ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के स्कूल टेंट वाले स्कूलों से शानदार बिल्डिंग वाले स्कूलों में बदल गए हैंः शिक्षा मंत्री

गुरुवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली सरकार के बन रहे स्कूल भवनों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अफसरों को तेज गति से काम करने का निर्देश दिया और स्टेटस रिपोर्ट मांगी.

dfd
dfd
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 6:19 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार बटला हाउस, जामिया नगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 60 क्लासरूम वाले शानदार स्कूल बिल्डिंग का निर्माण करवा रही है. गुरुवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षा विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही गवर्नमेंट को-एड सीनियर सेकंड्री स्कूल न.3 कालकाजी जी-ब्लाक में बन रहे नए एकेडमिक ब्लॉक के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया.

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों बिल्डिंग के बचे काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. ताकि आने वाले शैक्षणिक सत्र से यहां क्लासेज शुरू हो जाए. इस बाबत उन्होंने अधिकारियों से हर हफ्ते इन दोनों स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट सौंपने की बात की. ताकि समय के साथ निर्माण कार्य पूरा हो सके.

निरीक्षण के दौरान क्या बोलीं शिक्षा मंत्रीः शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये शिक्षा के माध्यम से देश को बदलने की अरविन्द केजरीवाल की प्रतिबद्धता ही है कि आज दिल्ली सरकार के स्कूल टेंट वाले स्कूलों से शानदार बिल्डिंग वाले स्कूलों में बदल गए हैं. हर तबके के बच्चे तक वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन पहुंचाने की दिशा में हम अपने स्कूलों में अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं. शिक्षा को लेकर अरविन्द केजरीवाल के विज़न का परिणाम है कि जमिया नगर की भीड़भाड़ वाली गलियों में भी बनकर शानदार स्कूल तैयार हुआ.

दिल्ली सरकार का स्कूल भवन.
दिल्ली सरकार का स्कूल भवन.

यह भी पढ़ेंः Delhi Food Fair: आहार मेले में देश-विदेश के व्यंजनों का स्वाद चख रहे लोग

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि कुछ साल पहले तक स्कूल के नाम पर यहां केवल खंडहर और टूटी फूटी दीवारें थी, लेकिन आज यहां इस नए स्कूल बिल्डिंग को देखकर बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विज़न का परिणाम है कि जामिया नगर की इतनी भीड़भाड़ वाली गलियों में भी इतना शानदार स्कूल बनकर तैयार हो रहा है.

उन्होंने कहा कि ये स्कूल आसपास के इलाके के हज़ारों बच्चों के लिए क्वालिटी एजुकेशन का हब बनेगा. बटला हाउस, जामिया नगर के इस स्कूल में निर्माण कार्य 95% पूरा हो चुका है. चार मंजिले इस स्कूल में आधुनिक सुविधाओं से लैस 60 क्लासरूम, साइंस लैब, लाइब्ररी मौजूद है.

कालकाजी में भी बन रहा नया स्कूलः शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को गवर्नमेंट को-एड सीनियर सेकंड्री स्कूल न.3 कालकाजी जी-ब्लाक में बन रहे नए बिल्डिंग ब्लॉक का भी निरीक्षण किया. चार मंजिला इस बिल्डिंग ब्लॉक में आधुनिक सुविधाओं से लैस 28 क्लासरूम, मल्टी-पर्पस रूम, लैब शामिल है. इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार बटला हाउस, जामिया नगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 60 क्लासरूम वाले शानदार स्कूल बिल्डिंग का निर्माण करवा रही है. गुरुवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षा विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही गवर्नमेंट को-एड सीनियर सेकंड्री स्कूल न.3 कालकाजी जी-ब्लाक में बन रहे नए एकेडमिक ब्लॉक के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया.

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों बिल्डिंग के बचे काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. ताकि आने वाले शैक्षणिक सत्र से यहां क्लासेज शुरू हो जाए. इस बाबत उन्होंने अधिकारियों से हर हफ्ते इन दोनों स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट सौंपने की बात की. ताकि समय के साथ निर्माण कार्य पूरा हो सके.

निरीक्षण के दौरान क्या बोलीं शिक्षा मंत्रीः शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये शिक्षा के माध्यम से देश को बदलने की अरविन्द केजरीवाल की प्रतिबद्धता ही है कि आज दिल्ली सरकार के स्कूल टेंट वाले स्कूलों से शानदार बिल्डिंग वाले स्कूलों में बदल गए हैं. हर तबके के बच्चे तक वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन पहुंचाने की दिशा में हम अपने स्कूलों में अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं. शिक्षा को लेकर अरविन्द केजरीवाल के विज़न का परिणाम है कि जमिया नगर की भीड़भाड़ वाली गलियों में भी बनकर शानदार स्कूल तैयार हुआ.

दिल्ली सरकार का स्कूल भवन.
दिल्ली सरकार का स्कूल भवन.

यह भी पढ़ेंः Delhi Food Fair: आहार मेले में देश-विदेश के व्यंजनों का स्वाद चख रहे लोग

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि कुछ साल पहले तक स्कूल के नाम पर यहां केवल खंडहर और टूटी फूटी दीवारें थी, लेकिन आज यहां इस नए स्कूल बिल्डिंग को देखकर बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विज़न का परिणाम है कि जामिया नगर की इतनी भीड़भाड़ वाली गलियों में भी इतना शानदार स्कूल बनकर तैयार हो रहा है.

उन्होंने कहा कि ये स्कूल आसपास के इलाके के हज़ारों बच्चों के लिए क्वालिटी एजुकेशन का हब बनेगा. बटला हाउस, जामिया नगर के इस स्कूल में निर्माण कार्य 95% पूरा हो चुका है. चार मंजिले इस स्कूल में आधुनिक सुविधाओं से लैस 60 क्लासरूम, साइंस लैब, लाइब्ररी मौजूद है.

कालकाजी में भी बन रहा नया स्कूलः शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को गवर्नमेंट को-एड सीनियर सेकंड्री स्कूल न.3 कालकाजी जी-ब्लाक में बन रहे नए बिल्डिंग ब्लॉक का भी निरीक्षण किया. चार मंजिला इस बिल्डिंग ब्लॉक में आधुनिक सुविधाओं से लैस 28 क्लासरूम, मल्टी-पर्पस रूम, लैब शामिल है. इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.