नई दिल्ली: दिल्ली में आग लगने की घटनाएं आए दिन सामने आते रहती है. ताजा मामला राजधानी के बाराखंबा रोड से आया है. यहां डीसीएम नामक इमारत में आग लग गई है. मौके पर फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. आग किस वजह से लगी है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है.
अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, 6 बजकर 21 मिनट पर बाराखंबा रोड स्थित डीसीएम बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली. बताया गया कि 9वीं मंजिल पर आग लगी है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीषण आग की लपटें नजर आ रही है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे आग ने पूरे फ्लोर को अपने आगोश में ले लिया है.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली. सूचना के तुरंत बाद मौके पर दमकल की लगभग 10 गाड़ियां भेजी गई और लगभग 50 फायर कर्मियों की टीम आग बुझाने के काम में जुटी. बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग बेसमेंट से लेकर 10वीं मंजिल तक है. बिल्डिंग कनॉट प्लेस के बाराखंभा रोड पर स्थित है. शनिवार छुट्टी के चलते कम लोग ऑफिस आए थे जिस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया. इस बिल्डिंग में फाइनेंस से संबंधित दफ्तर हैं. बिल्डिंग में अंदर की तरफ आग लगी है जिस वजह से बाहर हो रही बारिश से कोई फायदा नहीं हो रहा है. फायरक्रमियों के द्वारा आग बुझाने का काम लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में लगी आग, जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूदे लोग
ये भी पढ़ें: Fire in Delhi: मायापुरी में गाड़ियों के शोरूम में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू