ETV Bharat / state

गाजियाबाद दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. इसी बीच गाजियाबाद के डासना से एक मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो पक्ष के लोग आपस में झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ncr news
दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 12:46 PM IST

दो पक्षों के बीच मारपीट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच आगामी नगर निकाय चुनाव से पहले मारपीट की घटना सामने आई है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कुछ आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया गया है. मामले का कारण सिर्फ इतना था कि दोनों पक्षों में से एक पक्ष ने दूसरे को गाली दे दी थी. दोनों पक्ष अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

मामला गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना कस्बे का है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच की और पता चला कि वीडियो डासना के एक स्कूल के पास का है, जहां पर दो अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग मारपीट करने लगे. बताया जा रहा है कि इनमें से एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को गाली दी थी, जिसके बाद झगड़ा हो गया. हालांकि मौके पर एक पुलिसकर्मी भी मौजूद था, जिसने झगड़ा रोकने की कोशिश की लेकिन झगड़ा नहीं रुका और बाद में वीडियो भी वायरल हो गया.

वीडियो की सच्चाई पता लगाकर इस मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें 4 लोगों के घायल होने की भी खबर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. कुछ लोगों ने मारपीट के वीडियो को रील की तरह शेयर किया है. रील बनाकर इस पर अलग-अलग तरह के कमेंट भी लोग कर रहे हैं. लेकिन मारपीट इसमें साफ तौर पर देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें : एलिवेटेड रोड पर कार के बोनट पर बैठकर गुड़गुड़ाया हुक्का, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि दोनों पक्ष किस-किस पार्टी से जुड़े हुए हैं ताकि उनके पदाधिकारियों को भी मामले में सूचित किया जा सके. एसीपी वेव सिटी, रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि मामला दर्ज करके शुरुआती कार्रवाई की जा रही है. एनसीआर में मामूली सी बात पर लोग गुस्से में आ जाते हैं और एक दूसरे से मारपीट करते हैं.

ये भी पढ़ें : प्रीत विहार में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम देने की आशंका

दो पक्षों के बीच मारपीट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच आगामी नगर निकाय चुनाव से पहले मारपीट की घटना सामने आई है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कुछ आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया गया है. मामले का कारण सिर्फ इतना था कि दोनों पक्षों में से एक पक्ष ने दूसरे को गाली दे दी थी. दोनों पक्ष अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

मामला गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना कस्बे का है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच की और पता चला कि वीडियो डासना के एक स्कूल के पास का है, जहां पर दो अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग मारपीट करने लगे. बताया जा रहा है कि इनमें से एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को गाली दी थी, जिसके बाद झगड़ा हो गया. हालांकि मौके पर एक पुलिसकर्मी भी मौजूद था, जिसने झगड़ा रोकने की कोशिश की लेकिन झगड़ा नहीं रुका और बाद में वीडियो भी वायरल हो गया.

वीडियो की सच्चाई पता लगाकर इस मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें 4 लोगों के घायल होने की भी खबर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. कुछ लोगों ने मारपीट के वीडियो को रील की तरह शेयर किया है. रील बनाकर इस पर अलग-अलग तरह के कमेंट भी लोग कर रहे हैं. लेकिन मारपीट इसमें साफ तौर पर देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें : एलिवेटेड रोड पर कार के बोनट पर बैठकर गुड़गुड़ाया हुक्का, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि दोनों पक्ष किस-किस पार्टी से जुड़े हुए हैं ताकि उनके पदाधिकारियों को भी मामले में सूचित किया जा सके. एसीपी वेव सिटी, रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि मामला दर्ज करके शुरुआती कार्रवाई की जा रही है. एनसीआर में मामूली सी बात पर लोग गुस्से में आ जाते हैं और एक दूसरे से मारपीट करते हैं.

ये भी पढ़ें : प्रीत विहार में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम देने की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.