ETV Bharat / state

Education Minister Atishi ने अधिकारियों को दिया निर्देश, सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर सौंपे रिपोर्ट - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सभी सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. उनका यह निर्देश, श्रीनिवासपुरी में स्कूल की दीवार गिरने के बाद आया है.

Education Minister Atishi
Education Minister Atishi
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में रविवार को बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि एक अच्छी चीज यह रही कि दिल्ली सरकार एक्शन मोड में दिखी. आम आदमी पार्टी के विधायक, मंत्री, मेयर सभी ग्राउंड पर दिखे जो जलभराव व अन्य समस्याओं को नियंत्रण में लाने की कोशिश करते नजर आए. उधर शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करते हुए निर्देश दिया कि वे सभी सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करें और पूरी रिपोर्ट नौ जुलाई की रात तक सौंपे.

शिक्षा मंत्री द्वारा जारी किया गया पत्र
शिक्षा मंत्री द्वारा जारी किया गया पत्र

उनके द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके आगे भी जारी रहने की संभावना है. बारिश से सरकारी स्कूल की भवनों की स्थिति प्रभावित हो सकती है इसलिए सभी क्षेत्रीय निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, प्रधानाचार्य एवं उप-प्रधानाचार्य आज ही अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी सरकारी स्कूलों का भौतिक निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि कल स्कूल खुलने पर ऐसी कोई कमी न रहे, जिससे छात्रों की सुरक्षा प्रभावित हो. यदि कोई कमी या गंभीर समस्या पाई जाती है तो किसी भी अनहोनी से बचने के लिए उसे चिह्नित किया जाए. इस संबंध में शिक्षा निदेशक को एक पूरी रिपोर्ट रात तक शिक्षा मंत्री को देनी होगी. बता दें कि शिक्षा मंत्री आतिशी की विधानसभा कालकाजी के एक नवनिर्मित स्कूल की दिवार ढह गई थी.

यह भी पढ़ें-Heavy Rainfall in Delhi: दिल्ली में 41 साल का टूटा रिकार्ड, भारी बारिश से राजधानी पानी-पानी

भाजपा ने कसा तंज: वहीं सरकारी स्कूल की एक दीवार गिरने पर भाजपा ने शिक्षा मंत्री पर निशाना साधा. भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल के भ्रष्टाचार के चलते दिल्ली सरकार के स्कूल की दीवार गिर गई. ये स्कूल शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में है. यह केजरीवाल का थर्ड-क्लास शिक्षा मॉडल है, जहां सिर्फ झूठा प्रचार किया जाता है लेकिन हकीकत कुछ और है. नवनिर्मित स्कूल की दीवार गिरना केजरीवाल की पोल खोलता है और ये निर्माण में भ्रष्टाचार का सूचक भी है. हालांकि इसका जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि यह दीवार 35 साल पुरानी है, जो बारिश का प्रभाव नहीं सह पाई.

यह भी पढ़ें-Delhi Rain Effect: शिक्षा मंत्री आतिशी के विधानसभा क्षेत्र के स्कूल की दीवार गिरी, चार महीने पहले ही हुआ था निर्माण

नई दिल्ली: राजधानी में रविवार को बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि एक अच्छी चीज यह रही कि दिल्ली सरकार एक्शन मोड में दिखी. आम आदमी पार्टी के विधायक, मंत्री, मेयर सभी ग्राउंड पर दिखे जो जलभराव व अन्य समस्याओं को नियंत्रण में लाने की कोशिश करते नजर आए. उधर शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करते हुए निर्देश दिया कि वे सभी सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करें और पूरी रिपोर्ट नौ जुलाई की रात तक सौंपे.

शिक्षा मंत्री द्वारा जारी किया गया पत्र
शिक्षा मंत्री द्वारा जारी किया गया पत्र

उनके द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके आगे भी जारी रहने की संभावना है. बारिश से सरकारी स्कूल की भवनों की स्थिति प्रभावित हो सकती है इसलिए सभी क्षेत्रीय निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, प्रधानाचार्य एवं उप-प्रधानाचार्य आज ही अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी सरकारी स्कूलों का भौतिक निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि कल स्कूल खुलने पर ऐसी कोई कमी न रहे, जिससे छात्रों की सुरक्षा प्रभावित हो. यदि कोई कमी या गंभीर समस्या पाई जाती है तो किसी भी अनहोनी से बचने के लिए उसे चिह्नित किया जाए. इस संबंध में शिक्षा निदेशक को एक पूरी रिपोर्ट रात तक शिक्षा मंत्री को देनी होगी. बता दें कि शिक्षा मंत्री आतिशी की विधानसभा कालकाजी के एक नवनिर्मित स्कूल की दिवार ढह गई थी.

यह भी पढ़ें-Heavy Rainfall in Delhi: दिल्ली में 41 साल का टूटा रिकार्ड, भारी बारिश से राजधानी पानी-पानी

भाजपा ने कसा तंज: वहीं सरकारी स्कूल की एक दीवार गिरने पर भाजपा ने शिक्षा मंत्री पर निशाना साधा. भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल के भ्रष्टाचार के चलते दिल्ली सरकार के स्कूल की दीवार गिर गई. ये स्कूल शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में है. यह केजरीवाल का थर्ड-क्लास शिक्षा मॉडल है, जहां सिर्फ झूठा प्रचार किया जाता है लेकिन हकीकत कुछ और है. नवनिर्मित स्कूल की दीवार गिरना केजरीवाल की पोल खोलता है और ये निर्माण में भ्रष्टाचार का सूचक भी है. हालांकि इसका जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि यह दीवार 35 साल पुरानी है, जो बारिश का प्रभाव नहीं सह पाई.

यह भी पढ़ें-Delhi Rain Effect: शिक्षा मंत्री आतिशी के विधानसभा क्षेत्र के स्कूल की दीवार गिरी, चार महीने पहले ही हुआ था निर्माण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.