नई दिल्ली: दिल्ली कॉइन सोसाइटी ने भावी पीढ़ी को सिक्के, बैंक नोट और पोस्टल सामग्री को संग्रहित करने के लिए प्रेरित करने और जागरूक करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की है. शुक्रवार को सोसाइटी के 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर कॉन्सटीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में प्रदर्शनी लगी है. एक से तीन सितंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी को दिल्ली मुद्रा उत्सव नाम दिया गया है. इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से 80 से 100 संग्रहकर्ता भाग ले रहे हैं.
सोसाइटी के प्रेजिडेंट सुनील सिंघला ने बताया कि प्रदर्शनी का मकसद महान धरोहर को संजोकर रखना, संग्रह करना और रख-रखाव की जानकारी संग्रहकर्ताओं को उपलब्ध कराना है. प्रदर्शनी में मंत्री, सांसद, विधायक और वीआईपी लोगों के भी आने की उम्मीद है. इस सोसाइटी में 500 से ज्यादा आजीवन जागरूक सदस्य हैं, जो संस्था के उद्देश्य को लेकर विभिन्न क्षेत्रों और कई भाषाओं के जरिए नि:शुल्क काम कर रहे हैं.
दिल्ली मुद्रा उत्सव प्रर्दशनी में सिक्कों का इतिहास, संस्कृति, आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक परिप्रेक्ष्य की जानकारी दी जा रही है. इस उत्सव में ऐसे ऐतिहासिक के सिक्कों को देखने का अवसर प्राप्त होगा, जो अलग-अलग राजाओं के शासन काल में प्रचलन में थे. यहां तांबे, सोना, चांदी, अल्युमीनियम आदि से बने सिक्कों को प्रदर्शित किया गया है. इसमें एक सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें विशेष अतिथि सिक्कों के बारे में जानकारी देंगे. वहीं सिक्कों के संग्रहण से संबंधित भ्रम को दूर भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली गण परिषद द्वारा विमुक्त जाति दिवस पर विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन
इस आयोजन में सेक्रेटरी रवि गुप्ता, ट्रेजरर अरविंद दुबे, ज्वाइंट सेक्रेटरी अनवर अजीज, असिस्टेंट ट्रेजरर अशोक कुमार जैन, एक्जीक्यूटिव मेंबर प्रदीप कुमार अग्रवाल, एचएल राय, कपिल गुप्ता, सैयद मोहम्मद असलम, रेनू गुप्ता, अरुण गुप्ता ने अपना योगदान दिया. प्रदर्शनी में नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की डीएम अंकिता गुप्ता, एडीएम भीका राम मीना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.