नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा जोन के फेज 1 कोतवाली क्षेत्र स्थित सेक्टर-3 के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक लिफ्ट बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई. हादसे में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद पूरी कंपनी में आग फैल गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. आग की वजह से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है. जिस वक्त ये हादसा हुआ फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है.
नोएडा के सेक्टर-3 स्थित लोकपाल इंडस्ट्रियल फैक्ट्री जो लिफ्ट बनाने का काम करती है. उसमें अचानक आग लग गई. फैक्ट्री में तैनात गार्ड ने इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. फायर स्टेशन के नजदीक होने के कारण गाड़ियां जल्द ही मौके पर पहुंच गई और लगभग 7 गाड़ियों की मदद से आग पर एक घंटे की भारी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया.
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली कि नोएडा सेक्टर-3 स्थित लोकपाल इंडस्ट्रीज में भीषण आग लग गई है. जैसे ही फायर सर्विस यूनिट को इसकी सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचे और करीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि कंपनी बंद थी, कंपनी बंद होने के कारण कोई भी व्यक्ति घायल या फंसा हुआ नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें- नोएडा के ईएसआई अस्पताल की ओपीडी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में गैरेज में रिपेयर हो रही कार में लगी भीषण आग, कारण की हो रही जांच