नई दिल्ली/फरीदाबाद: राजधानी से सटे राज्य हरियाणा के फरीदाबाद के प्याला स्टेशन पर तेलंगाना एक्सप्रेस में आग लग गई. ट्रेन के तीन कोच में आग लगी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं हादसे में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. एतिहातन अप-डाउन लाइन दोनों बंद कर दी गई है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
जानकारी के मुताबिक ब्रेक बाइंडिंग में तेज आग और धुएं की वजह से ट्रेन को प्याला स्टेशन के पास रोकना पड़ा. ट्रेन रोकते वक्त आग 2 कोचों तक भी पहुंच गई थी. जिसके बाद इन्हें खाली कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इस बीच ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई.
ये भी पढ़िए; इस लाइब्रेरी में 700 साल पुरानी किताबें हैं मौजूद, खूबियां जानकर आप भी जाना चाहेंगे
आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 12723 में सुबह लगभग 7.43 बजे असौती स्टेशन पर आग लगने की खबर मिली. जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.