ETV Bharat / state

Exclusive Interview: बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया है, एमसीडी में मारेंगे डबल सेंचुरी- आतिशी - आम आदमी पार्टी एमसीडी में लगाएगी डबल सेंचुरी

एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर (Delhi MCD election 2022) को मतदान है, जिसे लेकर आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी अपनी-अपनी रणनीति के तहत चुनाव प्रचार कर रही है. चुनाव के मद्देनजर ईटीवी भारत ने आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और कालकाजी से विधायक आतिशी से खास बातचीत की.

आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 11:04 AM IST

Updated : Dec 2, 2022, 12:38 PM IST

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को (Delhi MCD election 2022) मतदान होना है. इस चुनाव में 'एबीसी' यानी कि आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने नामांकन के बाद अपनी-अपनी रणनीति के तहत चुनाव प्रचार किया. जहां एक तरफ भाजपा चौथी बार निगम में सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है, वहीं आम आदमी पार्टी पहली बार निगम में अपनी सरकार बनाने को लेकर दावा कर रही है. हालांकि कांग्रेस इस एमसीडी चुनाव की रेस में थोड़ी पीछे जरूर दिख रही है, बावजूद इसके उनका आत्मविश्वास है कि जनता भाजपा, आप को दरकिनार कर कांग्रेस को वोट करेगी.

बहरहाल, सभी पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं. अब कौन सी पार्टी एमसीडी में सरकार बना लेगी यह तो 7 दिसंबर को आने वाले एमसीडी चुनाव के परिणाम ही तय करेंगे. इधर एमसीडी चुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और कालकाजी से विधायक आतिशी से खास बात की. बातचीत के मुख्य अंश कुछ इस प्रकार हैं:-

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता - आतिशी
सवाल: आम आदमी पार्टी को ऐसा क्यों लग रहा है कि एमसीडी में केजरीवाल की सरकार बनेगी?

जवाब: देखिए, दिल्ली में एमसीडी चुनाव केजरीवाल नहीं लड़ रहे हैं और न ही आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है. यह चुनाव दिल्ली की जनता लड़ रही है. बीते 15 साल में भाजपा ने जो एमसीडी में भ्रष्टाचार किया. दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया. इसे लेकर दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि एमसीडी से भाजपा को बाहर करना है और केजरीवाल को एमसीडी में लाना है.

सवाल: भाजपा, आप के खिलाफ पोस्टर जारी कर आरोप लगा रही है. क्या चुनाव में इसका असर पड़ेगा?

जवाब: देखिए, भारतीय जनता पार्टी की एक समस्या है. भाजपा ने 15 साल में कुछ काम तो किया नहीं. तो वह जनता से यह थोड़े ना कह सकते हैं कि हमने यह कार्य किया है, हमें इस पर वोट दो. हमने साफ सफाई की इस पर थोड़े ना कह सकते हैं कि वोट दो. देखिए भाजपा रोजाना नए-नए पोस्टर जारी कर मुद्दे से लोगों को भटकाना चाहती है. लेकिन दिल्ली की जनता सब जानती है और समझदार है. उन्हें पता है कि कौन सी सरकार काम करती है और कौन सी सरकार काम नहीं करती है.

सवाल: क्या एमसीडी में आप की डबल सेंचुरी लगेगी?

जवाब: एमसीडी चुनाव में हमने जो उम्मीदवार उतारे हैं वह जीतेंगे और डबल सेंचुरी तो लगेगी ही, साथ ही निगम में लगभग 230 सीट जीतकर केजरीवाल की एमसीडी में सरकार बनाएंगे. यह हमारा अनुमान और सर्वे दोनों है. दिल्ली की जनता भाजपा से परेशान है. दिल्ली की जनता ने भाजपा को एक बार निगम में काम करने का मौका दिया, लेकिन भाजपा ने काम नहीं किया. जनता ने आखिरी बार उन्हें 2017 में मौका दिया कि अब यह काम करेंगे, लेकिन भाजपा ने कोई काम नहीं किया, जिसका नतीजा यह है कि दिल्ली में जगह-जगह कूड़े के ढे़र हैं. घर के बाहर निकलें तो कूड़ा, सड़क पर गए तो कूड़ा, आज कुतुबमीनार जैसे कूड़े के पहाड़ दिल्ली में भाजपा ने बना दिए. अब जनता ने मन बना लिया है कि उन्हें गंदगी नहीं साफ सफाई चाहिए.

सवाल: तीन कूड़े के पहाड़ हटाने का आप का प्लान क्या है?

