नए दिल्ली: हरियाणा के नूंह मेवात में हुई हिंसा में बजरंग दल नेता प्रदीप की हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस ने आम आदमी पार्टी नेता जावेद अहमद व अन्य 150 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इस मामले में जावेद अहमद का नाम एफआईआर में आने के बाद दिल्ली बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का दंगाई समर्थक चेहरा फिर एक बार बेनकाब हुआ है. आम आदमी पार्टी हरियाणा का नेता जावेद अहमद नूंह का गोलीबाज निकला. अभी तो दिल्ली दंगों के आपके मास्टरमाइंड दंगाई ताहिर हुसैन को दिल्ली भूली भी नहीं थी और ये मामला सामने आ गया. इससे पहले 31 जूलाई को मांडलयात्रा के दौरान हुई हिंसा में बजरंग दल नेता प्रदीप शर्मा की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद यह मामला गरमाया हुआ है.
यह भी पढ़ें-शिक्षा का स्तर गिरा रही केंद्र सरकार, शिक्षा से भाजपा सरकार को कोई सारोकार नहीं: संजीव झा
बता दें कि हरियाणा पुलिस ने आम आदमी पार्टी के हरियाणा के नेता जावेद अहमद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. उसके ऊपर सोहना के निरंकारी चौक पर 31 जुलाई को बजरंग दल कार्यकर्ता प्रदीप कुमार की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में आम आदमी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में आम आदमी पार्टी को लगा झटका, दो बड़े नेताओं ने थामा BJP का दामन