़ें: दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर, रेड जोन में पहुंचा नोएडा का AQI

प्रतिबंध के बाद दिल्ली पुलिस भी दिवाली से पहले तक काफी सख्त दिख रही थी और कई इलाकों में रेड कर भारी मात्रा में पटाखे बरामद करने के साथ-साथ इसे बेचने वाले को भी गिरफ्तार किया था. वावजूद इसके बड़ा सवाल ये है कि इतनी बड़ी मात्रा में पटाखे आए कहा से.

वेस्ट दिल्ली में जमकर आतिशबाजी

ये भी पढ़ें: दिवाली पर दुल्हन की तरह सजी दिल्ली, प्रतिबंध के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी

वहीं दक्षिणी दिल्ली में भी सख्ती के बाद भी लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े. यहां सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली सरकार के आदेशों कों अनदेखा करते हुए जमकर आतिशबाजी की. दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े. यहां पर हर तरफ आतिशबाजी हो रही थी जिसके चलते इलाके में प्रदूषण का स्तर काफी खराब हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 25, 2022, 12:16 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.