दास कैडर के कर्मचारियों ने साड्डा हक एथे रख, भीख नहीं अधिकार चाहिए, लंबित मांगे पूरी करो जैसे नारे लगाए. करीब डेढ़ सौ की तादाद में दिल्ली सचिवालय में कार्यरत दास कैडर के कर्मचारियों ने भोजन अवकाश के दौरान सचिवालय की गेट संख्या 6 के बाहर जमा होकर प्रदर्शन करने लगे. कर्मचारियों ने सरकार को 1 दिन का समय दिया है. और चेतावनी दी है कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो मंगलवार से वह अपना आंदोलन तेज करेंगे.
'सचिवालय में घुसने नहीं देंगे'
दास कैडर एसोसिएशन के उमेश बत्रा ने कहा कि उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी तो मंगलवार से किसी भी कर्मचारी को सचिवालय में वह घुसने नहीं देंगे. पिछले डेढ़ वर्षों से यह कर्मचारी अपनी पदोन्नति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते अक्टूबर माह में उन्होंने दिल्ली सचिवालय के भीतर मुख्य सचिव कार्यालय के बाहर मुख्य सचिव का घेराव भी किया था.
'पदोन्नति में नियम की अनदेखी'
बता दें कि नियमानुसार 10, 20, 30 वर्षों पर अलग-अलग कैडर के कर्मचारियों को पदोन्नति देने का प्रावधान है. कर्मचारियों के पदोन्नति देने में इस नियम की अनदेखी की जा रही है जिससे कर्मचारियों में रोष है.