नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत के खिलाफ ईडी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई टाल दी है. हाईकोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 5 दिसंबर को करेगा.
ईडी ने वाड्रा की हिरासत में पूछताछ की मांग की है. पिछले 5 नवंबर को भी हाईकोर्ट ने सुनवाई टाल दिया था.
वाड्रा पर जांच में सहयोग ना करने का आरोप
पिछले 26 सितंबर को सुनवाई के दौरान ईडी ने हाईकोर्ट से कहा था कि वाड्रा की हिरासत में लेकर पूछताछ की जरुरत है क्योंकि मनी ट्रेल सीधे-सीधे वाड्रा से जुड़ा हुआ है. ईडी ने जस्टिस चंद्रशेखर की कोर्ट से कहा था कि वाड्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
ईडी की इस दलील का वाड्रा ने विरोध करते हुए कहा था कि ईडी ने जब भी समन जारी किया है वे जांच में शामिल हुए हैं. ईडी ने जो भी सवाल पूछा है उसका जवाब दिया गया है. वाड्रा के वकील ने कहा था कि आरोप स्वीकार नहीं करने का ये मतलब नहीं होता है कि आरोपी असहयोग कर रहा है.
पिछले 24 सितंबर को वाड्रा ईडी की याचिका पर अपना जवाबी हलफनामा दायर कर ईडी की याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की कोई आशंका नहीं है क्योंकि ईडी ने उनसे सभी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं.