नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार के आदेश पर राजधानी के सभी स्विमिंग पूल को अगले आदेश तक तैराकी के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. दिल्ली में डीडीए, एमसीडी, एनडीएमसी के अलावा निजी स्विमिंग पूल हैं. जिसमें लोग तैराकी करते हैं.
स्विमिंग पूल से संक्रमण का खतरा
दिल्ली सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस भीड़भाड़ वाली जगहों पर तेजी से फैलता है. सरकारी दिशानिर्देश के चलते हैं सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए कोशिशें की जा रही है. यदि कोई संक्रमित व्यक्ति स्विमिंग पूल में जाता है तो वह पानी को प्रभावित कर सकता है इसे दूसरे लोग भी संक्रमित हो सकते हैं.
यहां है बड़े स्विमिंग पूल
दिल्ली में सन 1982 में हुए एशियाड गेम के दौरान सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कंपलेक्स में सबसे बड़ा स्विमिंग पूल बनाया गया था. उसके बाद यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स और वर्ष 2010 में संपन्न हुए राष्ट्रमंडल खेल के दौरान कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में बनाए गए स्पोर्ट्स कंपलेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल हैं. इसके अलावा तालकटोरा स्टेडियम समेत दिल्ली के एक दर्जन से अधिक सरकारी स्कूलों में स्विमिंग पूल बनाए गए हैं. जहां तैराकी की प्रतियोगिता हो सकती हैं. इसके अलावा निजी स्कूल, निजी रेजिडेंशियल कंपलेक्स में भी स्विमिंग पूल हैं. इन सबको अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.