नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया जारी है. डीयू से संबद्ध कॉलेजों की 71 हजार सीटों पर छात्र अपनी पसंद के कॉलेज में दाखिला ले रहे हैं. दाखिला लेने वालों के बीच कड़ी स्पर्धा देखने को मिल रही है. डीयू के अनुसार, अब तक पहली लिस्ट के आधार पर 9919 छात्रों ने फीस जमा कर दाखिला पक्का कर लिया है. वहीं, कुछ अभी भी दाखिला प्रोसेस को समझ नहीं पा रहे हैं. ऐसे में वे दिल्ली यूनिवर्सिटी का रुख कर रहे है. अगर आप भी दाखिले के संबंध में मदद चाहते हैं तो यूनिवर्सिटी में लगाए गए हेल्प डेस्क से मदद ले सकते है.
डीयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से कॉमन सीट आवंटन प्रणाली ( सीएसएएस) यूजी- 2023 के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए हेल्प डेस्क लगाकर प्रवेश संबंधी समस्याओं को दूर करने का यथासंभव प्रयास किया जा रहा है.
आर्ट्स फैकेलिटी के पास हेल्प डेस्क
दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक में प्रवेश के लिए कॉमन सीट आवंटन प्रणाली के तहत पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची के लिए दाखिला प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है, ऐसे में छात्रों को प्रवेश संबंधी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता, छात्रों के लिए नामांकन से संबंधित समस्याओं और उलझन को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों तथा उत्तरी परिसर के कला संकाय में हेल्प-डेस्क लगाकर उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. एबीवीपी ने प्रवेश प्रक्रिया संबंधी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. इस पूरी हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन प्रक्रिया में परिषद के डेढ़ सौ से अधिक कार्यकर्ता छात्रों की मदद कर रहे हैं.
क्या कहते है एबीवीपी के मंत्री
एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि, "एबीवीपी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की हेल्प-लाइन और हेल्प-डेस्क के माध्यम से सहायता कर रही है. इस वर्ष भी छात्रों को प्रवेश संबंधी कई प्रकार की समस्याएं आ रही हैं जिसके निराकरण के लिए हम पहले से ही योजना बना चुके हैं. हमने महाविद्यालयों के लिए हेल्पलाइन नंबर्स जारी करने के साथ ही विश्वविद्यालय व महाविद्यालय परिसरों में हेल्पडेस्क लगाए हैं, जहां पर आकर छात्र एडमिशन संबंधी हर प्रकार की जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: DU Undergraduate Admission: पहली लिस्ट से पहले जारी हुई 'सिम्युलेटेड' लिस्ट, क्या करें क्या न करें