नई दिल्ली: सरकारी स्कूल में परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए शिक्षा निदेशालय ने शीतकालीन अवकाश के दौरान 9वीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों की अतिरिक्त कक्षाएं लगाने का निर्देश जारी किया है. साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षक प्रत्येक छात्र की उनके विषय में कमजोरी पहचानते हुए उन पर ध्यान दें. जिससे इन 15 दिनों के अंदर उनकी विषय पर अच्छी पकड़ बन सके. बता दें कि सभी सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी 2020 तक होंगी.
सर्दियों की छुट्टियों के दौरान अतिरिक्त क्लास
आगामी परीक्षाओं को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों को सर्दियों की छुट्टियों के दौरान अतिरिक्त क्लास देने के निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा निदेशालय का कहना है कि अतिरिक्त कक्षाओं से वह छात्र लाभान्वित होंगे जो रेगुलर स्कूल में अपनी कमजोरियां शिक्षक से नहीं पूछ पाते या समय से बंधे होने के कारण शिक्षक प्रत्येक छात्र को अलग से समय नहीं दे पाते.
अतिरिक्त क्लास में छात्र दूर कर सकेंगे अपनी कमजोरी
वहीं शिक्षा निदेशालय ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी विषयों के शिक्षक अपने विषय में छात्र की कमजोरी और कठिनाई को पहचाने और प्रत्येक छात्र को अलग से समय देकर कोशिश करें कि उनकी समस्याओं का निदान इन अतिरिक्त क्लास के दौरान किया जा सके.
2 जनवरी से होगी क्लास
बता दें कि यह अतिरिक्त कक्षाएं 2 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी. साथ ही इस दौरान 1 घंटे के पीरियड लगाए जाएंगे. वहीं सभी एचओएस को निर्देशित किया गया है कि जिन विषयों में छात्रों को सबसे ज्यादा कठिनाई होती है उन्हीं विषयों को ध्यान में रखकर अतिरिक्त क्लास की समय सारणी तैयार की जाए.