नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में एक तरफ पुलिसकर्मी बेहतर काम कर जहां इनाम पाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी गलत काम कर सजा पाते हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि राजधानी में औसतन रोजाना चार पुलिसकर्मियों को विभाग द्वारा सजा दी जाती है. वर्ष 2020 में 1325 पुलिसकर्मियों को विभाग की तरफ से छोटी-बड़ी सजा दी गई है.
दोषी पाए जाने पर मिलती है सजा
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा किये जाने वाले गलत काम के लिए दिल्ली पुलिस के विजिलेंस विभाग में शिकायत की जाती है. इसमें भ्रष्टाचार, बदसलूकी, जांच में गड़बड़ी आदि शामिल होती है. विजिलेंस विभाग द्वारा शिकायत को लेकर जांच की जाती है और उसके नतीजों को लेकर आगे की कार्रवाई की जाती है. अगर कोई पुलिसकर्मी इस जांच में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाती है. वहीं अगर आरोप सिद्ध नहीं होता है तो उसे सजा नहीं दी जाती है. प्रत्येक जिले में एक विजिलेंस टीम होने के साथ ही पुलिस मुख्यालय के स्तर पर भी विजिलेंस विभाग काम करता है.
1325 पुलिसकर्मियों को मिली 2020 में सजा
दिल्ली पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2020 में बेहतरीन कार्यों के लिए जहां 139 पुलिसकर्मियों को उनकी बारी से पहले पदोन्नति दी गई तो वहीं 1325 पुलिसकर्मियों को विभाग की तरफ से सजा दी गई है. दूसरे शब्दों में कहें तो औसतन रोजाना चार पुलिसकर्मियों को विभाग ने सजा सनाई है. इन पुलिसकर्मियों पर अलग-अलग तरह के आरोप थे. जांच में इन पर लगे आरोप के सिद्ध होने के बाद उन पर कार्रवाई की गई है. पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की तरफ से भी कहा गया है कि जहां बेहतर काम करने वालों को इनाम मिलेगा तो वहीं गलत काम करने वाले पुलिसकर्मी सजा से बच नहीं सकते.