ETV Bharat / state

अलविदा 'मदर इंडिया', पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज - पूर्व विदेश मंत्री का निधन

LIVE: सुषमा स्वराज का निधन, दोपहर 12 बजे से BJP दफ्तर पर अंतिम दर्शन
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 11:19 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 4:56 PM IST

16:30 August 07

पंचतत्व में विलीन हुई सुषमा स्वराज

लोधी रोड में के शवदाह गृह में सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

16:25 August 07

पीएम मोदी भी मौजूद

लोधी रोड के शवदाह गृह में सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद हैं.

15:53 August 07

सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार

दिल्ली की पूर्व विदेश मंंत्री सुषमा स्वराज को उनकी बेटी बंसुरी स्वराज ने उन्हें अंतिम विदाई दी. दिल्ली के लोदी रोड पर शवदाह गृह में हो रहा है अंतिम संस्कार. पीएम मोदी समेत कई नेता हैं मौजूद.

13:19 August 07

बीजेपी मुख्यालय पर पहुंचा पार्थिव शरीर

सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय पर लाया गया. यहां बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

12:29 August 07

गीता ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

सुषमा स्वराज को गीता ने भी श्रद्धांजलि दी. गीता को सुषमा स्वराज 2015 में पाकिस्तान से वापस लाईं थी, जब वो विदेश मंत्री थीं. 

11:59 August 07

आडवाणी ने दी श्रद्धांजलि

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. इस वक्त को भावुक हो गए.

10:57 August 07

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. 

10:44 August 07

सोनिया गांधी ने दी श्रद्धांजलि

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की. सोनिया गांधी ने उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी.

10:41 August 07

पूर्व PM मनमोहन सिंह ने भी दी श्रद्धांजलि

सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए PM मोदी पहुंचे. इस दौरान वो भावुक होते दिखे.

09:54 August 07

भावुक हुए PM मोदी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

09:44 August 07

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे अरविंद केजरीवाल-मनीष सिसोदिया

  • Delhi CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia pay last respects to former External Affairs Minister and Bharatiya Janata Party leader Sushma Swaraj, at her residence in Delhi. pic.twitter.com/Esyqe37zM0

    — ANI (@ANI) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि दी.

09:33 August 07

मुलायम सिंह यादव ने भी दी श्रद्धांजलि

  • Delhi: Samajwadi Party founder and former Uttar Pradesh CM, Mulayam Singh Yadav pays tribute to former External Affairs Minister Sushma Swaraj. pic.twitter.com/YZMo6OmyDI

    — ANI (@ANI) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह भी सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे.

09:31 August 07

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे अमित शाह

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सुषमा स्वराज के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.

09:18 August 07

लोकसभा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सुषमा स्वराज के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.

09:14 August 07

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे राष्ट्रपति

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल भी सुषमा स्वराज पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने पहुंचे. 

09:05 August 07

लालकृष्ण आडवाणी बोले- व्यक्तिगत क्षति

  • Senior BJP leader LK Advani: The nation has lost a remarkable leader. To me, it is an irreparable loss and I will miss Sushmaji’s presence immensely. May her soul rest in peace. My heartfelt condolences to Swaraj ji, Bansuri & all members of her family. Om Shanti. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/4FuLwWAgli

    — ANI (@ANI) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुषमा स्वराज के निधन पर रूसी विदेश मंत्रालय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज के निधन पर भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.

09:03 August 07

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे LG

योग गुरु बाबा रामदेव भी सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे.

08:56 August 07

रूसी विदेश मंत्रालय ने जताया दुख

बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं.

08:50 August 07

अंतिम दर्शन के लिए बाबा रामदेव पहुंचे

केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी आज सुषमा स्वराज के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

08:42 August 07

अंतिम दर्शन के लिए पहुंची हेमा मालिनी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार रात पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि 'सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख हुआ, 1990 के दशक से ही मैं उन्हें जानती थी. भले ही हमारी विचारधाराएं भिन्न थीं, लेकिन हमने संसद में कई सौहार्दपूर्ण पल साझा किए.

08:39 August 07

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे केरल के पूर्व मुख्यमंत्री

  • Delhi: Kerala's former Chief Minister Oommen Chandy pays last tribute to former External Affairs Minister & BJP leader #SushmaSwaraj, at her residence. She passed away last night due to cardiac arrest. pic.twitter.com/hQJ8E9r0pm

    — ANI (@ANI) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली सरकार ने सुषमा स्वराज के निधन पर 2 दिन की राजकीय शोक की घोषणा की है.

08:13 August 07

ममता बनर्जी ने जताई संवेदना

  • WB CM: Deeply saddened, shocked at sudden passing away of #SushmaSwaraj ji. I knew her since 1990s. Even though our ideologies differed, we shared many cordial times in Parliament. An outstanding politician,leader,good human being. Will miss her.Condolences to her family/admirers pic.twitter.com/1sZrVQZ3GE

    — ANI (@ANI) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुसमा स्वराज के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए हस्तियों का तांता लगना शुरू हो गया है. मायावती के बाद अब नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन सुषमा स्वराज के आवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

08:04 August 07

दिल्ली में 2 दिन का राजकीय शोक

  • Delhi govt will observe two days state mourning as a mark of respect in the memory of former Chief Minister & senior leader respected Sushma Swaraj ji

    — Manish Sisodia (@msisodia) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

07:47 August 07

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कैलाश सत्यार्थी

  • Delhi: TMC MP Derek O'Brien and Nobel Laureate Kailash Satyarthi pay last respect to former External Affairs Minister & BJP leader #SushmaSwaraj, at her residence. She passed away last night due to cardiac arrest. pic.twitter.com/wp6k7oeMV2

    — ANI (@ANI) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी सांसद रमा देवी सुषमा स्वराज के बारे में बोलते हुए भावुक हो गईं

07:40 August 07

नेपाल के PM ने किया शोक व्यक्त

  • PM of Nepal, KP Sharma Oli: Deeply shocked to learn of the passing away of #SushmaSwaraj, a senior political leader of India&former External Affairs Minister. Heartfelt condolences&deepest sympathies to the Govt&people of India as well as to the bereaved family members.(file pic) pic.twitter.com/wrXnxuoAqN

    — ANI (@ANI) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत ने एक महान नेता खो दिया है. भगवान सुषमा जी की आत्मा को शांति प्रदान करें.

07:36 August 07

सांसद रमा देवी हुईं भावुक

  • #WATCH Bharatiya Janata Party (BJP) MP Rama Devi gets emotional while speaking about former External Affairs Minister, #SushmaSwaraj, says, "As long as I'm breathing, I will stay connected with her. She has left this world but will live in a better place." pic.twitter.com/PvQ9jYN696

    — ANI (@ANI) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती आज सुबह सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची है. इससे पहले मायावती ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया था. मायावती ने ट्वीट कर कहा- "बीजेपी की वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री रही श्रीमती सुषमा स्वराज के अचानक निधन की खबर अति-दुःखद है. वे काफी कुशल राजनीतिज्ञ व प्रशासक ही नहीं बल्कि एक अति-मिलनसार महिला थीं. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना."

06:51 August 07

CM अरविंद केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि

  • India has lost a great leader. Sushma ji was a very warm and remarkable person. May her soul rest in peace.

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कवि कुमार विश्वास ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत की राजनैतिक श्री अंनत में विलुप्त हो गई! जनभाषा की संसंदीय सुषमा समाप्त हो गई! वैयक्तिक आभा का एक युग जीकर हमारे समय की शीर्षतम विदुषी,अटलजी के बाद की सर्वाधिक संतुलित व सम्मोहक संसदीय वक्ता की वाणी ने विराम ले लिया!

05:56 August 07

अंतिम दर्शन के लिए पहुंची मायावती

  • Bahujan Samaj Party (BSP) Chief, Mayawati pays last respects to former External Affairs Minister, Sushma Swaraj at the latter's residence in Delhi. Sushma Swaraj passed away due to a cardiac arrest, yesterday. pic.twitter.com/ai1KLgPDoj

    — ANI (@ANI) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अत्यंत दुखद सूचना... श्रीमती सुषमा जी का निधन से देश ने एक कुशल प्रतिभावान और मुखर नेत्री खो दिया है, उनके प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

05:20 August 07

कवि कुमार विश्वास ने दी श्रद्धांजलि

  • भारत की राजनैतिक श्री अंनत में विलुप्त हो गई ! जनभाषा की संसंदीय सुषमा समाप्त हो गई ! वैयक्तिक आभा का एक युग जीकर हमारे समय की शीर्षतम विदुषी,अटलजी के बाद की सर्वाधिक संतुलित व सम्मोहक संसदीय वक्ता की वाणी ने विराम ले लिया !ईश्वर की आलोक सभा में पदभार सम्भालो #SushmaSwaraj दी😢🙏 pic.twitter.com/oAVoGg9BGN

    — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "सुषमा जी भारत माता की सच्ची बेटी थीं, उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत माता और लोगों की सेवा में लगा दिया. उन्होंने दुनिया में देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई. वह कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म होते हुए देखने के लिए इंतजार कर रही थीं और उसके बाद हम सभी को छोड़कर चली गईं.

03:22 August 07

संजय सिंह ने दी श्रद्धांजलि

  • अत्यंत दुखद सूचना पूर्व विदेश मंत्री,दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री देश की अग्रणी नेता श्रीमती @SushmaSwaraj जी का निधन हो गया उनके निधन से देश ने एक कुशल प्रतिभावान और मुखर नेत्री खो दिया है, उनके प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ,ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। https://t.co/PE5971RayQ

    — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुषमा स्वराज ने मंगलवार को लोकसभा से जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक पास होने पर मोदी सरकार को बधाई दी थी. स्वराज ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री जी आपका हार्दिक अभिनंदन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.'  इसके 3 घंटे बाद ही स्वराज के निधन की खबर आ गई.

03:18 August 07

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- सुषमा जी ने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में लगा दिया

  • Shivraj Singh Chouhan, BJP: Sushma ji was a true daughter of Bharat mata, she spent her whole life in service of Bharat mata & people. She increased the country's prestige in the world. She was waiting to see the abrogation of Article 370 from Kashmir & left all of us after that. pic.twitter.com/eSrhhVPZdN

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "सुषमा जी का निधन मेरे लिए, बीजेपी और देश के लिए एक व्यक्तिगत क्षति है. पार्टी की स्थापना के बाद से उन्होंने इसके विस्तार में अहम भूमिका निभाई. जब मैं बीजेपी का अध्यक्ष था, तो उन्होंने मुझे एक बड़ी बहन के रूप में मार्गदर्शन दिया.

02:26 August 07

मौत से 3 घंटे पहले सुषमा स्वराज ने किया था ट्वीट

  • प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी. @narendramodi ji - Thank you Prime Minister. Thank you very much. I was waiting to see this day in my lifetime.

    — Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, "मैं बहुत दुखी हूं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि सुषमा जी हमें इतनी जल्दी छोड़कर चली जाएंगी. उन्होंने मुझे 3 दशकों तक एक बड़ी बहन के रूप में प्यार और मार्गदर्शन दिया.

02:18 August 07

नितिन गडकरी ने कहा - मुझे एक बड़ी बहन के रूप में सुषमा जी ने मार्गदर्शन दिया.

  • Union Minister & BJP leader Nitin Gadkari: Passing away of Sushma ji is a personal loss for me, BJP, & the country. Since the inception of the party, she played a key role in its expansion. When I was the President of BJP, she gave me guidance as an elder sister. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/UGiXjqs0Oe

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने अपने शोक संदेश में कहा, "मेरी अच्छी दोस्त सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक; असाधारण राजनीतिज्ञ और राजनायिक और एक नेक इंसान. नए मालदीव-भारत दोस्ती के प्रमुख वास्तुकार. रेस्ट इन पीस!

02:16 August 07

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- सबका ख्याल रखने वाली इंसान थीं सुषमा जी

  • Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan: I'm deeply saddened, I never thought Sushma ji will leave us so early. She loved & guided me as an elder sister for 3 decades. She had extraordinary personality & talent, she was a caring human. pic.twitter.com/IreJKcS9Rh

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर, बाबुल सुप्रियो और मनोज तिवारी ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे.

02:14 August 07

मालदीव के विदेश मंत्री ने दिया शोक संदेश

  • S Rabbani, Afghanistan Foreign Affairs Minister: I’m saddened to hear of the untimely demise of Sushma Swaraj, former EAM of India. My deepest condolences to ppl &govt of India on the loss of a distinguished public figure who represented her country with distinction&determination pic.twitter.com/D3e9BpD9dm

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमिताभ बच्चन ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा- एक अत्यंत दुखद समाचार, एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ, एक मिलनसार व्यक्तिव, एक अद्भुत प्रवक्ता, आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना...

02:11 August 07

  • BJP leaders Anurag Thakur, Babul Supriyo, & Manoj Tiwari pay tribute to former External Affairs Minister, Sushma Swaraj, at her residence in Delhi. pic.twitter.com/fBolhhLxAN

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

02:09 August 07

अमिताभ बच्चन ने जताया शोक

  • एक अत्यंत दुखद समाचार ! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता । आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना 🙏 https://t.co/TRikqtswd9

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन से बहुत दुःख हुआ है. देश ने अपनी एक अत्यंत प्रिय बेटी खोई है. सुषमा जी सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा की प्रतिमूर्ति थीं. लोगों की सहायता के लिए वे हमेशा तत्पर रहती थीं. उनकी सेवाओं के लिए सभी भारतीय उन्हें सदैव याद रखेंगे.

02:08 August 07

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सुषमा स्वराज के निधन की खबर से दुखी हूं. वो हमेशा याद आएंगी.

00:58 August 07

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- देश ने अपनी एक अत्यंत प्रिय बेटी खोई है

  • श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन से बहुत दुःख हुआ है। देश ने अपनी एक अत्यंत प्रिय बेटी खोई है। सुषमा जी सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा की प्रतिमूर्ति थीं। लोगों की सहायता के लिए वे हमेशा तत्पर रहती थीं। उनकी सेवाओं के लिए सभी भारतीय उन्हें सदैव याद रखेंगे—राष्ट्रपति कोविन्द

    — President of India (@rashtrapatibhvn) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके आवाज पर ले जाया गया है. आज दोपहर 12 बजे से उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

00:50 August 07

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दी श्रद्धांजलि

  • Shocked beyond words & distressed at the passing away of Smt #SushmaSwaraj. An astute parliamentarian, an effective orator & an excellent humane leader, she will forever be remembered and missed. Hers was a story of hard work to heights!
    My deepest condolences and prayers.

    — Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताया है. राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं सुषमा स्वराज के असमय निधन से हैरान हूं. वह पार्टी लाइन से हटकर उनका दोस्ताना व्यवहार था. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’

00:44 August 07

दोपहर 12 बजे से BJP दफ्तर पर अंतिम दर्शन

  • JP Nadda, BJP: Her mortal remains will be kept at her residence for people to pay last respects.Around 12 pm tomorrow, her mortal remains will be brought to BJP HQ. At 3 pm she will be taken to Lodhi road crematorium, where her last rites will be performed with full state honours https://t.co/WIkLYMeNYv

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गृह मंत्री अमित शाह ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए कहा- सुषमा स्वराज जी का निधन बीजेपी और भारतीय राजनीति के लिए एक अपूर्णीय क्षति है.

00:38 August 07

राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया दुख

  • I’m shocked to hear about the demise of Sushma Swaraj Ji, an extraordinary political leader, a gifted orator & an exceptional Parliamentarian, with friendships across party lines.

    My condolences to her family in this hour of grief.

    May her soul rest in peace.

    Om Shanti 🙏

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने कहा, ‘सुषमा स्वराज के असमय निधन से सदमे में हूं. उनका जाना देश के लिए बड़ी क्षति है. मेरे लिए ये निजी नुकसान है. वह शानदार प्रशासक थीं और प्रखर वक्ता थीं.’

00:36 August 07

अमित शाह ने कहा- भारतीय राजनीति के लिए एक अपूर्णीय क्षति है सुषमा जी का निधन

  • सुषमा स्वराज जी का निधन भाजपा और भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

    मैं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनके परिजनों, समर्थकों व शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति प्रदान करे।
    ॐ शांति शांति शांति

    — Amit Shah (@AmitShah) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सुषमा स्वराज के असमय निधन पर दुख जताते हुए कहा, ‘हम हैरान हैं. हमने सोचा नहीं था कि वह (सुषमा स्वराज) हमें इतनी जल्दी छोड़कर चली जाएंगी.

00:31 August 07

उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने कहा- सुषमा स्वराज के असमय निधन से सदमे में हूं

  • Vice Pres M Venkaiah Naidu: Deeply shocked by sudden demise of #SushmaSwaraj. Her death is a huge loss to the country & personal loss to me. She was an excellent administrator, outstanding Parliamentarian & a remarkable orator. My heartfelt condolences to bereaved family members pic.twitter.com/wtDYwEEZd5

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मौजूदा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि विदेश मंत्रालय समेत पूरा देश इस खबर से शोकाकुल है.

00:28 August 07

गुलाम नबी आजाद ने जताया दुख

  • G N Azad, Congress: We're shocked, we never imagined that she'll leave us so soon. I knew her since 1977 when I was in youth Congress, we knew each other for last 42 years. We never called each other by name, she used to call me 'bhai' & I used to call her 'behen'. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/A9Iua6LE6P

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एम्स से सुषमा स्वराज के आवास ले जाया जा रहा है पार्थिव शरीर. यहां उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

00:27 August 07

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ट्वीट कर कहा- पूरा देश शोकाकुल है

  • Deeply shocked to learn of the passing away of Smt Sushma Swaraj. Difficult to accept this news. The whole nation grieves, the Foreign Ministry even more so.

    — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद भी सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर एम्स पहुंच गए हैं.

00:22 August 07

एम्स से सुषमा स्वराज के आवास ले जाया जा रहा है पार्थिव शरीर

  • Mortal remains of Former External Affairs Minister Sushma Swaraj being taken from All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) to her Delhi residence, where they will be kept tonight. pic.twitter.com/mtqihzHCqY

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज के परिवार के प्रति संवेदना जताई है. कांग्रेस के ऑफिशल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है. 

00:15 August 07

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी पहुंचे

  • Ghulam Nabi Azad, Congress arrives at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Delhi, where Former External Affairs Minister, Sushma Swaraj, passed away due to cardiac arrest. pic.twitter.com/CIyo7dBlKo

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी एम्स पहुंच गई है. दिवंग्त सुषमा स्वराज के शव को लेने के लिए एंबुलेंस भी AIIMS पहुंच गया है. 

00:12 August 07

कांग्रेस ने दी श्रद्धाजंलि

  • We are saddened to hear about the untimely demise of Smt Sushma Swaraj. Our condolences to her family and loved ones. pic.twitter.com/T9wg739c8i

    — Congress (@INCIndia) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी एम्स पहुंच गई है. दिवंग्त सुषमा स्वराज के शव को लेने के लिए एंबुलेंस भी AIIMS पहुंच गया है. 

23:59 August 06

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

  • Sushma Ji’s demise is a personal loss. She will be remembered fondly for everything that she’s done for India. My thoughts are with her family, supporters and admirers in this very unfortunate hour. Om Shanti.

    — Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी एम्स पहुंच गई है. दिवंग्त सुषमा स्वराज के शव को लेने के लिए एंबुलेंस भी AIIMS पहुंच गया है. 

23:53 August 06

AIIMS पहुंची स्मृति ईरानी

smriti irani
स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी एम्स पहुंच गई है. दिवंग्त सुषमा स्वराज के शव को लेने के लिए एंबुलेंस भी AIIMS पहुंच गया है. 

23:02 August 06

AIIMS में ली आखिरी सांस

  • Union Ministers Nitin Gadkari, Piyush Goyal, & Prahalad Singh Patel have also reached AIIMS, Delhi where Former External Affairs Minister, Sushma Swaraj, passed away. https://t.co/0QC5cYgBol

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. सुषमा स्वराज ने AIIMS में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है सुषमा स्वराज को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें AIIMS लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.

अपनी मौत से पहले सुषमा स्वराज ने आर्टिकल 370 के खत्म होने पर पीएम को बधाई दी थी. सुषमा स्वराज ने लिखा था 'प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.'

सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1953 को हुआ था. वो सात बार सांसद चुनी गई. 

16:30 August 07

पंचतत्व में विलीन हुई सुषमा स्वराज

लोधी रोड में के शवदाह गृह में सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

16:25 August 07

पीएम मोदी भी मौजूद

लोधी रोड के शवदाह गृह में सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद हैं.

15:53 August 07

सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार

दिल्ली की पूर्व विदेश मंंत्री सुषमा स्वराज को उनकी बेटी बंसुरी स्वराज ने उन्हें अंतिम विदाई दी. दिल्ली के लोदी रोड पर शवदाह गृह में हो रहा है अंतिम संस्कार. पीएम मोदी समेत कई नेता हैं मौजूद.

13:19 August 07

बीजेपी मुख्यालय पर पहुंचा पार्थिव शरीर

सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय पर लाया गया. यहां बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

12:29 August 07

गीता ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

सुषमा स्वराज को गीता ने भी श्रद्धांजलि दी. गीता को सुषमा स्वराज 2015 में पाकिस्तान से वापस लाईं थी, जब वो विदेश मंत्री थीं. 

11:59 August 07

आडवाणी ने दी श्रद्धांजलि

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. इस वक्त को भावुक हो गए.

10:57 August 07

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. 

10:44 August 07

सोनिया गांधी ने दी श्रद्धांजलि

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की. सोनिया गांधी ने उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी.

10:41 August 07

पूर्व PM मनमोहन सिंह ने भी दी श्रद्धांजलि

सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए PM मोदी पहुंचे. इस दौरान वो भावुक होते दिखे.

09:54 August 07

भावुक हुए PM मोदी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

09:44 August 07

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे अरविंद केजरीवाल-मनीष सिसोदिया

  • Delhi CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia pay last respects to former External Affairs Minister and Bharatiya Janata Party leader Sushma Swaraj, at her residence in Delhi. pic.twitter.com/Esyqe37zM0

    — ANI (@ANI) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि दी.

09:33 August 07

मुलायम सिंह यादव ने भी दी श्रद्धांजलि

  • Delhi: Samajwadi Party founder and former Uttar Pradesh CM, Mulayam Singh Yadav pays tribute to former External Affairs Minister Sushma Swaraj. pic.twitter.com/YZMo6OmyDI

    — ANI (@ANI) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह भी सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे.

09:31 August 07

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे अमित शाह

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सुषमा स्वराज के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.

09:18 August 07

लोकसभा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सुषमा स्वराज के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.

09:14 August 07

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे राष्ट्रपति

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल भी सुषमा स्वराज पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने पहुंचे. 

09:05 August 07

लालकृष्ण आडवाणी बोले- व्यक्तिगत क्षति

  • Senior BJP leader LK Advani: The nation has lost a remarkable leader. To me, it is an irreparable loss and I will miss Sushmaji’s presence immensely. May her soul rest in peace. My heartfelt condolences to Swaraj ji, Bansuri & all members of her family. Om Shanti. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/4FuLwWAgli

    — ANI (@ANI) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुषमा स्वराज के निधन पर रूसी विदेश मंत्रालय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज के निधन पर भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.

09:03 August 07

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे LG

योग गुरु बाबा रामदेव भी सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे.

08:56 August 07

रूसी विदेश मंत्रालय ने जताया दुख

बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं.

08:50 August 07

अंतिम दर्शन के लिए बाबा रामदेव पहुंचे

केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी आज सुषमा स्वराज के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

08:42 August 07

अंतिम दर्शन के लिए पहुंची हेमा मालिनी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार रात पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि 'सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख हुआ, 1990 के दशक से ही मैं उन्हें जानती थी. भले ही हमारी विचारधाराएं भिन्न थीं, लेकिन हमने संसद में कई सौहार्दपूर्ण पल साझा किए.

08:39 August 07

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे केरल के पूर्व मुख्यमंत्री

  • Delhi: Kerala's former Chief Minister Oommen Chandy pays last tribute to former External Affairs Minister & BJP leader #SushmaSwaraj, at her residence. She passed away last night due to cardiac arrest. pic.twitter.com/hQJ8E9r0pm

    — ANI (@ANI) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली सरकार ने सुषमा स्वराज के निधन पर 2 दिन की राजकीय शोक की घोषणा की है.

08:13 August 07

ममता बनर्जी ने जताई संवेदना

  • WB CM: Deeply saddened, shocked at sudden passing away of #SushmaSwaraj ji. I knew her since 1990s. Even though our ideologies differed, we shared many cordial times in Parliament. An outstanding politician,leader,good human being. Will miss her.Condolences to her family/admirers pic.twitter.com/1sZrVQZ3GE

    — ANI (@ANI) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुसमा स्वराज के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए हस्तियों का तांता लगना शुरू हो गया है. मायावती के बाद अब नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन सुषमा स्वराज के आवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

08:04 August 07

दिल्ली में 2 दिन का राजकीय शोक

  • Delhi govt will observe two days state mourning as a mark of respect in the memory of former Chief Minister & senior leader respected Sushma Swaraj ji

    — Manish Sisodia (@msisodia) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

