ETV Bharat / state

जिला कोर्ट में वकीलों और स्टाफ के बीच जमकर हुई मारपीट, कई लोग घायल - सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय

सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में बुधवार दोपहर को एक मामले में तारीख लगाने को लेकर कोर्ट के स्‍टॉफ और वकीलों के बीच जमकर मारपीट हुई. कोर्ट में काफी देर तक हंगामा होता रहा. मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत कराया.

ncr news hindi
सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में बुधवार दोपहर को एक मामले में तारीख लगाने को लेकर कोर्ट के स्‍टॉफ और वकीलों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों को काफी चोटें आई हैं. न्यायालय में काफी देर तक हंगामा होता रहा. सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वकीलों ने पुलिस के सामने भी नारेबाजी की. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया. घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, सूरजपुर स्थित जिला न्‍यायाल एडीजे-7 की फैमिली कोर्ट में मामलों की सुनवाई हो रही थी. एक मामले में सुनवाई के लिए आगे की तारीख लगा दी गई. एक पक्ष ने इस तारीख के स्‍थान पर कोई अन्‍य तारीख देने के लिए कहा. इस बात को लेकर फैमिली कोर्ट के एक कर्मचारी विपिन कपूर और संबंधित पक्ष के वकील विनीत शर्मा के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. साथी वकील से हुई मारपीट की सूचना पाकर अन्‍य वकील भी मौके पर पहुंच गए और कोर्ट के कर्मचारी से मारपीट शुरू कर दी. दूसरी तरफ साथी कर्मचारी को पिटता देख कोर्ट का अन्‍य स्‍टाफ भी वहां पहुंच गया. काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच मारीपीट हुई. प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार कोर्ट रूम के अंदर भी जमकर मारपीट हुई.

ये भी पढ़ें : 21 साल पुराने मामले में कोर्ट ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुनाई 3 माह की सजा

इस दौरान गेट पर लगे दरवाजे भी टूट गए. इस दौरान मौके पर मौजूद एक व्‍यक्ति ने वीडियो बनाने का प्रयास किया. गुस्‍साएं लोगों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी. उसका मोबाइल तोड़ दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. जिसके बाद दोनों पक्षों ने पुलिस की मामले से शिकायत की पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. डीसीपी सेंट्रल रामबदन सिंह का कहना है कि घटना में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं. घायलों का उपचार चल रहा है. घायलों क मेडिकल कराया गया है. दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी.

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में बुधवार दोपहर को एक मामले में तारीख लगाने को लेकर कोर्ट के स्‍टॉफ और वकीलों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों को काफी चोटें आई हैं. न्यायालय में काफी देर तक हंगामा होता रहा. सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वकीलों ने पुलिस के सामने भी नारेबाजी की. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया. घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, सूरजपुर स्थित जिला न्‍यायाल एडीजे-7 की फैमिली कोर्ट में मामलों की सुनवाई हो रही थी. एक मामले में सुनवाई के लिए आगे की तारीख लगा दी गई. एक पक्ष ने इस तारीख के स्‍थान पर कोई अन्‍य तारीख देने के लिए कहा. इस बात को लेकर फैमिली कोर्ट के एक कर्मचारी विपिन कपूर और संबंधित पक्ष के वकील विनीत शर्मा के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. साथी वकील से हुई मारपीट की सूचना पाकर अन्‍य वकील भी मौके पर पहुंच गए और कोर्ट के कर्मचारी से मारपीट शुरू कर दी. दूसरी तरफ साथी कर्मचारी को पिटता देख कोर्ट का अन्‍य स्‍टाफ भी वहां पहुंच गया. काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच मारीपीट हुई. प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार कोर्ट रूम के अंदर भी जमकर मारपीट हुई.

ये भी पढ़ें : 21 साल पुराने मामले में कोर्ट ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुनाई 3 माह की सजा

इस दौरान गेट पर लगे दरवाजे भी टूट गए. इस दौरान मौके पर मौजूद एक व्‍यक्ति ने वीडियो बनाने का प्रयास किया. गुस्‍साएं लोगों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी. उसका मोबाइल तोड़ दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. जिसके बाद दोनों पक्षों ने पुलिस की मामले से शिकायत की पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. डीसीपी सेंट्रल रामबदन सिंह का कहना है कि घटना में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं. घायलों का उपचार चल रहा है. घायलों क मेडिकल कराया गया है. दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने बनाई विशेष कमेटी, 3.5 लाख लोगों के पानी के बिल पर देगी सुझाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.