नई दिल्ली: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर केंद्र को उनकी विदेश यात्रा के लिए जरूरी मंजूरी पर फैसला लेने का निर्देश देने का अनुरोध किया है. मंत्री को अगले हफ्ते आधिकारिक यात्रा पर यूनाइटेड किंगडम (यूके) जाना है. शिक्षा मंत्री की याचिका जस्टिस चंद्र धारी सिंह और जस्टिस विकास महाजन की वेकेशन बेंच के सामने सुनवाई के लिए दायर की गई है.
शिक्षा मंत्री की याचिका पर आज फिर सुनवाई होने की संभावना है. इसमें कहा गया है कि आप नेता को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने एक सम्मेलन में बोलने लिए बुलाया है, जो 15 जून को होना है. याचिका में आतिशी ने कहा है कि दिल्ली सरकार के लिए यह यात्रा इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य और शहरी विकास के क्षेत्रों में हुई तरक्की को दिखाने का मौका मिलेगा.
ये भी पढे़ंः केजरीवाल अखिलेश यादव से आज करेंगे मुलाकात, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ मांगेंगे सपोर्ट
एडवोकेट भरत गुप्ता और अन्य के जरिए दायर याचिका में तर्क दिया गया है कि विदेश यात्रा के याचिकाकर्ता के अधिकार पर रोक लगाना उसकी व्यक्तिगत आजादी का उल्लंघन है. यह भी कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने यात्रा के लिए पिछले महीने प्रशासनिक मंजूरी दी थी. उपराज्यपाल की ओर से प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के बाद केंद्र सरकार इस मामले में केवल सवाल पूछ रही है और सफाई मांग रही है. इस तरह से वीजा के लिए आवेदन करने सहित पूरी प्रक्रिया में देरी हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः पहलवानों से बातचीत करने को मोदी सरकार तैयार, अनुराग ठाकुर बोले- मैंने भेजा बुलावा