नई दिल्ली: पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने जनकपुरी ईस्ट मेट्रो से तिलक नगर मेट्रो के बीच की सड़कों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सड़कों और फुटपाथ के रखरखाव, हार्टिकल्चर, ड्रेनेज और क्रॉसिंग को और ज़्यादा सुरक्षित और यूजर फ्रेंडली बनाने के तत्काल ज़रूरतों पर ज़ोर दिया. निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पाया कि सड़क पर फुटपाथ की स्थिति अच्छी नहीं है, फुटपाथ में एकरूपता नहीं है और मरम्मत की ज़रूरत है.
साथ ही फुटपाथ पर कई जगह अतिक्रमण भी है. पेड़ों के छंटाई की ज़रूरत है, ड्रेनेज सिस्टम बेहतर करने की ज़रूरत है तथा हार्टिकल्चर में भी एकरूपता की ज़रूरत है. पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पाया कि, पेड़ों की समय पर छंटाई न होने, तारों के निकलने और ग़लत तरीक़े से लगाए गए साइन बोर्ड और अतिक्रमण के कारण फुटपाथ पर पैदल यात्रियों का मार्ग असुरक्षित और अवरुद्ध हो रहा है.
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि, ये सड़क पश्चिमी दिल्ली की काफी महत्वपूर्ण सड़क है क्योंकि यहां से रोज़ाना लाखों वाहनों की आवाजाही होती है.उसके बाद भी यहां सड़कों और फुटपाथ की अच्छी हालत न होना ग़लत है. उन्होंने कहा कि, केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने की दिशा में कोई भी लापरवाही और समझौता बर्दाश्त नहीं करेगी. ऐसे में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को नए इनोवेटिव आइडियाज़ के साथ इस सड़क को शानदार बनाने पर काम करने और उन्हें पूरे रोड स्ट्रेच का व्यापक निरीक्षण करने और प्राथमिकता के साथ एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.