नई दिल्ली: गाजियाबाद में पार्षद के भाई समेत 6 पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इन पर पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप है. पार्षद और उसके भाई ने आरोप लगाया है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसके भाई को डंडे से पीटा है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पार्षद के भाई को पीटा जा रहा है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
घटना गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके के चौधरी मोड़ का है. घटना 16 जुलाई की है जिसका वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में ट्रैफिक पुलिस हाथ में डंडा लिए है और एक युवक पर हमला कर रहा है. युवक कोट गांव के पार्षद का भाई बताया जा रहा है. इसके अलावा एक अन्य वीडियो वायरल हुआ है जिसमें यही युवक एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ रहा है और अभद्र व्यवहार कर रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों की जांच की और वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज किया है. पार्षद और उनके भाई समेत 6 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है. 16 जुलाई की रात को गाड़ी में बैठकर तेज आवाज में म्यूजिक सुन रहे थे और हूटर बजा रहे थे जिसका पार्षद के भाई ने विरोध किया था. दोनों पक्षों का झगड़ा इसी बात पर शुरू हुआ था.
ये भी पढ़ें: Delhi crime: अलीपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या या हत्या के बीच की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
पुलिस कर रही है जांच
शुरुआती जांच में पुलिस ने एक तरफ जहां पार्षद और उसके भाई पर मुकदमा दर्ज किया है, तो वहीं एक ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया गया है. एसीपी निमेष पाटिल ने मामले को लेकर कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसकी भी गलती पाई जाएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी. अगर पार्षद की तरफ से दबंगई हुई है तो उसको भी बख्शा नहीं जाएगा. अगर गलती ट्रैफिक पुलिसकर्मी की होगी तो उनके खिलाफ विभागीय जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी. कोई इस मामले को दबंग पार्षद के भाई की दबंगई बता रहा है तो कोई इसमें नशे में धुत पुलिसकर्मियों की करतूत का हवाला दे रहा है.
ये भी पढ़ें: DTC कर्मचारी के फर्जीवाड़े का वीडियो वायरल, हरियाणा पुलिस के नकली आई कार्ड के साथ टोल प्लाजा पर गिरफ्तार