ETV Bharat / state

किसानों का आंदोलन जारी, सुरक्षा व्यवस्था सख्त - farmer protest live update singhu border

farmer protest live update ghazipur border singhu border tikri border
किसानों का आंदोलन जारी
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 9:03 AM IST

Updated : Feb 1, 2021, 1:37 PM IST

13:10 February 01

अब 2 फरवरी तक इंटरनेट की सेवा बंद

गृह मंत्रालय ने दिल्ली से सटे सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद करने की समय सीमा 2 फरवरी तक बढ़ाई.

11:18 February 01

ब्लू लाइन की इन स्टेशनों पर देर से चलेगी मेट्रो..

द्वारका सेक्टर-21, वैशाली और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी रूट पर मेट्रो देर से चलेगी.

11:09 February 01

चिल्ला बॉर्डर पर जाम की स्थिति

बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए कई रूट बंद किए गए हैं, जिसके चलते चिल्ला बॉर्डर पर जाम की स्थिति बनी हुई है.

10:07 February 01

ग्रीन लाइन पर चार मेट्रो स्टेशन बंद किए गए

ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बहादुरगढ़ सिटी, पंडित श्री राम शर्मा और टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. बजट के दौरान किसान नेता नई दिल्ली के लिए इन मेट्रो का इस्तेमाल न करें, इसके लिए इन्हें बंद किया गया है.

09:08 February 01

आदेश गुप्ता का किसान आंदोलन को लेकर बयान

आदेश गुप्ता ने किसान आंदोलन को लेकर बातचीत के दौरान यह भी कहा कि जिस तरह से किसान आंदोलन का राजनीतिकरण हो रहा है. वह बेहद दुखद है.

09:08 February 01

किसान नेता राकेश टिकैत और बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बीच आरोप-प्रत्यारोप

किसान नेता राकेश टिकैत और बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बीच चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोनी के सिरोली गांव में रविवार को विधायक के पक्ष में एक पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत पर झूठ बोलने का आरोप लगाया गया.

09:07 February 01

'विपक्ष यहां पर वोट तलाशने नहीं आए'

गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के समर्थन में इकट्ठा हुए किसानों को विपक्ष ने भी भरपूर समर्थन दिया. ऐसे में राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार बात नहीं करेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. विपक्ष यहां पर वोट तलाशने नहीं आए. विपक्ष यहां हमदर्दी के लिए आता है. हम कोई चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

09:07 February 01

नरेश टिकैत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद नरेश टिकैत ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा, हम उसका सम्मान करते हैं, उनकी गरिमा की रक्षा की जाएगी. हम नहीं चाहते कि सरकार या संसद हमारे आगे झुके, लेकिन वह किसानों के आत्म-सम्मान की भी रक्षा करें.


 

09:05 February 01

AAP को कैप्टन अमरिंदर सिंह का जवाब

  • Dialogue is the only solution to the farmers’ issues and centre must come with an open mind. My take on the recent developments at Singhu Border in an interview with @ANI. pic.twitter.com/mrovl6X3Aj

    — Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के बॉर्डर पर पंजाब के किसानों के लिए पंजाब पुलिस की तैनाती की मांग को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ड्रामेबाजी बताया है. कैप्टन अमरिंदर ने इस तरह की मांग को तर्कहीन बताते हुए कहा कि आप पार्टी निर्धारित कानून से पूरी तरह अनभिज्ञ है. आप द्वारा मिले पत्र का जवाब देते हुए सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि ये मांग न केवल पूरी तरह से तर्कहीन और तुच्छ है बल्कि सभी नियम-कानूनों के विपरीत है. उन्होंने कहा कि अगर हमने उनकी बात को मानते हुए पुलिस को ऑर्डर दे भी दिया तो गृह मंत्रालय और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, पंजाब पुलिस केवल 72 घंटों के लिए ही दूसरे राज्य में रह सकती है.

08:42 February 01

किसानों का आंदोलन जारी

  • Delhi: Vehicular traffic diverted at Akshardham for Noida, in the light of farmers' agitation at Ghazipur (Delhi-Uttar Pradesh) border. Latest visuals from the diversion point. pic.twitter.com/gnka7t6gk7

    — ANI (@ANI) February 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. पिछले 2 महीने से भी ज्यादा समय से किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे है. सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों किसान एकजुट होकर कृषि कानूनों को विरोध कर रहे हैं.  आज बजट 2021 पेश किया जाना जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां काफी चौकन्नी हैं. किसान, संसद की ओर कूच न करें, इसके लिए तगड़ी बैरिकेडिंग की गई है. इसके साथ ही मेरठ एक्सप्रेस-वे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. 

