नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराधी बेखौफ हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपराधी पुलिस पर भी हमला करने से पीछे नहीं हटते. ताजा मामला गार्डन गैलेरिया मॉल का है. जहां कुछ आरोपी मॉल के सिक्योरिटी गार्ड के साथ गाली गलौज और मारपीट कर रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद हेड कांस्टेबल ने उन्हे रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा, और उसकी वर्दी फाड़ दी.
हेड कांस्टेबल संदीप कुमार की शिकायत पर आरोपी हर्षित शर्मा के खिलाफ मारपीट समेत कुल पांच धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में पीड़ित का कहना है, "वह गार्डन गैलेरि मॉल की चौकी पर तैनात था. इसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक और युवती बिग बॉयज रेस्टोरेंट और बार के सामने मॉल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के साथ गाली गलौज और मारपीट कर रहे हैं. वहां पहुंचकर उन्हे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी युवक ने उस पर हमला कर दिया."
नोएडा में मुठभेड़: ग्रेटर नोएडा के थाना बिशरख इलाके में गुरुवार रात लुटेरे बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें गोली लगने के से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ा गया बदमाश महिलाओं से चेन लूटता था और सुनसान इलाके में खड़ी कार के शीशे तोड़कर उनमें से सामान की चोरी करता था. आरोपी पर पहले से लूट और चोरी का मुकदमे दर्ज है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना एटीएस गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया. वह हिन्डन पुल नोएडा की ओर से आ रहा था, लेकिन रूकने का इशारा करने पर वह हिन्डन पुस्ता की ओर भागने लगा. इस पर उसका पीछा किया गया, तो राइस गोल चक्कर से हिन्डन पुस्ता की ओर जाने वाले रास्ते पर मोटरसाइकिल सवार ने तेज गति होने के कारण फिसलकर गिर गया. वह पुलिस टीम पर अवैध हथियार से फायर करने लगा.