नई दिल्ली: गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के समर्थन में इकट्ठा हुए किसानों को विपक्ष ने भी भरपूर समर्थन दिया. ऐसे में राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार बात नहीं करेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. विपक्ष यहां पर वोट तलाशने नहीं आए. विपक्ष यहां हमदर्दी के लिए आता है. हम कोई चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.
'बजट को लेकर आंदोलन करें विपक्ष'
वहीं उन्होने कहा कि बातचीत से ही सब कुछ हल होगा. उन्होने कहा कि हमारा विपक्ष से कोई मतलब नहीं है. उनका आंदलन नहीं है. बजट को लेकर उन्होने कहा कि विपक्ष बजट आने पर अपना आंदोलन वहां करें. उपद्रवियों को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि ये पत्थरबाज हैं. यहां किसानों पर मार रहे हैं, वहां जवानों पर मार रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-टिकैत को मिला सुखबीर सिंह बादल का साथ, गाजीपुर बॉर्डर मिलने पहुंचे
'हम नहीं लड़ रहे चुनाव'
उन्होने कहा कि सरकार ने हमें दूसरी चीजों में उलझाया. राकेश टिकैत ने कहा कि किसान बचाना पहले है, इलेक्शन बचाना नहीं है. साथ ही उन्होने कहा कि हम कोई चुनाव नहीं लड़ रहे है. वहीं वे आंदलोन अभी जारी रखेंगे.
दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसान नेता नरेश टिकैत ट्विटर पर जबाव देते हुए कहा कि नरेश जी. आप लोग इतना संघर्ष कर रहे हैं. मैं, मेरी पार्टी और मेरी सरकार की तरफ़ से हर तरह की मदद करूंगा