ETV Bharat / state

Delhi Excise Policy घोटाले में ईडी ने पहली बार राजनीतिक परिवार पर की कार्रवाई - दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को वाईएसआरसी सांसद मगुनता श्रीनिवासुलू रेड्डी के बेटे मगुनता राघव को गिरफ्तार किया है. राघव की गिरफ्तारी के बाद ईडी की यह किसी राजनीतिक परिवार पर पहली सख्त कार्रवाई है. ईडी ने अब तक कुल 9 गिरफ्तारियां कर ली हैं.

delhi news
दिल्ली शराब घोटाला मामले
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 2:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले में ईडी की सक्रियता बढ़ गई है. उसने इस हफ्ते तीन गिरफ्तारियां की हैं. इसी कड़ी में शनिवार को वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मगुनता श्रीनिवासुलू रेड्डी के बेटे राघव मगुनता को गिरफ्तार किया है. राघव की गिरफ्तारी के बाद ईडी की यह किसी राजनीतिक परिवार पर पहली सख्त और सीधी कार्रवाई है. इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय व घर पर छापेमारी की थी, लेकिन अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसके अलावा गिरफ्तार किए गए लोगों में ज्यादातर कारोबारी शामिल हैं या फिर राजनीतिक दलों के पीआर कार्यालय और विज्ञापन कार्यालय संभालने वाले लोग.

ईडी ने अब तक कुल 9 गिरफ्तारियां कर ली हैं, जिनमें से किसी भी व्यक्ति को अभी तक जमानत नहीं मिली. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में सीबीआई ने तीन गिरफ्तारी की हैं, जिनमें से दो आरोपियों को जमानत मिल गई. हालांकि, दो आरोपी अभी भी ईडी के मामले में हिरासत में है. राघव की गिरफ्तारी के बाद दक्षिण भारतीय राजनीति में हलचल तेज हो गई हैं, क्योंकि राघव कद्दावर वाईएसआर नेता मगुनता श्रीनिवासुलू रेड्डी (वर्तमान में लोकसभा सांसद) के बेटे हैं. ईडी ने अपनी चार्जशीट में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता का नाम भी शामिल किया है. ऐसे में उन पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इस मामले में पीआर कंपनी चलाने वाले विजय नायर, शराब कारोबारी समीर महेंद्रु, चार्टर्ड अकाउंटेंट बुची बाबू, कारोबारी गौतम मल्होत्रा, अभिषेक बोइनपल्ली, विनय बाबू, शरथ रेड्डी और अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें : LG's Legal Bet: दिल्ली के LG ने DISCOMS से आम आदमी पार्टी के दो नेताओं को बाहर किया

राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल 13000 पन्नों की चार्जशीट में ईडी ने यह स्पष्ट तौर पर बताया है कि 100 करोड़ रुपये किस तरह से दिए गए. ईडी ने अपने आरोपपत्र में श्रीनिवासुलू रेड्डी और राघव दोनों को आरोपी बनाया है. इस जांच एजेंसी की तरफ से बताया गया कि रेड्डी और उनके समूह ने अभिषेक बोइनपल्ली की सहायता से 100 करोड़ रुपए आम आदमी पार्टी से जुड़े विजय नायर को दिए थे. ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के दौरान दिए गए पैसे का आरोपियों ने गोवा इलेक्शन में इस्तेमाल किया. ईडी के आरोप पत्र में यह स्पष्ट है कि गोवा इलेक्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के लिए काम कर रहे वॉलिंटियर्स को 7000000 रुपए नगद भुगतान किया गया. इस दौरान विजय नायर ने कुछ कंपनियों को बोगस इन-वाइस बनाने के लिए भी कहा था.

ये भी पढ़े: Passing Out Parade Of IPS Batch : आईपीएस बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए अमित शाह

नई दिल्ली: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले में ईडी की सक्रियता बढ़ गई है. उसने इस हफ्ते तीन गिरफ्तारियां की हैं. इसी कड़ी में शनिवार को वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मगुनता श्रीनिवासुलू रेड्डी के बेटे राघव मगुनता को गिरफ्तार किया है. राघव की गिरफ्तारी के बाद ईडी की यह किसी राजनीतिक परिवार पर पहली सख्त और सीधी कार्रवाई है. इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय व घर पर छापेमारी की थी, लेकिन अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसके अलावा गिरफ्तार किए गए लोगों में ज्यादातर कारोबारी शामिल हैं या फिर राजनीतिक दलों के पीआर कार्यालय और विज्ञापन कार्यालय संभालने वाले लोग.

ईडी ने अब तक कुल 9 गिरफ्तारियां कर ली हैं, जिनमें से किसी भी व्यक्ति को अभी तक जमानत नहीं मिली. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में सीबीआई ने तीन गिरफ्तारी की हैं, जिनमें से दो आरोपियों को जमानत मिल गई. हालांकि, दो आरोपी अभी भी ईडी के मामले में हिरासत में है. राघव की गिरफ्तारी के बाद दक्षिण भारतीय राजनीति में हलचल तेज हो गई हैं, क्योंकि राघव कद्दावर वाईएसआर नेता मगुनता श्रीनिवासुलू रेड्डी (वर्तमान में लोकसभा सांसद) के बेटे हैं. ईडी ने अपनी चार्जशीट में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता का नाम भी शामिल किया है. ऐसे में उन पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इस मामले में पीआर कंपनी चलाने वाले विजय नायर, शराब कारोबारी समीर महेंद्रु, चार्टर्ड अकाउंटेंट बुची बाबू, कारोबारी गौतम मल्होत्रा, अभिषेक बोइनपल्ली, विनय बाबू, शरथ रेड्डी और अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें : LG's Legal Bet: दिल्ली के LG ने DISCOMS से आम आदमी पार्टी के दो नेताओं को बाहर किया

राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल 13000 पन्नों की चार्जशीट में ईडी ने यह स्पष्ट तौर पर बताया है कि 100 करोड़ रुपये किस तरह से दिए गए. ईडी ने अपने आरोपपत्र में श्रीनिवासुलू रेड्डी और राघव दोनों को आरोपी बनाया है. इस जांच एजेंसी की तरफ से बताया गया कि रेड्डी और उनके समूह ने अभिषेक बोइनपल्ली की सहायता से 100 करोड़ रुपए आम आदमी पार्टी से जुड़े विजय नायर को दिए थे. ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के दौरान दिए गए पैसे का आरोपियों ने गोवा इलेक्शन में इस्तेमाल किया. ईडी के आरोप पत्र में यह स्पष्ट है कि गोवा इलेक्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के लिए काम कर रहे वॉलिंटियर्स को 7000000 रुपए नगद भुगतान किया गया. इस दौरान विजय नायर ने कुछ कंपनियों को बोगस इन-वाइस बनाने के लिए भी कहा था.

ये भी पढ़े: Passing Out Parade Of IPS Batch : आईपीएस बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए अमित शाह

Last Updated : Feb 11, 2023, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.