13:10 February 01

अब 2 फरवरी तक इंटरनेट की सेवा बंद

गृह मंत्रालय ने दिल्ली से सटे सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद करने की समय सीमा 2 फरवरी तक बढ़ाई.

11:18 February 01

ब्लू लाइन की इन स्टेशनों पर देर से चलेगी मेट्रो..

द्वारका सेक्टर-21, वैशाली और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी रूट पर मेट्रो देर से चलेगी.

11:09 February 01

चिल्ला बॉर्डर पर जाम की स्थिति

बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए कई रूट बंद किए गए हैं, जिसके चलते चिल्ला बॉर्डर पर जाम की स्थिति बनी हुई है.

10:07 February 01

ग्रीन लाइन पर चार मेट्रो स्टेशन बंद किए गए

ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बहादुरगढ़ सिटी, पंडित श्री राम शर्मा और टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. बजट के दौरान किसान नेता नई दिल्ली के लिए इन मेट्रो का इस्तेमाल न करें, इसके लिए इन्हें बंद किया गया है.

09:08 February 01

आदेश गुप्ता का किसान आंदोलन को लेकर बयान

आदेश गुप्ता ने किसान आंदोलन को लेकर बातचीत के दौरान यह भी कहा कि जिस तरह से किसान आंदोलन का राजनीतिकरण हो रहा है. वह बेहद दुखद है.

09:08 February 01

किसान नेता राकेश टिकैत और बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बीच आरोप-प्रत्यारोप

किसान नेता राकेश टिकैत और बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बीच चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोनी के सिरोली गांव में रविवार को विधायक के पक्ष में एक पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत पर झूठ बोलने का आरोप लगाया गया.

09:07 February 01

'विपक्ष यहां पर वोट तलाशने नहीं आए'

गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के समर्थन में इकट्ठा हुए किसानों को विपक्ष ने भी भरपूर समर्थन दिया. ऐसे में राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार बात नहीं करेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. विपक्ष यहां पर वोट तलाशने नहीं आए. विपक्ष यहां हमदर्दी के लिए आता है. हम कोई चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

09:07 February 01

नरेश टिकैत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद नरेश टिकैत ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा, हम उसका सम्मान करते हैं, उनकी गरिमा की रक्षा की जाएगी. हम नहीं चाहते कि सरकार या संसद हमारे आगे झुके, लेकिन वह किसानों के आत्म-सम्मान की भी रक्षा करें.


 

09:05 February 01

AAP को कैप्टन अमरिंदर सिंह का जवाब

  • Dialogue is the only solution to the farmers’ issues and centre must come with an open mind. My take on the recent developments at Singhu Border in an interview with @ANI. pic.twitter.com/mrovl6X3Aj

    — Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के बॉर्डर पर पंजाब के किसानों के लिए पंजाब पुलिस की तैनाती की मांग को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ड्रामेबाजी बताया है. कैप्टन अमरिंदर ने इस तरह की मांग को तर्कहीन बताते हुए कहा कि आप पार्टी निर्धारित कानून से पूरी तरह अनभिज्ञ है. आप द्वारा मिले पत्र का जवाब देते हुए सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि ये मांग न केवल पूरी तरह से तर्कहीन और तुच्छ है बल्कि सभी नियम-कानूनों के विपरीत है. उन्होंने कहा कि अगर हमने उनकी बात को मानते हुए पुलिस को ऑर्डर दे भी दिया तो गृह मंत्रालय और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, पंजाब पुलिस केवल 72 घंटों के लिए ही दूसरे राज्य में रह सकती है.

08:42 February 01

किसानों का आंदोलन जारी

  • Delhi: Vehicular traffic diverted at Akshardham for Noida, in the light of farmers' agitation at Ghazipur (Delhi-Uttar Pradesh) border. Latest visuals from the diversion point. pic.twitter.com/gnka7t6gk7

    — ANI (@ANI) February 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. पिछले 2 महीने से भी ज्यादा समय से किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे है. सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों किसान एकजुट होकर कृषि कानूनों को विरोध कर रहे हैं.  आज बजट 2021 पेश किया जाना जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां काफी चौकन्नी हैं. किसान, संसद की ओर कूच न करें, इसके लिए तगड़ी बैरिकेडिंग की गई है. इसके साथ ही मेरठ एक्सप्रेस-वे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. 

Last Updated : Feb 1, 2021, 1:37 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.