नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए तारीखों का ऐलान बेशक नहीं हुआ है लेकिन तैयारियां शुरू हो गई है. 16 दिसंबर से यहां सभी 70 विधानसभाओं में EVM-VVPAT कैंपेन की शुरुआत की गई. एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में चुनाव आयोग के डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुदीप जैन और संदीप सक्सेना के साथ दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कैंपेन की शुरुआत की.
'ईवीएम मशीन वोटिंग के लिए सबसे सुरक्षित'
यहां इस बात पर भी जोर दिया गया कि ईवीएम मशीन वोटिंग के लिए सबसे सुरक्षित और सबसे बेहतर विकल्प होता हो. बता दें कि दिल्ली में फरवरी से पहले विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीते दिनों चलाए गए स्पेशल सैलेरी रिवीजन प्रोग्राम के बाद आज से चुनाव कार्यालय की ओर से अवेयरनेस कैंपेन शुरू किया गया है. 6 जनवरी को दिल्ली का फाइनल इलेक्टरल रोल आ रहा है जिसके बाद चुनावों की घोषणा की उम्मीद की जा रही है.