ETV Bharat / state

स्वास्थ्य से लेकर विदेश यात्राओं तक पर असर करेगा 10 जून का सूर्यग्रहण, देखें ये रिपोर्ट

साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को लगेगा. ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, साल के इस पहले ग्रहण का असर अलग-अलग राशि के जातकों पर पड़ेगा. ये सूर्य ग्रहण भारत में इसे सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में देखा जा सकता है.

effect-of-solar-eclipse-on-zodiac-signs
सूर्य ग्रहण
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 3:16 AM IST

नई दिल्ली: आगामी 10 जून को लगने वाला सूर्यग्रहण(Solar Eclipse) कई मायनों में खास है. ज्योतिष विज्ञान(astrology) के अनुसार, साल के इस पहले ग्रहण का असर अलग-अलग राशि के जातकों पर पड़ेगा. इसमें लोगों के स्वास्थ्य से लेकर धन और विदेशी यात्राओं तक पर इसका प्रभाव पड़ने की बात कही जा रही है.

साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण

जाने माने पंडित प्रकाश जोशी(Pandit Prakash Joshi) के मुताबिक उक्त तारीख को ग्रहण 1:42 PM से लेकर 6:41 PM तक रहेगा. भारत में इसे सिर्फ अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) में देखा जा सकता है. वहीं अन्य देशों में भी ये देखने को मिलेगा. इसमें अमेरिका(America) और कनाडा(Canada) जैसे देश शामिल हैं.

वृषभ राशि पर सबसे अधिक असर

इस ग्रहण का वृषभ राशि(eclipse taurus) पर सबसे अधिक असर रहेगा. पंडित प्रकाश जोशी के मुताबिक इस राशि वाले लोगों को अपने स्वास्थ्य पर खास ध्यान देना होगा. मास्क लगाकर रखें और बाहर की चीजें खाना टालें. इसके साथ ही लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें. नए काम के योग बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-10 जून को सूर्यग्रहण, किस राशि पर क्या पड़ेगा असर, जानें

बॉस से हो सकती है लड़ाई

इसी सूर्यग्रहण(Solar Eclipse) के चलते मेष राशि वाले लोगों का विदेश यात्रा का योग बन रहा है. पंडित जोशी के अनुसार अगले 40 दिन मेष राशि(Aries) के जातकों के रुके हुए काम बन जाएंगे. मिथुन राशि वाले लोगों के लिए भी सूर्यग्रहण अच्छे संकेत लेकर आ रहा हैं. यहां जातकों के रुके हुए काम बन जाएंगे और नए कामों की संभावनाएं प्रबल होंगी. धन-लाभ होगा. इस राशि के जातकों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी गई है. ऐसा नहीं करने पर उनकी अपने बॉस और उच्चाधिकारियों से खटपट हो सकती है.

परिवार में मांगलिक काम के योग

सूर्यग्रहण के असर के चलते अगले 40 दिनों में कर्क राशि वाले लोगों के घरों में मांगलिक काम के योग बन रहे हैं. इन जातकों के लिए क्रय विक्रय के योग भी बन रहे हैं. सिंह राशि वालों का भूमि और निर्माण से संबंधित काम अगले 40 दिनों में बन जाएगा. इनके घर में भी किसी मांगलिक काम के योग बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-जानिए कब लगेगा साल 2021 का पहला सूर्यग्रहण ?

कन्या राशि वालों को देना होगा ध्यान

कन्या राशि वाले लोगों को अगले 40 दिनों अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. साथ ही बाहर की चीजों को खाने से बचना होगा. इन जातकों को अपने मित्रों से धन लाभ हो सकता है. तुला राशि वाले लोगों के कार्य में उन्नति आएगी और ग्रहण के 10 दिनों बाद उनका रुका हुआ काम बनने लगेगा. वृश्चिक राशि वाले लोग ग्रहण के चलते चिड़चिड़े हो सकते हैं. वही 40 किलो व्यर्थ का खर्चा रह सकता है. जातकों के काम में भी रुकावट रह सकती है.

धनु राशि को मिलेगा लाभ

सूर्यग्रहण के चलते ही धनु राशि वाले लोगों की रुके हुए काम बन जाएंगे. अगले 40 दिन उन्हें रुक रुक कर धन लाभ होगा. मकर राशि वाले लोगों को उनकी मेहनत का बेहतर परिणाम प्राप्त होगा. इस राशि का चल रहा बुरा दौर अब धीरे धीरे पटरी पर लौट रहा है.

ये भी पढ़ें:-साल का पहला सूर्य ग्रहण कब लग रहा है? जानिए इसके बारे में सबकुछ

संतान प्राप्ति की उम्मीद कर रहे लोगों को इस समय खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. इस दौरान कुंभ राशि का भी क्रय विक्रय का योग बन रहा है जिसमें वाहनों पर उनका खर्चा हो सकता है. जातकों को उनका रुका हुआ धन मिल जाएगा. मीन राशि के लोगों के काम में अगले 40 दिन तेजी आएगी.

नई दिल्ली: आगामी 10 जून को लगने वाला सूर्यग्रहण(Solar Eclipse) कई मायनों में खास है. ज्योतिष विज्ञान(astrology) के अनुसार, साल के इस पहले ग्रहण का असर अलग-अलग राशि के जातकों पर पड़ेगा. इसमें लोगों के स्वास्थ्य से लेकर धन और विदेशी यात्राओं तक पर इसका प्रभाव पड़ने की बात कही जा रही है.

साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण

जाने माने पंडित प्रकाश जोशी(Pandit Prakash Joshi) के मुताबिक उक्त तारीख को ग्रहण 1:42 PM से लेकर 6:41 PM तक रहेगा. भारत में इसे सिर्फ अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) में देखा जा सकता है. वहीं अन्य देशों में भी ये देखने को मिलेगा. इसमें अमेरिका(America) और कनाडा(Canada) जैसे देश शामिल हैं.

वृषभ राशि पर सबसे अधिक असर

इस ग्रहण का वृषभ राशि(eclipse taurus) पर सबसे अधिक असर रहेगा. पंडित प्रकाश जोशी के मुताबिक इस राशि वाले लोगों को अपने स्वास्थ्य पर खास ध्यान देना होगा. मास्क लगाकर रखें और बाहर की चीजें खाना टालें. इसके साथ ही लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें. नए काम के योग बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-10 जून को सूर्यग्रहण, किस राशि पर क्या पड़ेगा असर, जानें

बॉस से हो सकती है लड़ाई

इसी सूर्यग्रहण(Solar Eclipse) के चलते मेष राशि वाले लोगों का विदेश यात्रा का योग बन रहा है. पंडित जोशी के अनुसार अगले 40 दिन मेष राशि(Aries) के जातकों के रुके हुए काम बन जाएंगे. मिथुन राशि वाले लोगों के लिए भी सूर्यग्रहण अच्छे संकेत लेकर आ रहा हैं. यहां जातकों के रुके हुए काम बन जाएंगे और नए कामों की संभावनाएं प्रबल होंगी. धन-लाभ होगा. इस राशि के जातकों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी गई है. ऐसा नहीं करने पर उनकी अपने बॉस और उच्चाधिकारियों से खटपट हो सकती है.

परिवार में मांगलिक काम के योग

सूर्यग्रहण के असर के चलते अगले 40 दिनों में कर्क राशि वाले लोगों के घरों में मांगलिक काम के योग बन रहे हैं. इन जातकों के लिए क्रय विक्रय के योग भी बन रहे हैं. सिंह राशि वालों का भूमि और निर्माण से संबंधित काम अगले 40 दिनों में बन जाएगा. इनके घर में भी किसी मांगलिक काम के योग बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-जानिए कब लगेगा साल 2021 का पहला सूर्यग्रहण ?

कन्या राशि वालों को देना होगा ध्यान

कन्या राशि वाले लोगों को अगले 40 दिनों अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. साथ ही बाहर की चीजों को खाने से बचना होगा. इन जातकों को अपने मित्रों से धन लाभ हो सकता है. तुला राशि वाले लोगों के कार्य में उन्नति आएगी और ग्रहण के 10 दिनों बाद उनका रुका हुआ काम बनने लगेगा. वृश्चिक राशि वाले लोग ग्रहण के चलते चिड़चिड़े हो सकते हैं. वही 40 किलो व्यर्थ का खर्चा रह सकता है. जातकों के काम में भी रुकावट रह सकती है.

धनु राशि को मिलेगा लाभ

सूर्यग्रहण के चलते ही धनु राशि वाले लोगों की रुके हुए काम बन जाएंगे. अगले 40 दिन उन्हें रुक रुक कर धन लाभ होगा. मकर राशि वाले लोगों को उनकी मेहनत का बेहतर परिणाम प्राप्त होगा. इस राशि का चल रहा बुरा दौर अब धीरे धीरे पटरी पर लौट रहा है.

ये भी पढ़ें:-साल का पहला सूर्य ग्रहण कब लग रहा है? जानिए इसके बारे में सबकुछ

संतान प्राप्ति की उम्मीद कर रहे लोगों को इस समय खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. इस दौरान कुंभ राशि का भी क्रय विक्रय का योग बन रहा है जिसमें वाहनों पर उनका खर्चा हो सकता है. जातकों को उनका रुका हुआ धन मिल जाएगा. मीन राशि के लोगों के काम में अगले 40 दिन तेजी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.