जवाब: देखिए बिल्कुल, कूड़े के पहाड़ हटाने के लिए हमारी योजना है. विदेशों में देखिए टेक्नोलॉजी है, जो कूड़ा प्रबंधन को लेकर काम कर रही है. हम भी कूड़ा हटाने के लिए उन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन दिल्ली में क्या हो रहा है, जितना कूड़ा हटाया जाता है, उससे ज्यादा कूड़ा डाल दिया जाता है. एमसीडी की खुद कि कैलकुलेशन है कि पूरा कूड़ा हटाने में उन्हें 200 साल लग जाएंगे. सबसे पहले आप दिल्ली में एंटर करते हैं तो आपको कूड़े का पहाड़ दिखाई देता है. न्यूयॉर्क, लंदन और कनाडा में जब फ्लाइट लैंड करती है तो क्या वहां कूड़े का पहाड़ दिखाई देता है.

सवाल: एमसीडी में भ्रष्टाचार को कैसे खत्म करेंगे?

जवाब: आतिशी ने कहा कि एमसीडी में भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर हम 100 फीसदी तैयार हैं. देखिए आज ही मुझे एक महिला बता रही थी कि हमारी गली में सफाई नहीं होती हैं और हम एमसीडी वालों को फोन करके थक जाते हैं, लेकिन कोई नहीं आता है, लेकिन जैसे ही एक ईट भी अगर घर में लगा रहे होते हैं तो जादू की तरह पैसे लेने के लिए यह प्रकट हो जाते हैं. भाजपा सिर्फ भ्रष्टाचार कर पैसा कमाना जानती है, लेकिन हम काम करके दिखाते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री काम करते हैं. वह अपनी रिव्यू मीटिंग में पूछते हैं कि कितने स्कूल ठीक हुए, कितने अस्पताल ठीक हुए सहित सभी की जानकारी लेकर आगे काम को तेजी से करने के निर्देश देते हैं. एमसीडी में सरकार बनते ही दिल्ली सरकार की तरह ही एमसीडी में भी अच्छे कार्य होंगे.

सवाल: जनता के बीच कौन से मुद्दे लेकर आप सबने प्रचार किया?

जवाब: देखिए दिल्ली में एक समस्या है. आधे काम तो दिल्ली सरकार के अधीन आते हैं और आधे काम एमसीडी के अधीन आते हैं.बड़ी सड़क है तो दिल्ली सरकार की छोटी सड़क है तो एमसीडी की.पानी और सीवर दिल्ली सरकार का. कूड़ा और नाली एमसीडी की.आम आदमी के लिए थोड़ा कन्फ्यूजन है इसे समझने में. दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है और लंबे समय रहेगी इसलिए अगर एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार बनती है तो कार्य तेजी से होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को (Delhi MCD election 2022) मतदान होना है. इस चुनाव में 'एबीसी' यानी कि आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने नामांकन के बाद अपनी-अपनी रणनीति के तहत चुनाव प्रचार किया. जहां एक तरफ भाजपा चौथी बार निगम में सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है, वहीं आम आदमी पार्टी पहली बार निगम में अपनी सरकार बनाने को लेकर दावा कर रही है. हालांकि कांग्रेस इस एमसीडी चुनाव की रेस में थोड़ी पीछे जरूर दिख रही है, बावजूद इसके उनका आत्मविश्वास है कि जनता भाजपा, आप को दरकिनार कर कांग्रेस को वोट करेगी.

बहरहाल, सभी पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं. अब कौन सी पार्टी एमसीडी में सरकार बना लेगी यह तो 7 दिसंबर को आने वाले एमसीडी चुनाव के परिणाम ही तय करेंगे. इधर एमसीडी चुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और कालकाजी से विधायक आतिशी से खास बात की. बातचीत के मुख्य अंश कुछ इस प्रकार हैं:-

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता - आतिशी
सवाल: आम आदमी पार्टी को ऐसा क्यों लग रहा है कि एमसीडी में केजरीवाल की सरकार बनेगी?

जवाब: देखिए, दिल्ली में एमसीडी चुनाव केजरीवाल नहीं लड़ रहे हैं और न ही आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है. यह चुनाव दिल्ली की जनता लड़ रही है. बीते 15 साल में भाजपा ने जो एमसीडी में भ्रष्टाचार किया. दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया. इसे लेकर दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि एमसीडी से भाजपा को बाहर करना है और केजरीवाल को एमसीडी में लाना है.

सवाल: भाजपा, आप के खिलाफ पोस्टर जारी कर आरोप लगा रही है. क्या चुनाव में इसका असर पड़ेगा?