07:47 August 07

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कैलाश सत्यार्थी

  • Delhi: TMC MP Derek O'Brien and Nobel Laureate Kailash Satyarthi pay last respect to former External Affairs Minister & BJP leader #SushmaSwaraj, at her residence. She passed away last night due to cardiac arrest. pic.twitter.com/wp6k7oeMV2

    — ANI (@ANI) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी सांसद रमा देवी सुषमा स्वराज के बारे में बोलते हुए भावुक हो गईं

07:40 August 07

नेपाल के PM ने किया शोक व्यक्त

  • PM of Nepal, KP Sharma Oli: Deeply shocked to learn of the passing away of #SushmaSwaraj, a senior political leader of India&former External Affairs Minister. Heartfelt condolences&deepest sympathies to the Govt&people of India as well as to the bereaved family members.(file pic) pic.twitter.com/wrXnxuoAqN

    — ANI (@ANI) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत ने एक महान नेता खो दिया है. भगवान सुषमा जी की आत्मा को शांति प्रदान करें.

07:36 August 07

सांसद रमा देवी हुईं भावुक

  • #WATCH Bharatiya Janata Party (BJP) MP Rama Devi gets emotional while speaking about former External Affairs Minister, #SushmaSwaraj, says, "As long as I'm breathing, I will stay connected with her. She has left this world but will live in a better place." pic.twitter.com/PvQ9jYN696

    — ANI (@ANI) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती आज सुबह सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची है. इससे पहले मायावती ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया था. मायावती ने ट्वीट कर कहा- "बीजेपी की वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री रही श्रीमती सुषमा स्वराज के अचानक निधन की खबर अति-दुःखद है. वे काफी कुशल राजनीतिज्ञ व प्रशासक ही नहीं बल्कि एक अति-मिलनसार महिला थीं. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना."

06:51 August 07

CM अरविंद केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि

  • India has lost a great leader. Sushma ji was a very warm and remarkable person. May her soul rest in peace.

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कवि कुमार विश्वास ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत की राजनैतिक श्री अंनत में विलुप्त हो गई! जनभाषा की संसंदीय सुषमा समाप्त हो गई! वैयक्तिक आभा का एक युग जीकर हमारे समय की शीर्षतम विदुषी,अटलजी के बाद की सर्वाधिक संतुलित व सम्मोहक संसदीय वक्ता की वाणी ने विराम ले लिया!

05:56 August 07

अंतिम दर्शन के लिए पहुंची मायावती

  • Bahujan Samaj Party (BSP) Chief, Mayawati pays last respects to former External Affairs Minister, Sushma Swaraj at the latter's residence in Delhi. Sushma Swaraj passed away due to a cardiac arrest, yesterday. pic.twitter.com/ai1KLgPDoj

    — ANI (@ANI) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अत्यंत दुखद सूचना... श्रीमती सुषमा जी का निधन से देश ने एक कुशल प्रतिभावान और मुखर नेत्री खो दिया है, उनके प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

05:20 August 07

कवि कुमार विश्वास ने दी श्रद्धांजलि

  • भारत की राजनैतिक श्री अंनत में विलुप्त हो गई ! जनभाषा की संसंदीय सुषमा समाप्त हो गई ! वैयक्तिक आभा का एक युग जीकर हमारे समय की शीर्षतम विदुषी,अटलजी के बाद की सर्वाधिक संतुलित व सम्मोहक संसदीय वक्ता की वाणी ने विराम ले लिया !ईश्वर की आलोक सभा में पदभार सम्भालो #SushmaSwaraj दी😢🙏 pic.twitter.com/oAVoGg9BGN

    — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "सुषमा जी भारत माता की सच्ची बेटी थीं, उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत माता और लोगों की सेवा में लगा दिया. उन्होंने दुनिया में देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई. वह कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म होते हुए देखने के लिए इंतजार कर रही थीं और उसके बाद हम सभी को छोड़कर चली गईं.

03:22 August 07

संजय सिंह ने दी श्रद्धांजलि

  • अत्यंत दुखद सूचना पूर्व विदेश मंत्री,दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री देश की अग्रणी नेता श्रीमती @SushmaSwaraj जी का निधन हो गया उनके निधन से देश ने एक कुशल प्रतिभावान और मुखर नेत्री खो दिया है, उनके प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ,ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। https://t.co/PE5971RayQ

    — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुषमा स्वराज ने मंगलवार को लोकसभा से जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक पास होने पर मोदी सरकार को बधाई दी थी. स्वराज ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री जी आपका हार्दिक अभिनंदन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.'  इसके 3 घंटे बाद ही स्वराज के निधन की खबर आ गई.

03:18 August 07

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- सुषमा जी ने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में लगा दिया

  • Shivraj Singh Chouhan, BJP: Sushma ji was a true daughter of Bharat mata, she spent her whole life in service of Bharat mata & people. She increased the country's prestige in the world. She was waiting to see the abrogation of Article 370 from Kashmir & left all of us after that. pic.twitter.com/eSrhhVPZdN

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "सुषमा जी का निधन मेरे लिए, बीजेपी और देश के लिए एक व्यक्तिगत क्षति है. पार्टी की स्थापना के बाद से उन्होंने इसके विस्तार में अहम भूमिका निभाई. जब मैं बीजेपी का अध्यक्ष था, तो उन्होंने मुझे एक बड़ी बहन के रूप में मार्गदर्शन दिया.

