ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट पर पेरिस के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी पैसेंजर्स सुरक्षित - पेरिस जा रही फ्लाइट बीच रास्ते से लौटी

आईजीआई एयरपोर्ट से पेरिस के लिए उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट की बुधवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट रास्ते से वापस लौट गई. फ्लाइट में 210 यात्री सवार थे. इमरजेंसी को लेकर दिल्ली के अस्पताल, फायर विभाग और सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था.

emergency landing
इमरजेंसी लैंडिंग
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 8:03 PM IST

नई दिल्ली : कड़ाके की सर्दी के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक इंटरनेशनल फ़्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, पेरिस के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट की आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट AI143 को अचानक रास्ते से वापस लौटना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी. इस फ्लाइट में 210 हवाई यात्री सवार थे.

बुधवार दोपहर 1.30 बजे फ्लाइट ने पेरिस के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी आने के कारण लगभग एक घंटे के अंदर इसे वापस लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि विमान में फ्लैप की दिक्कत आ गई थी. फ्लैप विमान का एक अहम हिस्सा होता है, इसके जरिए लैंडिंग एयरस्पीड को कंट्रोल किया जाता है. अगर इनमें तकनीकी खराबी आ जाए तो लैंडिंग एयरस्पीड ज्यादा हो जाती है. फ्लैप की वजह से क्या दिक्कत आई, ये अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है.

इमरजेंसी लेंडिंग की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट के पास अस्पताल, फायर विभाग और सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था. इमरजेंसी लैंडिंग के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के एक हिस्से को बंद कर दिया गया था. आईजीआई एयरपोर्ट जिला डीसीपी रवि कुमार सिंह ने इमरजेंसी लैंडिंग करवाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पेरिस जा रही फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग कराइ गई. हालांकि, जिला डीसीपी ने यह नहीं बताया कि जब जांच के बाद फ्लाइट ने उड़ान भरी थी, तो अचानक इतनी बड़ी खामी कैसे आ गई.

ये भी पढ़ें : स्पाइसजेट फ्लाइट की कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले हाल ही में स्पाइज जेट की फ्लाइट की कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग की गई थी. फ्लाइट सउदी अरब के जेद्दा से आ रही थी. इसमें करीब 197 यात्री सवार थे. इस संबंध में डीजीसीए ने कहा है कि जेद्दा से कोझिकोड जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने के कारण कोच्चि की ओर मोड़ दिया गया था. फ्लाइट कोच्चि में सभी यात्रियों के साथ सुरक्षित उतरी थी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने मेट्रो का कर्ज चुकाने से किया इनकार, दिल्ली हाईकोर्ट में जवाब दाखिल

नई दिल्ली : कड़ाके की सर्दी के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक इंटरनेशनल फ़्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, पेरिस के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट की आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट AI143 को अचानक रास्ते से वापस लौटना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी. इस फ्लाइट में 210 हवाई यात्री सवार थे.

बुधवार दोपहर 1.30 बजे फ्लाइट ने पेरिस के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी आने के कारण लगभग एक घंटे के अंदर इसे वापस लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि विमान में फ्लैप की दिक्कत आ गई थी. फ्लैप विमान का एक अहम हिस्सा होता है, इसके जरिए लैंडिंग एयरस्पीड को कंट्रोल किया जाता है. अगर इनमें तकनीकी खराबी आ जाए तो लैंडिंग एयरस्पीड ज्यादा हो जाती है. फ्लैप की वजह से क्या दिक्कत आई, ये अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है.

इमरजेंसी लेंडिंग की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट के पास अस्पताल, फायर विभाग और सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था. इमरजेंसी लैंडिंग के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के एक हिस्से को बंद कर दिया गया था. आईजीआई एयरपोर्ट जिला डीसीपी रवि कुमार सिंह ने इमरजेंसी लैंडिंग करवाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पेरिस जा रही फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग कराइ गई. हालांकि, जिला डीसीपी ने यह नहीं बताया कि जब जांच के बाद फ्लाइट ने उड़ान भरी थी, तो अचानक इतनी बड़ी खामी कैसे आ गई.

ये भी पढ़ें : स्पाइसजेट फ्लाइट की कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले हाल ही में स्पाइज जेट की फ्लाइट की कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग की गई थी. फ्लाइट सउदी अरब के जेद्दा से आ रही थी. इसमें करीब 197 यात्री सवार थे. इस संबंध में डीजीसीए ने कहा है कि जेद्दा से कोझिकोड जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने के कारण कोच्चि की ओर मोड़ दिया गया था. फ्लाइट कोच्चि में सभी यात्रियों के साथ सुरक्षित उतरी थी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने मेट्रो का कर्ज चुकाने से किया इनकार, दिल्ली हाईकोर्ट में जवाब दाखिल

Last Updated : Jan 4, 2023, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.