नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से संबद्ध विवेकानंद कॉलेज के 12 एडहॉक शिक्षकों की री-ज्वाइनिंग (Re joining of adhoc teachers) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीं, इसी कड़ी में दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) ने गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल बुलाई है. इसको लेकर डूटा अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव रे ने कहा कि महामारी के दौरान किसी की भी आजीविका छीन लेना अमानवीय है. ऐसे में वह लगातार विवेकानंद कॉलेज (विवेकानंद कॉलेज) प्रशासन से एडहॉक शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. बता दें कि डूटा के इस कदम का आम आदमी पार्टी समर्थित शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (Delhi Teachers Association) ने भी समर्थन दिया है.
डीटीए ने हड़ताल को दिया समर्थन
वहीं, डूटा के इस कदम पर आम आदमी पार्टी समर्थित शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर एसोसिएशन ने भी इस एक दिवसीय हड़ताल को अपना समर्थन दिया है. इसको लेकर डीटीए के प्रभारी डॉ. हंसराज सुमन ने कहा की डीटीए ने पहले भी इन 12 एडहॉक शिक्षकों को दोबारा ज्वाइनिंग दिए जाने की मांग को लेकर कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन/ सदस्य व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में याचिका दायर कर शिकायत की है, जिस पर आयोग द्वारा एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया था. उन्होंने कहा कि विवेकानंद कॉलेज प्रशासन ने इस संबद्ध में सफाई दी है. कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि ईडब्ल्यूएस रोस्टर में कई बदलाव किए गए हैं, जिससे वर्क लोड कम हो गया है.