नई दिल्ली: अपने पाकिस्तान वाले ट्वीट पर मॉडल टाउन से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा मुश्किलों में पड़ सकते हैं. नोटिस जारी करने के बाद अब चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस पर संज्ञान लेने के लिए कहा है. जानकारी के मुताबिक मामले में एफआईआर भी दर्ज हो गई है.
दरअसल, भाजपा प्रत्याशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर पाकिस्तान को लेकर टिप्पणी की थी. इसमें दिल्ली में होने वाले चुनाव का भी जिक्र था. मॉडल टाउन के रिटर्निंग ऑफिसर ने कपिल मिश्रा के इसी ट्वीट पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था जिसके लिए आज यानी शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे तक का समय दिया गया था. कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट को एक जनरल स्टेटमेंट बताया था.
कपिल मिश्रा पर कार्रवाई का आदेश
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें पुलिस से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. उन्होंने इसे रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल्स एक्ट का उल्लंघन बताया. कपिल सिंह ने कहा कि मामले में नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
नॉर्थ वेस्ट डीसीपी विजयंता आर्या ने कहा कि कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है. खबरों की मानें तो चुनाव आयोग ने ट्विटर से भी मामले पर संज्ञान लेने के लिए कहा है. इस ट्वीट को हटाने के लिए भी कहा गया है.