नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में सप्ताह भर के अंदर एक बार फिर से तेज भूकंप के झटके (earthquake tremors felt across delhi ncr) महसूस किए गए हैं. शनिवार शाम को करीब 8 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. जैसे ही लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए वह घरों और ऑफिस से बाहर निकलने लगे. करीब 30 से 40 सेकंड तक यह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.4 मापी गई है. भूकंप के ये झटका सात बजकर 57 मिनट पर आए थे. भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया गया है.
विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली में हाई रिस्क सिस्मिक जोन है इसलिए यहां आसपास के ईलाकों में आए भूकंप से प्रभाव पड़ता है. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप जिनकी तीव्रता 4.0 से कम होती है उनसे नुकसान की संभावना बेहद कम होती है. चूंकि आज जो भूकंप आया है उसका भी केंद्र नेपाल ही है, इसलिए दिल्ली पर कम असर पड़ा है. यह हल्की एडजेस्टमेंट का नतीजा है जो खतरनाक नहीं होते. दिल्ली के आसपास ऐसी कोई फॉल्ट प्लेट नहीं है, जिसपर प्रेशर इस समय काफी ज्यादा हो. इसी वजह से इसे सिस्मिक जोन 4 में रखा गया है.
-
An earthquake of magnitude 5.4 occurred in Nepal, at around 7:57pm, today. The depth of the earthquake was 10 km below the ground: National Center for Seismology pic.twitter.com/jPWufGevKX
— ANI (@ANI) November 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">An earthquake of magnitude 5.4 occurred in Nepal, at around 7:57pm, today. The depth of the earthquake was 10 km below the ground: National Center for Seismology pic.twitter.com/jPWufGevKX
— ANI (@ANI) November 12, 2022An earthquake of magnitude 5.4 occurred in Nepal, at around 7:57pm, today. The depth of the earthquake was 10 km below the ground: National Center for Seismology pic.twitter.com/jPWufGevKX
— ANI (@ANI) November 12, 2022
कम खतरे वाला क्षेत्र
जेएनयू, एम्स, छतरपुर और नारायणा जैसे एरिया कम खतरे वाले इलाके हैं यहां भूकंप का ज्यादा खतरा नहीं बताया जाता है. इसके अलावा लुटियंस दिल्ली, मंत्रालय संसद और वीआईपी इलाके भी हाई रिस्क जोन में आते हैं लेकिन यमुना के अंतर्गत आने वाले इलाकों जैसे खतरनाक नहीं हैं.
दिल्ली तीन सबसे एक्टिव सिस्मिक फॉल्ट लाइंस पर स्थित है इसमें सोहना फॉल्ट लाइन, मथुरा फॉल्ट लाइन और दिल्ली-मुरादाबाद फॉल्ट लाइन. इसके अलावा गुरुग्राम भी सात सबसे एक्टिव सिस्मिक फॉल्ट लाइन पर स्थित है जो दिल्ली के अलावा एनसीआर को भी सबसे खतरनाक एरिया बनाता है. अगर इनमें से कोई भी लाइन एक्टिव होता है तो इससे 7.5 की तीव्रता वाला भूकंप आने की आशंका है. बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 8 नवंबर से पहले को भूकंप आया था.
ये भी पढ़ें : बेटी की कॉलेज फीस का बंदोबस्त करने के दिल्ली हाईकोर्ट ने दी 10 दिन की अंतरिम जमानत
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट
दिल्ली में आए दो बार भूकंप के झटकों ने जहां दिल्ली के लोगों को हिला दिया है.वहीं दूसरी तरफ लोगों ने घर में भूकंप के दौरान जो महसूस किया, उसे वीडियो के रूप में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.एक यूजर ने लिखा की दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके, सब ठीक है ना.इस पर एक यूजर ने कॉमेंट किया कि मुझे तो पता ही नहीं चला , ट्विटर के अलावा अन्य सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए गए.
इससे पहले नौ नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में रात करीब 1 बजकर 57 मिनट पर 6.3 तीव्रता का भूकंप (earthquake in Delhi NCR) आया था. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था.
ये भी पढ़ें : दिल्ली महिला आयोग की टीम ने नाईजीरियन लड़की को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया