ETV Bharat / state

मंत्री सत्येंद्र जैन ने संभाला कार्यभार, ETV भारत से बयां किया कोरोना पर जीत का अनुभव - राजीव गांधी अस्पताल

करीब एक महीने बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने फिर से कार्यभार संभाला है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने उनसे संक्रमण और बीमारी के मद्देनजर बीते एक महीने के अनुभवों को लेकर बातचीत की.

satyendra jain interview with etv bharat after fully recovery from corona
ईटीवी भारत से सत्येंद्र जैन की खास बातचीत
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 2:26 PM IST

नई दिल्ली: 15 जून को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. उसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और प्लाज्मा थेरेपी भी लेनी पड़ी. 26 जून को वे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए और आज से फिर कार्यभार संभाल चुके हैं. सत्येंद्र जैन आज दिल्ली सचिवालय स्थित अपने दफ्तर पहुंचे.

ईटीवी भारत से सत्येंद्र जैन की ख़ास बातचीत

कोरोना का हर स्टेज देखा

दिल्ली सचिवालय स्थित स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय में ईटीवी भारत ने सत्येंद्र जैन से खास बातचीत की. बीते एक महीने के अनुभवों को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि जिंदगी में पहली बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

उन्होंने कहा कि इससे पहले मुझे याद नहीं कि बीमारी के बावजूद कभी लगातार तीन दिन से ज्यादा घर पर रहा हूं. सत्येंद्र जैन का कहना था कि इन दिनों में मैंने शुरुआती से लेकर गंभीर स्थिति तक, कोरोना की हर स्टेज देखी. अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और फिर स्वास्थ्य मंत्री पेंडिंग फाइलों में व्यस्त हो गए.

satyendra jain interview with etv bharat
स्वास्थ्य मंत्री पेंडिंग फाइलों में व्यस्त दिखें

4 दिन पहले तक ले रहे थे ऑक्सीजन

उन्होंने कहा कि सभी लोगों की दुआओं और डॉक्टर्स की मदद से अब मैं रिकवर हो चुका हूं. 26 जून को अस्पताल से आने के बाद से अब तक सत्येंद्र जैन घर पर थे. इसे लेकर उन्होंने कहा कि घर पर रहने का कारण यह था कि मैं अस्पताल में ज्यादा दिन नहीं रहना चाहता था. आईसीयू से बाहर आने के बाद मैंने सोचा कि यहां रहने से अच्छा है कि घर पर रहा जाए. उन्होंने बताया कि चार दिन पहले तक उन्हें ऑक्सीजन लेना पड़ रहा था, लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं.



सत्येंद्र जैन पहले राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुए थे, लेकिन प्लाज्मा थेरेपी के लिए उन्हें प्राइवेट अस्पताल मैक्स में भर्ती कराया गया. इसे लेकर सवाल भी उठे कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है.

इसे लेकर किए गए सवाल के जवाब में सत्येंद्र जैन ने कहा कि मैं इस बात पर अड़ा था कि राजीव गांधी अस्पताल में ही इलाज होगा, लेकिन डॉक्टर ने प्लाज्मा थेरेपी की सलाह दी और वहां इसकी सुविधा नहीं थी.

सकारात्मक होना जरूरी

उन्होंने बताया कि राजीव गांधी अस्पताल को तब तक प्लाज्मा थेरेपी के लिए परमिशन नहीं मिला था और घर वाले भी थोड़े पैनिक हुए, इसलिए मैक्स अस्पताल जाना पड़ा. कोरोना को लेकर अब भी डर में जी रहे लोगों के लिए सत्येंद्र जैन ने सलाह दी कि दहशत से बचें, अगर कोरोना का डर मन में बैठ गया, तो फिर ज्यादा तकलीफ हो सकती है. आप कितने भी बीमार हो जाएं, मानसिक रूप से सकारात्मक रहेंगे, तो आप ठीक हो जाएंगे.

दिल्ली में स्थिति संतोषजनक

कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की वर्तमान स्थिति को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी स्थिति संतोषजनक है, लेकिन हमें यहीं पर रुकना नहीं है. इसपर पूरी निगाह रखनी है. अमेरिका का उदाहरण देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि एक महीने पहले वहां लग रहा था कि कोरोना खत्म हो रहा है, लेकिन अब फिर से मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के दूसरे राज्यों में भी कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए हम यह मानकर नहीं चल सकते कि यह दोबारा नहीं आएगा.


दिल्ली में है कम्युनिटी ट्रांसमिशन

देश में लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए कई विशेषज्ञ यह सवाल उठा रहे हैं कि कहीं कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन तो नहीं हो गया. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहले दिल्ली को लेकर ऐसी आशंका जता चुके हैं.

इसे लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी यह शब्द यूज किया था कि दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन है. अब उसको टेक्निकल रूप से केंद्र सरकार और आईसीएमआर बताएंगे.

नई दिल्ली: 15 जून को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. उसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और प्लाज्मा थेरेपी भी लेनी पड़ी. 26 जून को वे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए और आज से फिर कार्यभार संभाल चुके हैं. सत्येंद्र जैन आज दिल्ली सचिवालय स्थित अपने दफ्तर पहुंचे.

ईटीवी भारत से सत्येंद्र जैन की ख़ास बातचीत

कोरोना का हर स्टेज देखा

दिल्ली सचिवालय स्थित स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय में ईटीवी भारत ने सत्येंद्र जैन से खास बातचीत की. बीते एक महीने के अनुभवों को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि जिंदगी में पहली बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

उन्होंने कहा कि इससे पहले मुझे याद नहीं कि बीमारी के बावजूद कभी लगातार तीन दिन से ज्यादा घर पर रहा हूं. सत्येंद्र जैन का कहना था कि इन दिनों में मैंने शुरुआती से लेकर गंभीर स्थिति तक, कोरोना की हर स्टेज देखी. अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और फिर स्वास्थ्य मंत्री पेंडिंग फाइलों में व्यस्त हो गए.

satyendra jain interview with etv bharat
स्वास्थ्य मंत्री पेंडिंग फाइलों में व्यस्त दिखें

4 दिन पहले तक ले रहे थे ऑक्सीजन

उन्होंने कहा कि सभी लोगों की दुआओं और डॉक्टर्स की मदद से अब मैं रिकवर हो चुका हूं. 26 जून को अस्पताल से आने के बाद से अब तक सत्येंद्र जैन घर पर थे. इसे लेकर उन्होंने कहा कि घर पर रहने का कारण यह था कि मैं अस्पताल में ज्यादा दिन नहीं रहना चाहता था. आईसीयू से बाहर आने के बाद मैंने सोचा कि यहां रहने से अच्छा है कि घर पर रहा जाए. उन्होंने बताया कि चार दिन पहले तक उन्हें ऑक्सीजन लेना पड़ रहा था, लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं.



सत्येंद्र जैन पहले राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुए थे, लेकिन प्लाज्मा थेरेपी के लिए उन्हें प्राइवेट अस्पताल मैक्स में भर्ती कराया गया. इसे लेकर सवाल भी उठे कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है.

इसे लेकर किए गए सवाल के जवाब में सत्येंद्र जैन ने कहा कि मैं इस बात पर अड़ा था कि राजीव गांधी अस्पताल में ही इलाज होगा, लेकिन डॉक्टर ने प्लाज्मा थेरेपी की सलाह दी और वहां इसकी सुविधा नहीं थी.

सकारात्मक होना जरूरी

उन्होंने बताया कि राजीव गांधी अस्पताल को तब तक प्लाज्मा थेरेपी के लिए परमिशन नहीं मिला था और घर वाले भी थोड़े पैनिक हुए, इसलिए मैक्स अस्पताल जाना पड़ा. कोरोना को लेकर अब भी डर में जी रहे लोगों के लिए सत्येंद्र जैन ने सलाह दी कि दहशत से बचें, अगर कोरोना का डर मन में बैठ गया, तो फिर ज्यादा तकलीफ हो सकती है. आप कितने भी बीमार हो जाएं, मानसिक रूप से सकारात्मक रहेंगे, तो आप ठीक हो जाएंगे.

दिल्ली में स्थिति संतोषजनक

कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की वर्तमान स्थिति को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी स्थिति संतोषजनक है, लेकिन हमें यहीं पर रुकना नहीं है. इसपर पूरी निगाह रखनी है. अमेरिका का उदाहरण देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि एक महीने पहले वहां लग रहा था कि कोरोना खत्म हो रहा है, लेकिन अब फिर से मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के दूसरे राज्यों में भी कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए हम यह मानकर नहीं चल सकते कि यह दोबारा नहीं आएगा.


दिल्ली में है कम्युनिटी ट्रांसमिशन

देश में लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए कई विशेषज्ञ यह सवाल उठा रहे हैं कि कहीं कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन तो नहीं हो गया. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहले दिल्ली को लेकर ऐसी आशंका जता चुके हैं.

इसे लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी यह शब्द यूज किया था कि दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन है. अब उसको टेक्निकल रूप से केंद्र सरकार और आईसीएमआर बताएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.