नई दिल्ली/नोएडा : गौतम बुद्ध नगर नगर प्रशासन ने संदिग्ध जगहों से शराब की खरीद या सेवन के खिलाफ एडवाइजरी जारी की है. जनपद पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात चेकिंग के दौरान रेस्टोरेंट मेंं अवैध रुप से शराब परोसने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद किया गया है.
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि मंगलवार को सेक्टर-122 पर्थला में स्थित पुस्तिदा रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाए जाने की सूचना के आधार पर छापा मारा गया था. इसमें तीन आरोपियों मिनेश पुत्र मोहन सिंह, धर्मेन्द्र पुत्र राजबहादुर व खेतराम पुत्र स्वर्गीय रामभरोसे को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से टीचर्स हाईलैंड क्रीम ब्रांड का एक बोतल, बकारडी ब्लैक ब्रांड का एक बोतल, रॉयल स्टैग ब्रांड के पांच बोतल व किंगफिशर ब्रांड के 12 केन बीयर बरामद किए गए. बरामद अवैध शराब व अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सेक्टर-113 में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड जारी, अलाव जलाने को मजबूर हुए लोग
आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा. उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन के साथ-साथ बिना लाइसेंसी शराब परोसने वालों पर आबकारी निरीक्षकों द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में कोहरे के साथ बढ़ी सर्दी, जन-जीवन प्रभावित