02:26 August 07

मौत से 3 घंटे पहले सुषमा स्वराज ने किया था ट्वीट

  • प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी. @narendramodi ji - Thank you Prime Minister. Thank you very much. I was waiting to see this day in my lifetime.

    — Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, "मैं बहुत दुखी हूं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि सुषमा जी हमें इतनी जल्दी छोड़कर चली जाएंगी. उन्होंने मुझे 3 दशकों तक एक बड़ी बहन के रूप में प्यार और मार्गदर्शन दिया.

02:18 August 07

नितिन गडकरी ने कहा - मुझे एक बड़ी बहन के रूप में सुषमा जी ने मार्गदर्शन दिया.

  • Union Minister & BJP leader Nitin Gadkari: Passing away of Sushma ji is a personal loss for me, BJP, & the country. Since the inception of the party, she played a key role in its expansion. When I was the President of BJP, she gave me guidance as an elder sister. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/UGiXjqs0Oe

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने अपने शोक संदेश में कहा, "मेरी अच्छी दोस्त सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक; असाधारण राजनीतिज्ञ और राजनायिक और एक नेक इंसान. नए मालदीव-भारत दोस्ती के प्रमुख वास्तुकार. रेस्ट इन पीस!

02:16 August 07

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- सबका ख्याल रखने वाली इंसान थीं सुषमा जी

  • Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan: I'm deeply saddened, I never thought Sushma ji will leave us so early. She loved & guided me as an elder sister for 3 decades. She had extraordinary personality & talent, she was a caring human. pic.twitter.com/IreJKcS9Rh

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर, बाबुल सुप्रियो और मनोज तिवारी ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे.

02:14 August 07

मालदीव के विदेश मंत्री ने दिया शोक संदेश

  • S Rabbani, Afghanistan Foreign Affairs Minister: I’m saddened to hear of the untimely demise of Sushma Swaraj, former EAM of India. My deepest condolences to ppl &govt of India on the loss of a distinguished public figure who represented her country with distinction&determination pic.twitter.com/D3e9BpD9dm

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमिताभ बच्चन ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा- एक अत्यंत दुखद समाचार, एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ, एक मिलनसार व्यक्तिव, एक अद्भुत प्रवक्ता, आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना...

02:11 August 07

  • BJP leaders Anurag Thakur, Babul Supriyo, & Manoj Tiwari pay tribute to former External Affairs Minister, Sushma Swaraj, at her residence in Delhi. pic.twitter.com/fBolhhLxAN

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

02:09 August 07

अमिताभ बच्चन ने जताया शोक

  • एक अत्यंत दुखद समाचार ! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता । आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना 🙏 https://t.co/TRikqtswd9

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन से बहुत दुःख हुआ है. देश ने अपनी एक अत्यंत प्रिय बेटी खोई है. सुषमा जी सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा की प्रतिमूर्ति थीं. लोगों की सहायता के लिए वे हमेशा तत्पर रहती थीं. उनकी सेवाओं के लिए सभी भारतीय उन्हें सदैव याद रखेंगे.

02:08 August 07

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सुषमा स्वराज के निधन की खबर से दुखी हूं. वो हमेशा याद आएंगी.

00:58 August 07

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- देश ने अपनी एक अत्यंत प्रिय बेटी खोई है

  • श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन से बहुत दुःख हुआ है। देश ने अपनी एक अत्यंत प्रिय बेटी खोई है। सुषमा जी सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा की प्रतिमूर्ति थीं। लोगों की सहायता के लिए वे हमेशा तत्पर रहती थीं। उनकी सेवाओं के लिए सभी भारतीय उन्हें सदैव याद रखेंगे—राष्ट्रपति कोविन्द

    — President of India (@rashtrapatibhvn) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके आवाज पर ले जाया गया है. आज दोपहर 12 बजे से उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

00:50 August 07

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दी श्रद्धांजलि

  • Shocked beyond words & distressed at the passing away of Smt #SushmaSwaraj. An astute parliamentarian, an effective orator & an excellent humane leader, she will forever be remembered and missed. Hers was a story of hard work to heights!
    My deepest condolences and prayers.

    — Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताया है. राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं सुषमा स्वराज के असमय निधन से हैरान हूं. वह पार्टी लाइन से हटकर उनका दोस्ताना व्यवहार था. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’

00:44 August 07

दोपहर 12 बजे से BJP दफ्तर पर अंतिम दर्शन

  • JP Nadda, BJP: Her mortal remains will be kept at her residence for people to pay last respects.Around 12 pm tomorrow, her mortal remains will be brought to BJP HQ. At 3 pm she will be taken to Lodhi road crematorium, where her last rites will be performed with full state honours https://t.co/WIkLYMeNYv

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गृह मंत्री अमित शाह ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए कहा- सुषमा स्वराज जी का निधन बीजेपी और भारतीय राजनीति के लिए एक अपूर्णीय क्षति है.

00:38 August 07

राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया दुख

  • I’m shocked to hear about the demise of Sushma Swaraj Ji, an extraordinary political leader, a gifted orator & an exceptional Parliamentarian, with friendships across party lines.

    My condolences to her family in this hour of grief.

