ETV Bharat / state

पराली जलाने से बचने के लिए तुरंत उचित कदम उठाए पंजाब और हरियाणा: EPCA - Strwa haryana

पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण के अध्यक्ष भूरेलाल ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि पंजाब के कुछ हिस्सों में पराली जलाया जा रहा है. अंतरिक्ष एजेंसी नासा की सेटेलाइट तस्वीर से भी ये पता चला है.

straw burning
पराली जलाना
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:53 AM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने पंजाब एवं हरियाणा को पत्र लिखकर उनसे पराली कम जलाए जाने के उपायों को तत्काल लागू करने का आदेश दिया है. सर्दी के मौसम में राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ने के पीछे पराली का जलना एक मुख्य वजह माना जाता है.

पराली जलाने को लेकर EPCA का पत्र
जलाया जा रहा पराली पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण के अध्यक्ष भूरेलाल ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि पंजाब के कुछ हिस्सों में पराली जलाया जा रहा है. अंतरिक्ष एजेंसी नासा की सेटेलाइट तस्वीर से भी ये पता चला है कि किसानों ने पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में फसलों के अवशेष जलाना शुरू कर दिया है.
epca writes to punjab and haryana govt to act against straw burning
पंजाब और हरियाणा सरकार को पत्र

उन्होंने कहा कि वायु गुणवत्ता पर नजर रखने वाले सफर के मुताबिक पंजाब और दिल्ली के पड़ोसी सीमावर्ती क्षेत्र में खेतों में पराली जलाई जा रही है. जिसका असर दिल्ली के प्रदूषण स्तर पर भी देखने को मिल रहा है.

epca writes to punjab and haryana govt to act against straw burning
उचित कदम उठाने की मांग



किसानों को मशीन उपलब्ध कराएं सरकारें


पंजाब एवं हरियाणा को लिखे पत्र में भूरेलाल ने इस बात का भी जिक्र किया है कि वहां की सरकारें पराली जलाने को कम करने के उपाय को लागू करें. पराली के खेतों में निस्तारण के किसानों को सस्ती दरों पर मशीनें उपलब्ध कराई जाए. ताकि किसान खेतों में ही पराली का निस्तारण कर सकें.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने पंजाब एवं हरियाणा को पत्र लिखकर उनसे पराली कम जलाए जाने के उपायों को तत्काल लागू करने का आदेश दिया है. सर्दी के मौसम में राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ने के पीछे पराली का जलना एक मुख्य वजह माना जाता है.

पराली जलाने को लेकर EPCA का पत्र
जलाया जा रहा पराली पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण के अध्यक्ष भूरेलाल ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि पंजाब के कुछ हिस्सों में पराली जलाया जा रहा है. अंतरिक्ष एजेंसी नासा की सेटेलाइट तस्वीर से भी ये पता चला है कि किसानों ने पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में फसलों के अवशेष जलाना शुरू कर दिया है.
epca writes to punjab and haryana govt to act against straw burning
पंजाब और हरियाणा सरकार को पत्र

उन्होंने कहा कि वायु गुणवत्ता पर नजर रखने वाले सफर के मुताबिक पंजाब और दिल्ली के पड़ोसी सीमावर्ती क्षेत्र में खेतों में पराली जलाई जा रही है. जिसका असर दिल्ली के प्रदूषण स्तर पर भी देखने को मिल रहा है.

epca writes to punjab and haryana govt to act against straw burning
उचित कदम उठाने की मांग



किसानों को मशीन उपलब्ध कराएं सरकारें


पंजाब एवं हरियाणा को लिखे पत्र में भूरेलाल ने इस बात का भी जिक्र किया है कि वहां की सरकारें पराली जलाने को कम करने के उपाय को लागू करें. पराली के खेतों में निस्तारण के किसानों को सस्ती दरों पर मशीनें उपलब्ध कराई जाए. ताकि किसान खेतों में ही पराली का निस्तारण कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.