जवाब: देखिए, भारतीय जनता पार्टी की एक समस्या है. भाजपा ने 15 साल में कुछ काम तो किया नहीं. तो वह जनता से यह थोड़े ना कह सकते हैं कि हमने यह कार्य किया है, हमें इस पर वोट दो. हमने साफ सफाई की इस पर थोड़े ना कह सकते हैं कि वोट दो. देखिए भाजपा रोजाना नए-नए पोस्टर जारी कर मुद्दे से लोगों को भटकाना चाहती है. लेकिन दिल्ली की जनता सब जानती है और समझदार है. उन्हें पता है कि कौन सी सरकार काम करती है और कौन सी सरकार काम नहीं करती है.

सवाल: क्या एमसीडी में आप की डबल सेंचुरी लगेगी?

जवाब: एमसीडी चुनाव में हमने जो उम्मीदवार उतारे हैं वह जीतेंगे और डबल सेंचुरी तो लगेगी ही, साथ ही निगम में लगभग 230 सीट जीतकर केजरीवाल की एमसीडी में सरकार बनाएंगे. यह हमारा अनुमान और सर्वे दोनों है. दिल्ली की जनता भाजपा से परेशान है. दिल्ली की जनता ने भाजपा को एक बार निगम में काम करने का मौका दिया, लेकिन भाजपा ने काम नहीं किया. जनता ने आखिरी बार उन्हें 2017 में मौका दिया कि अब यह काम करेंगे, लेकिन भाजपा ने कोई काम नहीं किया, जिसका नतीजा यह है कि दिल्ली में जगह-जगह कूड़े के ढे़र हैं. घर के बाहर निकलें तो कूड़ा, सड़क पर गए तो कूड़ा, आज कुतुबमीनार जैसे कूड़े के पहाड़ दिल्ली में भाजपा ने बना दिए. अब जनता ने मन बना लिया है कि उन्हें गंदगी नहीं साफ सफाई चाहिए.

सवाल: तीन कूड़े के पहाड़ हटाने का आप का प्लान क्या है?

जवाब: देखिए बिल्कुल, कूड़े के पहाड़ हटाने के लिए हमारी योजना है. विदेशों में देखिए टेक्नोलॉजी है, जो कूड़ा प्रबंधन को लेकर काम कर रही है. हम भी कूड़ा हटाने के लिए उन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन दिल्ली में क्या हो रहा है, जितना कूड़ा हटाया जाता है, उससे ज्यादा कूड़ा डाल दिया जाता है. एमसीडी की खुद कि कैलकुलेशन है कि पूरा कूड़ा हटाने में उन्हें 200 साल लग जाएंगे. सबसे पहले आप दिल्ली में एंटर करते हैं तो आपको कूड़े का पहाड़ दिखाई देता है. न्यूयॉर्क, लंदन और कनाडा में जब फ्लाइट लैंड करती है तो क्या वहां कूड़े का पहाड़ दिखाई देता है.

सवाल: एमसीडी में भ्रष्टाचार को कैसे खत्म करेंगे?

जवाब: आतिशी ने कहा कि एमसीडी में भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर हम 100 फीसदी तैयार हैं. देखिए आज ही मुझे एक महिला बता रही थी कि हमारी गली में सफाई नहीं होती हैं और हम एमसीडी वालों को फोन करके थक जाते हैं, लेकिन कोई नहीं आता है, लेकिन जैसे ही एक ईट भी अगर घर में लगा रहे होते हैं तो जादू की तरह पैसे लेने के लिए यह प्रकट हो जाते हैं. भाजपा सिर्फ भ्रष्टाचार कर पैसा कमाना जानती है, लेकिन हम काम करके दिखाते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री काम करते हैं. वह अपनी रिव्यू मीटिंग में पूछते हैं कि कितने स्कूल ठीक हुए, कितने अस्पताल ठीक हुए सहित सभी की जानकारी लेकर आगे काम को तेजी से करने के निर्देश देते हैं. एमसीडी में सरकार बनते ही दिल्ली सरकार की तरह ही एमसीडी में भी अच्छे कार्य होंगे.

सवाल: जनता के बीच कौन से मुद्दे लेकर आप सबने प्रचार किया?

जवाब: देखिए दिल्ली में एक समस्या है. आधे काम तो दिल्ली सरकार के अधीन आते हैं और आधे काम एमसीडी के अधीन आते हैं.बड़ी सड़क है तो दिल्ली सरकार की छोटी सड़क है तो एमसीडी की.पानी और सीवर दिल्ली सरकार का. कूड़ा और नाली एमसीडी की.आम आदमी के लिए थोड़ा कन्फ्यूजन है इसे समझने में. दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है और लंबे समय रहेगी इसलिए अगर एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार बनती है तो कार्य तेजी से होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 2, 2022, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.