    May her soul rest in peace.

    Om Shanti 🙏

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने कहा, ‘सुषमा स्वराज के असमय निधन से सदमे में हूं. उनका जाना देश के लिए बड़ी क्षति है. मेरे लिए ये निजी नुकसान है. वह शानदार प्रशासक थीं और प्रखर वक्ता थीं.’

00:36 August 07

अमित शाह ने कहा- भारतीय राजनीति के लिए एक अपूर्णीय क्षति है सुषमा जी का निधन

  • सुषमा स्वराज जी का निधन भाजपा और भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

    मैं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनके परिजनों, समर्थकों व शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति प्रदान करे।
    ॐ शांति शांति शांति

    — Amit Shah (@AmitShah) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सुषमा स्वराज के असमय निधन पर दुख जताते हुए कहा, ‘हम हैरान हैं. हमने सोचा नहीं था कि वह (सुषमा स्वराज) हमें इतनी जल्दी छोड़कर चली जाएंगी.

00:31 August 07

उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने कहा- सुषमा स्वराज के असमय निधन से सदमे में हूं

  • Vice Pres M Venkaiah Naidu: Deeply shocked by sudden demise of #SushmaSwaraj. Her death is a huge loss to the country & personal loss to me. She was an excellent administrator, outstanding Parliamentarian & a remarkable orator. My heartfelt condolences to bereaved family members pic.twitter.com/wtDYwEEZd5

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मौजूदा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि विदेश मंत्रालय समेत पूरा देश इस खबर से शोकाकुल है.

00:28 August 07

गुलाम नबी आजाद ने जताया दुख

  • G N Azad, Congress: We're shocked, we never imagined that she'll leave us so soon. I knew her since 1977 when I was in youth Congress, we knew each other for last 42 years. We never called each other by name, she used to call me 'bhai' & I used to call her 'behen'. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/A9Iua6LE6P

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एम्स से सुषमा स्वराज के आवास ले जाया जा रहा है पार्थिव शरीर. यहां उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

00:27 August 07

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ट्वीट कर कहा- पूरा देश शोकाकुल है

  • Deeply shocked to learn of the passing away of Smt Sushma Swaraj. Difficult to accept this news. The whole nation grieves, the Foreign Ministry even more so.

    — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद भी सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर एम्स पहुंच गए हैं.

00:22 August 07

एम्स से सुषमा स्वराज के आवास ले जाया जा रहा है पार्थिव शरीर

  • Mortal remains of Former External Affairs Minister Sushma Swaraj being taken from All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) to her Delhi residence, where they will be kept tonight. pic.twitter.com/mtqihzHCqY

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज के परिवार के प्रति संवेदना जताई है. कांग्रेस के ऑफिशल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है. 

00:15 August 07

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी पहुंचे

  • Ghulam Nabi Azad, Congress arrives at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Delhi, where Former External Affairs Minister, Sushma Swaraj, passed away due to cardiac arrest. pic.twitter.com/CIyo7dBlKo

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी एम्स पहुंच गई है. दिवंग्त सुषमा स्वराज के शव को लेने के लिए एंबुलेंस भी AIIMS पहुंच गया है. 

00:12 August 07

कांग्रेस ने दी श्रद्धाजंलि

  • We are saddened to hear about the untimely demise of Smt Sushma Swaraj. Our condolences to her family and loved ones. pic.twitter.com/T9wg739c8i

    — Congress (@INCIndia) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी एम्स पहुंच गई है. दिवंग्त सुषमा स्वराज के शव को लेने के लिए एंबुलेंस भी AIIMS पहुंच गया है. 

23:59 August 06

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

  • Sushma Ji’s demise is a personal loss. She will be remembered fondly for everything that she’s done for India. My thoughts are with her family, supporters and admirers in this very unfortunate hour. Om Shanti.

    — Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी एम्स पहुंच गई है. दिवंग्त सुषमा स्वराज के शव को लेने के लिए एंबुलेंस भी AIIMS पहुंच गया है. 

23:53 August 06

AIIMS पहुंची स्मृति ईरानी

smriti irani
स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी एम्स पहुंच गई है. दिवंग्त सुषमा स्वराज के शव को लेने के लिए एंबुलेंस भी AIIMS पहुंच गया है. 

23:02 August 06

AIIMS में ली आखिरी सांस

  • Union Ministers Nitin Gadkari, Piyush Goyal, & Prahalad Singh Patel have also reached AIIMS, Delhi where Former External Affairs Minister, Sushma Swaraj, passed away. https://t.co/0QC5cYgBol

    — ANI (@ANI) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. सुषमा स्वराज ने AIIMS में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है सुषमा स्वराज को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें AIIMS लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.

अपनी मौत से पहले सुषमा स्वराज ने आर्टिकल 370 के खत्म होने पर पीएम को बधाई दी थी. सुषमा स्वराज ने लिखा था 'प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.'

सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1953 को हुआ था. वो सात बार सांसद चुनी गई. 

Intro:Body:

पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1953 को हुआ था. वो सात बार सांसद चुनी गई. उनके निधन की खबर से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने टवीट किया था. 'प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी'.


Conclusion:
Last Updated : Aug 7, 2019, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.