ETV Bharat / state

डीयू: विवेकानंद कॉलेज में एडहॉक शिक्षकों की री ज्वाइनिंग को लेकर डूटा ने बुलाई हड़ताल - दिल्ली विश्वविद्यालय

डीयू से संबद्ध विवेकानंद कॉलेज के 12 एडहॉक शिक्षकों की री-जॉइनिंग के मामले को लेकर DUTA ने गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल बुलाई है.

Delhi University
दिल्ली विश्वविद्यालय
author img

By

Published : May 26, 2021, 10:05 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से संबद्ध विवेकानंद कॉलेज के 12 एडहॉक शिक्षकों की री-ज्वाइनिंग (Re joining of adhoc teachers) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीं, इसी कड़ी में दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) ने गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल बुलाई है. इसको लेकर डूटा अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव रे ने कहा कि महामारी के दौरान किसी की भी आजीविका छीन लेना अमानवीय है. ऐसे में वह लगातार विवेकानंद कॉलेज (विवेकानंद कॉलेज) प्रशासन से एडहॉक शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. बता दें कि डूटा के इस कदम का आम आदमी पार्टी समर्थित शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (Delhi Teachers Association) ने भी समर्थन दिया है.

एडहॉक शिक्षकों की री जॉइनिंग
डूटा ने बुलाया एक दिवसीय हड़तालबता दें कि विवेकानंद कॉलेज प्रशासन द्वारा 12 एडहॉक शिक्षकों का अनुबंध समाप्त किए जाने पर डीयू शिक्षक संघ (DUTA) ने आपत्ति जताई थी. वहीं, इस संबंध में डूटा अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव रे ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से इन एडहॉक शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति (Re joining of adhoc teachers) को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है. उनका कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन (Delhi University) की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद भी कॉलेज प्रशासन इनकी नियुक्ति नहीं कर रहा है. इसको लेकर शिक्षकों ने एक दिवसीय हड़ताल बुलाई है. उन्होंने कहा कि हड़ताल के दौरान कोई भी ऑनलाइन क्लास नहीं जाएगी. साथ ही कहा कि यदि कॉलेज प्रशासन, फिर भी उनकी मांगों को नहीं मानता है, तो वह पूरी तरह से हड़ताल करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इसके अलावा प्रोफेसर राजीव रे ने तत्काल शिक्षकों की री-ज्वाइनिंग और विवेकानंद कॉलेज की प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की मांग की है.ये भी पढ़ें-DU: 7 जून से फाइनल ईयर की परीक्षा पर छात्र तैयार नहीं, रद्द करने की मांग

डीटीए ने हड़ताल को दिया समर्थन

वहीं, डूटा के इस कदम पर आम आदमी पार्टी समर्थित शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर एसोसिएशन ने भी इस एक दिवसीय हड़ताल को अपना समर्थन दिया है. इसको लेकर डीटीए के प्रभारी डॉ. हंसराज सुमन ने कहा की डीटीए ने पहले भी इन 12 एडहॉक शिक्षकों को दोबारा ज्वाइनिंग दिए जाने की मांग को लेकर कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन/ सदस्य व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में याचिका दायर कर शिकायत की है, जिस पर आयोग द्वारा एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया था. उन्होंने कहा कि विवेकानंद कॉलेज प्रशासन ने इस संबद्ध में सफाई दी है. कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि ईडब्ल्यूएस रोस्टर में कई बदलाव किए गए हैं, जिससे वर्क लोड कम हो गया है.

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से संबद्ध विवेकानंद कॉलेज के 12 एडहॉक शिक्षकों की री-ज्वाइनिंग (Re joining of adhoc teachers) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीं, इसी कड़ी में दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) ने गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल बुलाई है. इसको लेकर डूटा अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव रे ने कहा कि महामारी के दौरान किसी की भी आजीविका छीन लेना अमानवीय है. ऐसे में वह लगातार विवेकानंद कॉलेज (विवेकानंद कॉलेज) प्रशासन से एडहॉक शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. बता दें कि डूटा के इस कदम का आम आदमी पार्टी समर्थित शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (Delhi Teachers Association) ने भी समर्थन दिया है.

एडहॉक शिक्षकों की री जॉइनिंग
डूटा ने बुलाया एक दिवसीय हड़तालबता दें कि विवेकानंद कॉलेज प्रशासन द्वारा 12 एडहॉक शिक्षकों का अनुबंध समाप्त किए जाने पर डीयू शिक्षक संघ (DUTA) ने आपत्ति जताई थी. वहीं, इस संबंध में डूटा अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव रे ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से इन एडहॉक शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति (Re joining of adhoc teachers) को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है. उनका कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन (Delhi University) की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद भी कॉलेज प्रशासन इनकी नियुक्ति नहीं कर रहा है. इसको लेकर शिक्षकों ने एक दिवसीय हड़ताल बुलाई है. उन्होंने कहा कि हड़ताल के दौरान कोई भी ऑनलाइन क्लास नहीं जाएगी. साथ ही कहा कि यदि कॉलेज प्रशासन, फिर भी उनकी मांगों को नहीं मानता है, तो वह पूरी तरह से हड़ताल करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इसके अलावा प्रोफेसर राजीव रे ने तत्काल शिक्षकों की री-ज्वाइनिंग और विवेकानंद कॉलेज की प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की मांग की है.ये भी पढ़ें-DU: 7 जून से फाइनल ईयर की परीक्षा पर छात्र तैयार नहीं, रद्द करने की मांग

डीटीए ने हड़ताल को दिया समर्थन

वहीं, डूटा के इस कदम पर आम आदमी पार्टी समर्थित शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर एसोसिएशन ने भी इस एक दिवसीय हड़ताल को अपना समर्थन दिया है. इसको लेकर डीटीए के प्रभारी डॉ. हंसराज सुमन ने कहा की डीटीए ने पहले भी इन 12 एडहॉक शिक्षकों को दोबारा ज्वाइनिंग दिए जाने की मांग को लेकर कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन/ सदस्य व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में याचिका दायर कर शिकायत की है, जिस पर आयोग द्वारा एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया था. उन्होंने कहा कि विवेकानंद कॉलेज प्रशासन ने इस संबद्ध में सफाई दी है. कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि ईडब्ल्यूएस रोस्टर में कई बदलाव किए गए हैं, जिससे वर्क लोड कम हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.