नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट (Delhi Municipal Corporation elections) तेज हो चुकी है. सभी पार्टियों ने अपना पूरा ध्यान वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने पर केंद्रित कर लिया है. एमसीडी के प्रमुख चुनाव से पहले बीजेपी की प्रदेश इकाई भी पूर्वांचल से आने वाले वोटरों को साधने में जुट गई है. गौरतलब है कि दिल्ली में तकरीबन 46 फीसदी मतदाता पूर्वांचल से आते हैं, जो जीत-हार में अहम भूमिका निभाते हैं.
दिल्ली में एमसीडी के प्रमुख चुनावों के मद्देनजर बीजेपी की प्रदेश इकाई ने अभी से कमर कस ली है. इसी कड़ी में बीजेपी द्वारा अब पूर्वांचल के मतदाताओं के हितों को साधने के लिए पूर्वांचल मोर्चा को विशेष और अहम जिम्मेदारी दी गई है. पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष कौशल मिश्रा इन दिनों अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी की हर एक विधानसभा में जाकर विशेष प्रवास कार्यक्रम चला रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत वह पूर्वांचल से आने वाले लोगों से संवाद करने के साथ ही उनको बीजेपी की प्रदेश इकाई के साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं. कौशल मिश्रा के द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार बीते लगभग 2 दिनों में इस अभियान के तहत 5600 से ज्यादा पूर्वांचल से आने वाले मतदाताओं को प्रदेश इकाई के कार्यकर्ता के रूप में जोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें: 16 अक्टूबर को BJP का रामलीला ग्राउंड में कार्यकर्ता सम्मेलन, दो दर्जन से अधिक नेताओं की दिल्ली वापसी
कौशल मिश्रा ने बताया कि पूर्वांचल प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से भाजपा की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही दिल्ली सरकार की पूर्वांचल विरोधी नीतियों को भी लोगों के बीच में जाकर उजागर किया जा रहा है. जिस तरह से दिल्ली सरकार द्वारा पूर्वांचल के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, उसको भी लोगों के सामने रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हर्ष मल्होत्रा बोले- एमसीडी चुनावों के लिए बीजेपी पूरी तरह तैयार, परिसीमन ड्राफ्ट का कर रहे अध्ययन
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बातचीत के दौरान बताया कि सिर्फ पूर्वांचल ही नहीं हिमाचल, उत्तरांचल और अन्य जगहों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी में अलग-अलग प्रकार के कई प्रकोष्ठ बनाए गए हैं. सभी प्रकोष्ठ समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं, जिनसे आज बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं. बीजेपी में महिलाओं के लिए अलग प्रकोष्ठ बनाया गया है. दिल्ली के कुल मतदाताओं में से 46% मतदाता पूर्वांचल से आते हैं. ऐसे में यह मतदाता हर बार चुनावों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हमारा फोकस हर वर्ग के लोगों पर है. चुनाव आने पर हम अपने 5 साल के कामकाज का हिसाब भी जनता के सामने रखते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप