नई दिल्ली: दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने 2 बच्चों की गला रेतने के बाद खुदकुशी करने की कोशिश की. उसने तेज धारदार वाले हथियार से अपने 2 साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, 5 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल है. इसे इलाज के लिए एलएनजीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना सोमवार शाम की है. सूचना मिलते ही भारत नगर थाना पुलिस और तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. परिजन और आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया. इस वारदात में पिता और 5 साल का बच्चा अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. जबकि, 2 साल के मासूम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "राकेश की कल रात अपनी पत्नी के साथ तीखी बहस हुई और फिर उसने अपने दो और पांच साल के बच्चों को मारने की कोशिश की। बाद में उसने आत्महत्या करने की कोशिश की."
आसपास के लोगों का कहना है कि आरोपी अपने 2 बच्चे और पत्नी के साथ रहता था. आरोपी काफी नशा करता था जिस वक्त ये वारदात हुई उस वक्त वो बच्चों के साथ अकेले था. उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गई हुई थी. लोगों का कहना है कि नशे की हालत में उसने अपने दोनों बच्चों की हत्या करने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस में 2 साल के बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. घायलों का इलाज जारी है.