नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली की बसों में पायलट तौर पर शुरू की गई ई-टिकटिंग ऐप 'चार्टर' का दूसरा ट्रायल पूरा कर लिया गया है. ऐप के जरिए 14 दिन की अवधि में कुल 51644 टिकट खरीदे गए. जिसमें 79.4 फ़ीसदी महिला यात्रियों द्वारा खरीदे गए थे. जानकारी के मुताबिक, नवंबर तक इस ऐप को सभी रूटों पर चल रही बसों में इस्तेमाल किया जा सकेगा.
परिवहन विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि 7 से 21 सितंबर तक ऐप का दूसरा ट्रायल चला है. इसमें दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टीमॉडल ट्रांसिट सिस्टम यानी डिम्ट्स के कुल चार डिपो, दिलशाद गार्डन, कैर डिपो, कुशक नाला और सुनहरी पुल्ला के 60 से अधिक रूटों को कवर किया गया.
इसी के साथ दिल्ली परिवहन निगम के हसनपुर डिपो और गाजीपुर डिपो के रूट भी इसमें शामिल थे. बताया गया कि ट्रायल के दौरान ऐप के माध्यम से औसतन 6 फ़ीसदी टिकट खरीदी गई, जबकि एसी बसों में ऐप के माध्यम से 7 फीसदी टिकट खरीदे गए.
यात्रियों का मिल रहा अच्छा रिस्पांस
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि शुरुआत में इसे यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सभी गड़बड़ियों को ठीक कर लिया गया है जो कि ट्रायल के दौरान देखने में आई थी. अब टिकट खरीदने के लिए गैर-स्मार्टफोन यात्रियों के लिए भी एक प्रणाली विकसित करने के साथ पास वाले यात्रियों को शामिल करने की प्रक्रिया भी इसमें है. उन्होंने कहा कि नवंबर के पहले हफ्ते तक इस ऐप के अंतर्गत सभी क्लस्टर और डीटीसी बसों को कवर करने की उम्मीद की जा रही है.
पूरा हो चुका है ट्रायल
बता दें कि चार्टर ऐप को आईआईटी दिल्ली की मदद से विकसित किया गया है. इस ऐप की मदद से यात्री बस में चढ़ने के बाद मोबाइल ऐप के माध्यम से ही टिकट ले सकते हैं. इसमें 'बाय फेयर' और 'बाय डेस्टिनेशन' विकल्पों के जरिए अपनी सहूलियत के मुताबिक ही टिकट लेने के प्रावधान हैं. मौजूदा वक्त में यह ट्रायल पर चल रही थी और यह ट्रायल अब पूरा हो चुका है.