नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय ने सभी निजी स्कूलों से दूसरी क्लास से आगे की ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में अभी भी रिक्त पड़ी सीटों का ब्यौरा मांगा है. जिससे सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए उपलब्ध सीटों के सही आंकड़े पता लगाए जा सकें.
अभी तक नहीं भरी पूरी सीटें
बता दें कि सत्र 2019-20 में ईडब्ल्यूएस कोटे में दाखिले की प्रक्रिया दो से तीन बार दोहराई गई. उसके बाद भी पूरी सीटें नहीं भर पायीं. वहीं नया सत्र शुरू होने वाला है. इसलिए शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा निदेशक से सभी निजी स्कूलों से दूसरी क्लास के आगे ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में रिक्त पड़ी सीटों के आंकड़े लेने के निर्देश दिए हैं.
समय से दाखिला शुरू करने के लिए मांगा ब्योरा
वहीं सभी निजी स्कूलों को निर्देश जारी किया गया है कि दूसरी क्लास से लेकर अन्य सभी क्लासों में दाखिले के लिए जितनी भी सीटें खाली हैं. उनका सही ब्यौरा मुहैया कराएं. जिससे सत्र 2020-21 के लिए ईडब्ल्यूएस कोटे में दाखिले की प्रक्रिया समय से ऑनलाइन शुरू की जा सके.
बता दें कि 29 नवंबर से निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी.